Sambhal protest: आज संभल हिंसा का नौंवा दिन है. यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का डेलिगेशन आज संभल जाने की तैयारी में है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 20 लोग शामिल रहेंगे. हालांकि उन्हें रोकने के लिए यूपी पुलिस भी पूरी तरह तैयार है. हालांकि, 10 दिसंबर तक संभल में राजनीतिक व्यक्तियों के आने पर पाबंदी है. संभल में धारा-164 लगी है. लखनऊ पुलिस ने नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संभल में कांग्रेस के कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ. पुलिस और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई. कांग्रेस कार्यकर्ता संभल जाने के लिए अड़े हुए हैं. अजय राय को गेट पर ही पुलिस ने रोक दिया. कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात है.


हालांकि, अजय राय समेत पार्टी के कार्यकर्ता नेता रविवार रात से ही पार्टी कार्यालय में डटे हुए हैं. अजय राय ने कल रात ही इस बात का जिक्र किया कि संभल जाने पर रोक 1 दिसंबर तक थी, इसलिए हमने 2 दिसंबर की तारीख तय की है. हम गांधीवादी लोग हैं, अगर पुलिस ने हमें रोकने का प्रयास किया तो उन्हीं के आदर्शों पर चलकर संभल के लिए निकलेंगे.


स्पीकर से मिलने जा रहा सांसदों का डेलीगेशन


विपक्षी सांसदो का डेलीगेशन स्पीकर से मिलने जा रहा है. संविधान पर चर्चा की माँग को लेकर मुलाकात होगी. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल जो लखनऊ से सम्भल जाना था. इसके जाने के समय में परिवर्तन किया गया है. अब १२ बजे के करीब संभल के लिए रवाना होंगे. लोकसभा में दिया है नोटिस समाजवादी पार्टी के सांसदों ने संभल मामले पर चर्चा के लिए लोकसभा में दिया है नोटिस


कांग्रेस मुख्यालय पर हाउस अरेस्ट


कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को सोमवार को संभल भेजने का ऐलान किया है. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को लखनऊ लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय पर हाउस अरेस्ट किया गया है. इसी तरह अन्य नेताओं को भी संभल जाने से रोका जा रहा है. गौरतलब है कि पुलिस और जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक किसी बाहरी व्यक्ति के जिले प्रवेश पर रोक लगाई है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को भी संभल जाने से रोका गया था.


जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा, 4 की मौत


बता दें कि संभल की एक जिला अदालत के आदेश के बाद शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया गया था. 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों के नाम नईस गाजी, बिलाल अंसारी, अयान अब्बासी और कैफ अल्वी था. संभल हिंसा के बाद से ही जमकर राजनीति हो रही है.


संभल जाने पर अड़े कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय


संभल जाने पर अड़े कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस संभल जाकर पीड़ितों की मदद करना चाहती है. उन्होंने ने कहा कि संभल में सब सामान्य है, तो फिर हमें जाने से क्यों रोका जा रहा है? अजय राय ने कहा कि पीड़ितों को मदद की आज जरूरत है, बाद में संभल जाकर क्या करेंगें?


सपा ने किया मुआवजा देने का ऐलान


इससे पहले शनिवार को सपा के प्रतिनिधिमंडल को भी संभल जाने से रोका गया था. इसके बाद सपा ने वहां मृतक परिवारों को आर्थिक मुआवजा के तौर पर 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने शनिवार को कहा था कि हिंसा में मारे गए मृतकों के परिवारों को पार्टी पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. वहीं सपा के कुछ नेता संभल जा रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने के बाद नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोला था.


संभल जाने पर अड़े सपा नेता, सांसद जियाउर रहमान बर्क समेत 3 सांसदों को पुलिस ने नेशनल हाईवे 9 पर रोका


संभल कभी थी संभलापुर, ऊंचे टीले पर था भव्य मंदिर... 1966 के गजेटियर में चौंकाने वाले खुलासे


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी पढ़ें : सुलगता संभल धधकते सवाल, हजारों की भीड़ कैसे पहुंची, कहां से आए नकाबपोश पत्थरबाज...