माता प्रसाद पांडेय की अगुवाई में संभल जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद
Sambhal News: माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल संभल हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा. बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे पीड़ित परिवारों से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा.
Lucknow News: संभल हिंसा पीड़ित परिवारों से आज माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा. समाजवादी पार्टी ने संभल हिंसा में मृतकों के पीड़ित परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. माता प्रसाद पांडे फ्लाइट से लखनऊ से दिल्ली रवाना हुए. यहां से वह सड़क मार्ग से संभल जाएंगे.
प्रतिनिधि मंडल में कौन-कौन?
संभल प्रतिनिधि मंडल में सांसद मुजफ्फनगर हरेंद्र मलिक, मुरादबाद सांसद रुचि वीरा, कैराना सांसद इकरा हसन, संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क, आंवला सांसद नीरज मौर्य मौजूद रहेंगे. इसके अलावा विधायक इकबाल महमूद, पिंकी यादव और कमाल अख्तर भी सपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे पीड़ित परिवारों से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा.
क्या बोले यूपी विधानसभा विपक्ष नेता माता प्रसाद पांडेय?
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा,"हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संभल में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. हम आज उन चेकों को सौंपने संभल जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - गणेशपुर में मिली संभल की सबसे विशाल बावड़ी, मकान के नीचे मिली दीवार पर चलेगा बुलडोजर
यह भी पढ़ें - संभल हिंसा का बाटला हाउस कनेक्शन! यूपी पुलिस ने दबोचा एक और दरिंदा
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर