`हवस के पुजारी` वाले बाबा बागेश्वर के बयान पर बवाल, सपा ने दी धीरेंद्र शास्त्री को सीधी चेतावनी
Moradabad News: पूर्व सांसद ने कहा कि धार्मिक लोगों को सियासत मे नहीं पड़ना चाहिए. धार्मिक लोगों का काम है कैसे सबको जोड़कर चलें और किस तरह पूजा या इबादत की जाए.
आकाश शर्मा/मुरादाबाद: बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री ने हाल में हवस के मौलवी वाला बयान दिया था. अब इस पर समाजवादी पार्टी नेता एस टी हसन ने पलटवार किया है. हसन ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को मौलवी और पुजारी का फर्क नहीं मालूम. मौलवी वह जो इस्लाम के फंडामेन्टल की टीचिंग करते हैं. पुजारी वो होते हैं जो पूजा करते हैं कराते हैं. बहुत से मुहावरो में आपको बहुत सी चीज पसंद आ जाए तो उसको कह देते हैं तुम इसके पुजारी हो. ये बहुत पुराना मुहावरा चला आ रहा है हवस के पुजारी. सपा नेता कहा कि बहुत ख़राब करेक्टर के व्यक्ति को हवस का पुजारी कहा जाता है. पूर्व सांसद ने कहा कि धार्मिक लोगों को सियासत मे नहीं पड़ना चाहिए. धार्मिक लोगों का काम है कैसे सबको जोड़कर चलें और किस तरह पूजा या इबादत की जाए. उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा को हिंदू मुसलमानों की सियासत में नहीं पड़ना चाहिए.
इसके बाद सपा नेता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मैंने किसी मजहब के लिये नहीं बोला कि हवस का पुजारी क्यों बोला जाता ,हवस का मौलवी क्यों नहीं. आपत्ति उठाये जाने पर उन्होंने कहा कि वह नालायक है उनको कोई ज्ञान नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी पुजारी गलत नहीं होते ,फिर सभी को क्यों टारगेट किया जाता.
'हिंदू लड़कियों को अपनी बहन मानो'
एसटी हसन ने मुस्लिम नौजवानों से गरबा आयोजन में न जाने की अपील की . उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवा हिंदू लड़कियों को अपनी बहन मानें और उनको उसी तरह ट्रीट करें. आपको बता दें कि नवरात्र में गरबा को लेकर वीएचपी के आधार कार्ड और आइडेंटिटी जान कर एंट्री देने के बयान पर सपा सांसद एस टी हसन ने यह प्रतिक्रिया दी.
मीट की दुकान बंद करना सही नहीं
यूपी सरकार के नवरात्र पर मीट की दुकानों को बंद रखने के आदेशों पर एस टी हसन ने कहा कि हिंदू भाइयों को नवरात्र की मुबारकबाद. अगर मीट परदे के पीछे से बिकने लगे तो कोई परेशानी की बात तो नहीं है. सिर्फ एक समुदाय के लिए दूसरे का कारोबार और रोजीरोटी बंद कर दी जाए तो ये मुनासिब बात नहीं. ये आदेश अच्छा आदेश नहीं है बल्कि इससे लोगों को तकलीफ होगी.
इजराइल और हमास के युद्ध पर क्या बोले
वहीं इजराइल और हमास के युद्ध को लेकर एस टी हसन ने कहा कि मिडिल ईस्ट की जंग मे इंसानियत का क़त्ल हो रहा है. इजराइल ने मासूम बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओ को नहीं छोड़ा है. गाजा को खंडर बना दिया है. इंसानियत का क़त्ल चाहे इजराइल करे या ईरान हम उसकी निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि इजराइल टेररिस्ट स्टेट हो गई है. हमारी पार्लियामेंट से मैसेज जाना चाहिए था कि इंसानियत के लिए ये बंद होना चाहिए, जो गलत है वो गलत है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ से मुरादाबाद तक हिज्बुल्ला चीफ की मौत पर मातम, नसरुल्लाह जिंदाबाद के लगे नारे