कौन हैं संभल के भगवान हरिहर? विष्णु और शंकर में विवाद के बाद लिया था अवतार
Who is Lord Harihar: संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में चार लोगों की मौत हो गई. हिंदू पक्ष का दावा है कि जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर तोड़ कर बनवाया गया है.
Who is Lord Harihar: संभल में जामा मस्जिद सर्वे को लेकर भारी बवाल हो गया. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है. पिछले तीन चार दिनों से संभल हिंसा को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है. हिंदू पक्ष का दावा है कि संभल में जामा मस्जिद हरिहर मंदिर को तोड़कर बनाई गई है. तो आइये जानते हैं कौन हैं भगवान हरिहर?.
कौन हैं भगवान हरिहर?
पौराणिक कथाओं के मुताबिक, हरिहर भगवान विष्णु और भगवान शिव का एकीकरण है. दरअसल, हिंदू धर्म में हरि का अर्थ भगवान विष्णु से होता है और हर का अर्थ है शिव. यानी हरिहर भगवान विष्णु और भगवान शिव का ही स्वरूप है. इस स्वरूप में एक ही शरीर में भगवान शिव और विष्णु आधे-आधे रूप में दिखाई देते हैं. हरिहर रूप शिव और विष्णु का एकीकरण होने के बाद भी अलग-अलग गुणों के लिए पूजे जाते हैं.
भगवान शिव का क्यों लेना पड़ा अवातर
पौराणिक कथाओं के मुताबिक, भगवान भोले नाथ और भगवान विष्णु ने हरिहर का अवतार लिया. पौराणिक कथाओं के मुताबिक, शैव और वैष्णव के बीच विवाद हो गया था. शैव और वैष्णव विवाद को सुलझाने के लिए भगवान हरिहर ने अवतार लिया. इस अवतार में आधे शरीर में भगवान शिव और आधे में विष्णुजी थे. इसके बाद भक्तों ने भी यह स्वीकार किया कि हरि और हर को लेकर विवाद नहीं करना चाहिए, क्योंकि दोनों ही महाशक्ति है.
भगवान हरिहर को लेकर पौराणिक कथाएं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भगवान हरिहर के नाम से कर्नाटक में एक प्राचीन शहर ‘हरिहर’ है. यहां गुहासुर नाम का राक्षस रहता था. उसका विशाल साम्राज्य था. कठोर तपस्या करके उसने ब्रह्मा से वरदान प्राप्त किया कि उसे विष्णु या शिव द्वारा नहीं मारा जाए. वरदान मिलने के बाद वह लगभग अजेय हो गया, जिसके बाद उसकी सारी क्रूरता बढ़ती गई. उसको समाप्त करने के लिए ब्रह्मा के अनुरोध पर शिव और विष्णु ने मिलकर हरिहर रूप धारण किया.
यह भी पढ़ें : 'हौज के पानी को लेकर भड़की आग...' संभल जामा मस्जिद सदर ने लगाया गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें : Video: संभल हिंसा पर पुलिस ने जारी किए ड्रोन वीडियो, हिंसा से पहले ही छतों पर रखे मिले पत्थर
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.