केदारघाटी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 10 से ज्यादा मकान जमींदोज, 40 परिवारों ने छोड़ा घर
पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश हर साल की तरह कहर बसरा रही है, रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में बारिश ने जबरदस्त कहर ढाया है. जिससे आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है .
रूद्रप्रयाग : पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश हर साल की तरह कहर बसरा रही है, रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में बारिश ने जबरदस्त कहर ढाया है. जिससे आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है . गांव में जमीन धंसने से 10 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए हैं, जबकि 40 से अधिक परिवारों ने अपने घर खाली करके स्कूलों और पंचायत भवनों में शरण ले ली है.
केदारघाटी में बादल फटने की घटनाओं और भारी बारिश की वजह से अब जमीन धंसनी शुरू हो गई है. घाटी के उसाडा गांव में बारिश के बाद 10 से ज्यादा आवासीय भवन जमींदोज हो गए हैं, जबकि कई घरों में दरारें पड़ गई हैं. आपदा पीड़ित ग्रामीण खतरे के साये में जीने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड: वेतन कटौती पर विधायकों ने नहीं मानी अपील, त्रिवेंद्र सरकार ले आई अध्यादेश
ग्राम प्रधान उसाडा कुंवर सिंह ने बताया कि गांव में जमीन धंसने से भारी तबाही मची है, जिस कारण लोगों ने गांव छोड़ दिया है. वही दूसरी ओर केदारघाटी के गुप्तकाशी में केदारनाथ हाईवे का 70 मीटर हिस्सा बारिश और भूस्खलन की भेंट चढ़ गया है. लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण यहां पर हाईवे का निर्माण भी नहीं हो पा रहा है. किसी तरह से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है.
watch live tv: