नई दिल्ली: IAS या IPS बनने के लिए सिर्फ रिटेन एग्जाम (Written Exam) ही नहीं पास करना पड़ता, बल्कि इंटरव्यू के लिए भी दिमाग शार्प रखना पड़ता है. इस दौरान इंटरव्यूअर कभी-कभी ऐसे अटपटे सवाल पूछ लेते हैं, जिसका जवाब सोचने में हमारी खटिया खड़ी हो जाती है. अधिकारी सिचुएशन के हिसाब से मुश्किल से मुश्किल सवाल पूछते हैं, जिसे पार करने वाले कम ही हों. सामाजिक समस्याओं पर आपकी सोच, कोई उलझाने वाली पहेली या कोई सीधे से सवाल का घुमावदार पहलू... ऐसे होते हैं UPSC के सवाल. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बेमिसाल सवाल. जरा सा सोचिएगा, फिर देखिएगा जवाब. देखें क्या आप हल कर पाते हैं ये प्रश्न.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: झलकारी बाई को देख चौंक गई थीं झांसी की रानी, जानें क्या थी यह दिलचस्प कहानी


सवाल 1. मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे जन्म कैसे लेते हैं?
जवाब. मोर अंडे नहीं देता, मोरनी अंडे देती है.


सवाल 2. किस देश में लोग कुत्ते का दूध पीते हैं?
जवाब. इंटरनेट के अनुसार मोनो देश के लोग कुत्ते का दूध पीते हैं.


ये भी पढ़ें: दमकती स्किन चाहिए तो खाइए मटर, दिल भी रहेगा जवां, जानिए और भी फायदे


सवाल 3. दो जुड़वा बच्चे आलोक और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में होता है. कैसे?
जवाब. मई एक जगह का नाम है.


सवाल 4. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब. प्यास


सवाल 5. दो घरों में आग लगी है. एक घर अमीर है और एक गरीब. पुलिस किस घर की आग पहले बुझाएगी?
जवाब. पुलिस आग नहीं बुझाती


ये भी पढ़ें: देसी घी खाने के फायदे तो जानते होंगे आप, क्या जानते हैं इसे लगाने के फायदे?


सवाल 6. वह कौन है जिसे डूबते हुए कोई नहीं बचा सकता?
जवाब. सूरज


सवाल 7. कम उम्र में सफेद बाल किस वजह से आते हैं?
जवाब. विटामिन बी-12 की कमी से


सवाल 8. पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब. राजकीय जन रक्षक.


ये भी पढ़ें: बासी रोटियां खाने के फायदे जानेंगे तो कभी नहीं करेंगे मना, ये बीमारियां रहेंगी दूर


सवाल 9. वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट देने के बाद भी वह कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब. कॉकरोच


सवाल 10. वह क्या चीज है जिसे कोर्ट, कचहरी या थाने में हर जगह लोग खाने को कहते हैं?
जवाब. कसम


WATCH LIVE TV