मुख्तार अंसारी केस: पूछताछ के बाद डॉ. अलका राय ने किया खुलासा, VOTER ID को लेकर कही ये बात
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रविवार को बाराबंकी पुलिस डॉ. अलका राय से एंबुलेंस प्रकरण में पूछताछ करने के लिए पहुंची. बाराबंकी पुलिस डॉ अलका राय से करीब 2 घंटे तक लगातार बंद कमरे में पूछताछ की.
विजय मिश्रा\ मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रविवार को बाराबंकी पुलिस डॉ. अलका राय से एंबुलेंस प्रकरण में पूछताछ करने के लिए पहुंची. बाराबंकी पुलिस उनसे करीब 2 घंटे तक लगातार बंद कमरे में पूछताछ की. बाराबंकी से आई 5 सदस्य टीम में 2 महिला पुलिस कांस्टेबल भी पूछताछ के दौरान मौके पर मौजूद रहीं.
क्या बोली बाराबंकी की पुलिस?
मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में बाराबंकी की स्पेशल पुलिस की टीम रविवार को मऊ पहुंची. मऊ पहुंचने के बाद टीम बलिया मोढ स्थित श्याम संजीवनी अस्पताल पहुंची. उनके साथ स्थानीय थाने की पुलिस भी मौजूद रही. इस मामले में डॉ.अलका से पुलिस ने करीब दो घंटे तक पूछताछ किया. इसके बाद जब बाराबंकी पुलिस के इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह बाहर निकले तो उनसे मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो पहले उन्होंने मना कर दिया. लेकिन मीडियाकर्मियों के लगातार सवालों के बाद सिर्फ इतना ही बोल पाए कि अभी मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद जो बातें सामने आएंगी उनको बताया जाएगा. पूछताछ के बाद बाराबंकी पुलिस वापस बाराबंकी के लिए रवाना हो गई.
मंदिर की गौशाला से मिला नागा साधु का सिर कुचला शव, जमीन विवाद के चलते हुई हत्या
डॉ. अलका ने किया खुलासा
जांच के बाद डॉ.अलका ने पत्रकारों को बताया कि यह मेरे विरोधियों की साजिश है. मुझे फंसाया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि बाराबंकी की पुलिस ने मेरे से बहुत सारे सवाल की. जिसमें प्रमुख सवाल वोटर आईडी कार्ड को लेकर था. क्योंकि वोटर आई कार्ड पर मेरे फोटो लगे हुए थे. लेकिन उस पर मेरा दस्तखत नहीं था. इसी तरीके के और कई सवाल थे. जिसको बाराबंकी पुलिस ने रिकॉर्डिंग किया है.
2 साल 3 महीने के बाद यूपी के 'पिंजरे' में वापस आएगा डॉन मुख्तार अंसारी
वोटर आईडी साथ ले गई पुलिस
डॉ.अलका राय ने कहा कि मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और मुझे न्याय मिलेगा. बाराबंकी की पुलिस ने मेरा वोटर आईडी कार्ड भी ले गई है. बतां दे कि पंजाब में जिस एंबुलेंस से मुख्तार अंसारी कोर्ट में पेश हुआ था. उसका रजिस्ट्रेशन डॉ. अलका राय के बलिया मोढ स्थित अस्पताल श्याम संजीवनी के नाम से आरटीओ बाराबंकी में पंजीकृत है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब पंजाब के मोहाली स्थित कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी द्वारा उस एंबुलेंस को उपयोग में लाया गया.
WATCH LIVE TV