सैफई (इटावा) : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का आज जन्मदिन (22 नवंबर) है। इसके मद्देनजर मुलायम ने 21 नवंबर को अपने गांव सैफई में शाही अंदाज में अपना 76वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर एक बार फिर 'अमर प्रेम' दिखा। केक काटने के लिए मुलायम सिंह यादव अपने पुराने साथी अमर सिंह के साथ स्टेज पर पहुंचे। अमर सिंह ने ही सपा महासचिव रामगोपाल यादव और बाकी लोगों को स्टेज पर बुलाया। जन्मदिन केक काटने से पहले मुलायम ने कहा, 'समाजवाद का मतलब भूखा नंगा, नहीं बल्कि संपन्नता है।'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

21 नवंबर की रात करीब 9.00 बजे ढाई करोड़ की लागत से बने स्टेज पर मुलायम ने 76 किलो का केक काटा और अमर सिंह ने उन्हें केक का पहला टुकड़ा खिलाया। मुलायम के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, सलमान खान, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी नहीं पहुंचे। इस सबको निमंत्रण भेजा गया था। यूपी के कैबिनेट मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खान केक कटने के काफी देर बाद आए, जबकि मुलायम के समधी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पूरे कार्यक्रम से नदारद रहे। 


लालू की गैरहाजिरी पर अफवाहें जोरों पर हैं कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारेाह में मुलायम सिंह यादव के नहीं जाने के कारण लालू जन्मदिन कार्यक्रम में नहीं आए, लेकिन सांसद एवं मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल सहित सपा नेताओं ने इस मुद्दे को कमतर करने का प्रयास किया। मुलायम के पोते और लालू के दामाद तेज प्रताप यादव ने बताया, 'शपथ ग्रहण समारोह के बाद पूरा परिवार काफी थका हुआ है। इसलिए वह (लालू) बर्थडे पर नहीं आ सके। इसका कोई और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।' 


दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने आज रात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के 76वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गायक हरिहरण ने भी बाद में रहमान का साथ दिया।