UP Nagar Nikay Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश सरकार ने नगरीय निकाय नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने के बाद बनने वाली त्रिस्तरीय समिति की जिम्मेदारी तय कर दी है. समिति नगर निगम नगर पालिका कर्मचारियों के वेतन के साथ ही हर जरूरी प्रशासनिक कामकाज काम करेगी. हालांकि समिति कोई नीतिगत फैसला नहीं कर पाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने 4 जनवरी को जारी आदेश को संशोधित करते हुए नया शासनादेश जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका उत्तर प्रदेश सरकार बनाम वैभव पांडेय व अन्य में पारित आदेश के अनुपालन में निर्णय लिया गया है. नगरीय निकायों में प्रशासनिक और वित्तीय अधिकारों के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा. यह समिति केवल दैनिक प्रशासनिक कामों और पूर्व से चल रहे विकास कार्यों का देखरेख और क्रियान्वयन करेगी. कोई भी नया काम नहीं किया जाएगा.


दरअसल, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर निगम के मेयर यानी महापौर और नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद/पार्षद के कार्यकाल खत्म होने के बाद ये चिंता लोगों में आई है कि क्या उनके वार्ड में हो रहे विकास कार्य ठप पड़ जाएंगे. अगर उनके वार्ड में धनराशि आवंटित हो गई है तो नाली, खड़ंजा, सीवर लाइन, पाइप लाइन आदि का कार्य पूरा नए नगर निकाय चुनाव तक पूरा होगा या नहीं. नगरपालिका ठेकेदारों में भी यह डर व्याप्त हो गया है कि विकास कार्यों के मिलने वाली राशि कहीं लंबे समय के लिए अटक तो नहीं जाएगी.


सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद ओबीसी आरक्षण में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया के अनुपालन के लिए पांच सदस्यीय आय़ोग गठित कर दिया है. आयोग ने मंडलवार बैठकें भी शुरू कर दी हैं. इसकी पहली बैठक गाजियाबाद में पिछले हफ्ते हुई है. जिलाधिकारियों से यह पूछा गया है कि 1997 के बाद से अब तक निकाय चुनाव में कितने अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार जीते हैं. कितने प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है. उनके जिले में ओबीसी जातियों की संख्या कितनी है. 


प्रदेश में लखनऊ नगर निगम, कानपुर नगर निगम, वाराणसी नगर निगम, गोरखपुर नगर निगम, गाजियाबाद नगर निगम समेत कुल 17 नगर निगम हैं. साथ ही 200 नगरपालिका और 545 नगर पंचायतें हैं. 


यह भी पढ़ें


UP Nagar Nikay Chunav : यूपी नगर निकाय चुनाव अप्रैल में होने के आसार, बोर्ड परीक्षा के बाद मिलेगी गुड न्यूज


UP MLC Election BJP List: बीजेपी ने विधानपरिषद की सीटों के प्रत्याशियों का किया ऐलान


 


UP Nagar Nikay Chunav 2022: नगर निगम, नगरपालिका का कार्यकाल खत्म, तो क्या वार्डों में खत्म हो जाएंगे विकास कार्य , जानें कैसे चलेगा काम