Agra Nikay Chunav Result 2023: आगरा में बीजेपी ने विरोधियों को चारों खाने किया चित, नगरपालिका में सपा हावी रही
Agra Mayor Chunav Result 2023: आगरा नगर निगम में पिछले 34 साल से भाजपा का कब्जा चला आ रहा है. ऐसे में भाजपा के लिए यहां अपना किला बचाने की चुनौती पूरी की. वहीं, सपा, बसपा और कांग्रेस ने नगरपालिका में जोर आजमाइश की.
Agra Mayor Chunav Result 2023: आगरा नगर निगम, महापौर पद पर बीजेपी की हेमलता दिवाकर ने एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने 108468 वोट से बसपा प्रत्याशी को हराया.
नगर निगम मेयर-हेमलता दिवाकर-भाजपा।
किसको कितने वोट
भाजपा 267925 वोट
समाजवादी पार्टी 47703 वोट
बीएसपी 159457 वोट
कांग्रेस 18246 वोट
आप 7504 वोट
आगरा के नतीजे
एत्मादपुर नगर पालिका-सुरेश चंद्र-सपा।
शमसाबाद नगर पालिका- ओम करन-निर्दलीय।
बाह नगर पालिका-दिवाकर सिंह-निर्दलीय
फतेहाबाद नगर पालिका-बबिता शल्या-भाजपा।
अछनेरा नगर पालिका-ओमवती-राष्ट्रीय लोकदल।
स्वामीबाग़ नगर पंचायत-सतीश-निर्दलीय
दयालबाग नगर पंचायत-गुर प्यारी मेहरा-निर्दलीय।
पिनाहट नगर पंचायत-रामरती-भाजपा।
खेरागढ़ नगर पंचायत-सुधीर गर्ग-भाजपा।
जगनेर नगर पंचायत-कुलदीप गर्ग-निर्दलीय।
आगरा चुनाव हलचल-----------------
आगरा में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में यहां मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. यहां पहले चरण में 4 मई को मतदान डाले गए थे. आज यानी 13 मई को परिणाम घोषित होंगे. आगरा नगर निगम में पिछले 34 साल से भाजपा का कब्जा चला आ रहा है. ऐसे में भाजपा के लिए यहां अपना किला बचाने की चुनौती है. वहीं, सपा, बसपा और कांग्रेस भी जीत के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं.
भाजपा का किला भेदना मुश्किल था
भाजपा ने आगरा नगर निगम से मेयर पद के लिए हेमलता दिवाकर कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया था. 2017 में सामान्य पुरुष सीट होने पर इसी सीट पर नवीन जैन चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी. इस बार एससी महिला सीट होने पर यहां से पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया. इस बार आगरा निगर निगम में मेयर, पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदों के 1214 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, यहां से 25 प्रत्याशी बिना लड़े ही चुनाव जीत गए हैं. यानी 25 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.
पिछले चुनाव के मुकाबले कम पड़े मतदान
आगरा नगर निकाय चुनाव के लिए जिले में कुल 383 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 117 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील थे. 11 नगर निकायों के लिए 16.49 लाख मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. इस बार यहां मतदान 3 फीसदी कम रहा. कुल 37.07 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, पिछले चुनाव की बात करे तो 40.06 फीसदी मतदान हुआ था.
किस समाज से कितने वोटर
आगरा नगर निगम सीमा में 16. 67 लाख वोटर हैं. दलितों की संख्या करीब 40 से 45 फीसद है. इनमें सबसे अधिक जाटव अनुमानित 4 से 4.50 लाख हैं. वहीं, 80 हजार से 1 लाख वाल्मीकि समाज, 70 से 80 हजार खटीक समाज. इसके अलावा अन्य जातियों के वोटर शामिल हैं. वैश्य 2 से 2.50 लाख, ब्राह्मण समाज के 1 लाख के करीब वोटर हैं. इसके साथ ही मुस्लिम समाज का एक से 1.50 लाख वोट हैं.
भाजपा को टक्कर देने के लिए बसपा ने दमदार प्रत्याशी उतारा
पिछले निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नवीन जैन 2.17 लाख वोट लेकर विजयी हुई थे. उन्होंने बीएसपी के दिबंगर सिंह धाकरे को हराया था. सामान्य सीट होने के चलते धाकरे को 1.43 लाख वोट मिले थे. इसके अलावा मुस्लिम प्रत्याशी चौधरी बशीर ने 35,243 वोट हासिल किए थे. इस बार भाजपा प्रत्याशी को टक्कर देने के लिए बसपा ने लता वाल्मिकी को चुनाव मैदान में उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने लता कुमारी और सपा ने जूही प्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा था.
नगर पालिका अध्यक्ष पद कहां किस वर्ग के लिए आरक्षित थी
नगर पालिका आरक्षित वर्ग
अछनेरा नगर पालिका अनुसूचित जाति महिला
एत्मादपुर नगर पालिका पिछड़ा वर्ग
टूण्डला, फिरोजाबाद नगर पालिका सीट अनारक्षित
मैनपुरी नगर पालिका महिला
शमशाबाद नगर पालिका पिछड़ा वर्ग
सिरसागंज, फिरोजाबाद अनारक्षित
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद महिला
फतेहपुर सीकरी पिछड़ा वर्ग महिला
कोसीकलां, मथुरा अनारक्षित
बाह नगर पालिका अनारक्षित
नगर पंचायत अध्यक्ष पद कहां किस वर्ग के खाते में थी
नगर पंचायत आरक्षित वर्ग
नगर पंचायत पिनाहट अनुसूचित जाति महिला
नगर पंचायत जगनेर अनारक्षित
नगर पंचायत फतेहाबाद महिला
नगर पंचायत किरावली पिछड़ा वर्ग महिला
नगर पंचायत दयालबाग अनारक्षित
नगर पंचायत खेरागढ़ अनारक्षित
नगर पंचायत स्वामीबाग अनारक्षित