Ballia Nikay Chunav Result 2023 : बलिया नगर निकाय चुनाव में अभी बीजेपी और सपा में कांटे का मुकाबला
Balia Nagar Palika Chunav : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 का चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. मतदान दो चरणों में संपन्न कराए गए हैं. पहले चरण का मतदान 4 मई को और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को हुए. अब चुनाव के रिजल्ट जारी हो रहे हैं.
Balia Nagar Palika Chunav Result 2023 बलिया नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की. कई अन्य नगरपालिका और नगर पंचायत सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने विजय पताका फहराई, जबकि ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा को भी कुछ सीटें मिलीं.
बलिया नगर पालिका
बलिया नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा के उम्मीदवार संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाईलाल 4064 मतों से निर्दल उम्मीदवार संजय उपाध्याय से चुनाव जीते।
बलिया नगर पंचायत बेल्थरारोड
नगर पंचायत बेल्थरारोड के अध्यक्ष पद की भाजपा की उम्मीदवार रेनु गुप्ता 230 मतों से निर्दल उम्मीदवार भावना नारायण से चुनाव जीतीं।
बलिया नगर पंचायत सिकंदरपुर
नगर पंचायत सिकंदरपुर के अध्यक्ष पद के भाजपा की उम्मीदवार सावित्री देवी 152 मतों से निर्दल उम्मीदवार गणेश सोनी से चुनाव जीतीं।
बलिया नगर पंचायत रतसड कला
नगर पंचायत रतसड कला के अध्यक्ष पद की सुभासपा के उम्मीदवार अजय राजभर 340 मतों से भाजपा उम्मीदवार विजय गुप्ता से चुनाव जीते।
बलिया नगर पंचायत चितबड़ागांव
नगर पंचायत चितबड़ागांव के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी अमरजीत सिंह 1166 मतों से निर्दल उम्मीदवार बृज कुमार सिंह से चुनाव जीते।
बलिया नगर पंचायत
नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष पद के निर्दल उम्मीदवार जयश्री पाण्डेय 1441 मतों से धीरेंद्र विक्रम सिंह मण्डलु से चुनाव जीते।
बलिया बांसडीह नगर पंचायत
बांसडीह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के विजेता बने सपा के सुनील सिंह ने निर्दल प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह चुन्ना को 763 मतों से हराया।
सुनील सिंह -सपा -3714
धीरेंद्र सिंह चुन्ना -निर्दल -2951
बलिया
मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी ऋतु देवी ने भाजपा प्रत्याशी 1609 मतों से पराजित किया
ऋतु देवी सपा 4919
बुचीया देवी भाजपा 3310
मनियर नगर पंचायत सभासद पद पर विजयी
वार्ड नंबर 1- रंजीता देवी,
2- जयमाला देवी,
3- शांति देवी,
4 - बृजेश वर्मा,
5- संजीत कुमार सिंह
6 - शमशेर बहादुर सिंह
, 7- अभय कुमार सिंह
8 -राकेश कुमार पटेल 9- मीरा देवी
10- बेचनी देवी
11 - लक्ष्मण पटेल 12- राजकुमार गुप्ता उर्फ गाटर, 13-अंजू देवी
14- छोटक राजभर
--------------
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. मतदान दो चरणों में संपन्न कराए गए हैं. पहले चरण का मतदान 4 मई को और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को हुए. अब चुनाव के रिजल्ट जारी हो रहे हैं. यहां बलिया से संतकुमार उर्फ मिठाई लाल को भारतीय जनता पार्टी ने अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया.
बीजेपी और सपा प्रत्याशी
जहां मिठाई लाल को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था वहीं समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका बलिया से अपने कद्दावर नेता लक्ष्मण गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था. बता दें कि बलिया विधानसभा से लक्ष्मण गुप्ता सपा उम्मीदवार भी रह चुके हैं.
जिले में 12 सीट
जिले की 12 सीट पर कुल 134 उम्मीदवार है दो अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े. वहीं इस बार बलिया नगर पालिका परिषद सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में उतरे. इस बार
बलिया नगर पालिका परिषद सीट के सियासी समीकरण बदले हुए रहे. अध्यक्ष पद पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में खड़ें थे। नगर पालिका परिषद चितबड़ागांव की बात करें तो यहां पर अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में रहे और 50 प्रत्याशी पार्षद पद पर मैदान में हैं। वहीं बेल्थरारोड की बात करें तो यहां के बेल्थरारोड नगर पंचायत में 13 वार्डों में 57 प्रत्याशी चुनाव मैदान में इस बार उतरे थे.
मतदाताओं की संख्या
12 निकायों में मतदाता
346737 मतदाता
186706 पुरुष मतदाता
160031 में महिला मतदाता
निकायवार वोटर्स पर एक नजर
बलिया नपा- मतदाता- 108674, पुरुष- 59807, महिला- 48867
नगर पालिका रसड़ा - मतदाता- 30386, पुरुष- 16161, महिला- 14225
नगर पंचायत चितबड़ागांव- मतदाता- 18929, पुरुष- 10078, महिला- 8851
नगर पंचायत बेल्थरारोड- मतदाता- 18514 , पुरुष- 10072, महिला- 8442
नगर पंचायत सहतवार- मतदाता- 18911, पुरुष- 9931, महिला- 8980
नगर पंचायत रेवती- मतदाता- 23393, पुरुष- 12209, महिला- 11184
नगर पंचायत मनियर- मतदाता- 19438, पुरुष- 10092, महिला- 9346
नगर पंचायत बांसडीह- मतदाता- 20733, पुरुष- 10825, महिला- 9908
नपं सिकंदरपुर- मतदाता- 23192 , पुरुष-12432, महिला- 10760
नगर पंचायत बैरिया- मतदाता- 25970, पुरुष- 14622, महिला- 13348
नगर पंचायत रतसड़कला- मतदाता- 18889, पुरुष- 10076, महिला- 8803
नगर पंचायत नगरा- मतदाता- 19718, पुरुष- 10401, महिला- 9317
आरक्षण सूची
यूपी में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आरक्षण सूची भी जारी हुई थी. जिसमें बलिया नगर पालिका को फिर से अनारक्षित ही रखी गई है. इस सीट के अनारक्षित होने के बाद कई प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ गए थे.
रसड़ा नगर पालिका सीट
वहीं, रसड़ा नगर पालिका सीट के पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने से पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी की चुनौती बढ़ गई थी. यहां सोनी का लगातार 25 सालों से दबदबा चला आ रहा है. यहां कभी वशिष्ठ नारायण सोनी तो कभी उनकी पत्नी मोती रानी का कब्जा होता रहा है. दो नगर पालिका और 10 नगर पंचायत है. जानकारी दे दें कि नगरा ( नया बनाया गया ) नगर पंचायत इस बार ( अनुसूचित जाति महिला ) के लिए आरक्षित है.
आरक्षित और अनारक्षित सीट
71- बैरिया ( महिला )
72- चितबड़ागांव - अनारक्षित है.
73- सिकंदरपुर - पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है.
74- रतसड़ कला - ( ग्राम सभा से नया ) पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है.
75 - रेवती - अनारक्षित है.
76- बांसडीह - अनारक्षित है.
77 - मनियर - अनुसूचित जन जाति महिला के लिए आरक्षित है.
78 - बेल्थरारोड पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है.
79 - सहतवार अनारक्षित है.