Bareilly: `मुसलमानों तुम्हें अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेना है`, मुस्लिम नेता ने दिया भड़काऊ बयान
Bareilly Nagar Nikay Chunav News: यूपी के बरेली (Bareilly) के आईएमसी प्रमुख (IMC Chief) का भड़काऊ बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अतीक और अशरफ की हत्या (Atique-Ashraf Murder) के लिए भाजपा और सपा को जिम्मेदार ठहराया. आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कहा.
अजय कश्यप/बरेली: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) के बीच के बरेली के फरीदपुर में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां (Maulana Taukeer Raza Khan) ने जनसभा की. इस सभा का आयोजन रविवार रात को आईएमसी के पालिका प्रत्याशी इफ्तिखार के समर्थन में किया गया था. आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने यहां भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधा. यहां उन्होंने अतीक और अशरफ की हत्या (Atique-Ashraf Murder) के लिए भाजपा और सपा को जिम्मेदार ठहराया.
भूरे खां गौटिया में आयोजित कि गई जनसभा
जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम भूरे खां गौटिया में आयोजित किया गया था. जनसभा को संबोधित करते हुए आईएमसी अध्यक्ष ने कहा कि मुसलमानों तुम बदल जाओ, तुम्हें अतीक और अशरफ की हत्या और आजम खां की जिल्लत का बदला लेना है. मौलाना ने कहा कि अतीक और अशरफ की हत्या और आजम खां की जिल्लत में भाजपा सरकार जितनी जिम्मेदार है, समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव उससे कम जिम्मेदार नहीं है.
आईएमसी के पक्ष में मतदान करने की अपील की
आईएमसी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि मुसलमान पर जब भी जुल्म और ज्यादती हुई है, उन्होंने कभी उसकी बिरादरी नहीं देखी. उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानो तुम्हें मौका मिला है. यह बताने के लिए कि तुम एकजुट हो जाओ, तुम्हें अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेना है. आजम खान की जिल्लत और रुसवाई का जालिम से हिसाब लेना है. इसके बाद भी तुम नहीं बदले तो तुम्हारा हश्र और बुरा होगा. आईएमसी की आयोजित जनसभा में डॉक्टर नफीस खान समेत तमाम पदाधिकारी और फरीदपुर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
सपा नेता भूले शब्दों की मर्यादा, बीजेपी के लोगों को बताया दंगाई, देखें Video