Bareilly Nagar Nikay Chunav : बरेली में मेयर पद के चुनाव को लेकर सपा में घमासान जारी है. गुरुवार को यहां से मेयर पद के सपा प्रत्‍याशी संजीव सक्‍सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर अपना पर्चा वापस ले लिया. यहां से अब समाजवादी पार्टी निर्दलीय प्रत्‍याशी आईएस तोमर का समर्थन करेगी. इससे एक दिन पहले बुधवार को सपा प्रत्‍याशी संजीव सक्‍सेना ने आईएस तोमर पर पर्चा वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा अध्‍यक्ष के निर्देश पर लिया फैसला 
दरअसल, संजीव सक्‍सेना गुरुवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे. इसके बाद अपना नाम वापस ले लिया. बाहर निकलने पर मीडिया से बातचीत में संजीव सक्‍सेना ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है. बता दें कि आईएस तोमर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर चुके हैं. 


रोमांचक हुआ बरेली मेयर का चुनाव 
आईएस तोमर यहां से दो बार समाजवादी पार्टी से मेयर रह चुके हैं. एक दिन पहले संजीव सक्सेना ने कहा था कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के आशीर्वाद के साथ सिंबल दिया गया है. वह हर हालात में चुनाव लड़ेंगे. उनके साथ संगठन के लोग भी हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग उन पर पर्चा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की थी. ऐसे में इस बार बरेली मेयर का चुनाव रोमांचक होता जा रहा है. 


सपा और भाजपा में सीधा मुकाबला 
संजीव सक्‍सेना के नाम वापस लेने के बाद यहां सीधा मुकाबला सपा और भाजपा के बीच देखा जा रहा है. भाजपा ने मेयर प्रत्‍याशी के लिए निवर्तमान मेयर उमेश गौतम को अपना प्रत्‍याशी बनाया है. बताया गया कि आईएस तोमर ने निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन करने के बाद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. उन्‍हें जीत का भरोसा दिलाया था. 


Watch: ओमप्रकाश राजभर ने सोनिया गांधी और मायावती को लेकर कह दी बड़ी बात