नीना जैन/ सहारनपुर: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में वोटरों द्वारा दिए गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जिसके परिणाम को लेकर चुनाव में खड़े हर पार्टी के प्रत्याशियों को अपने जीत की उम्मीद है. ऐसे ही सहारनपुर नगर निगम एक बार फिर भाजपा के कब्जे में आ गई है. जीत हासिल करने के बाद डॉक्टर अजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह उनकी नहीं बल्कि गंगा जमुनी तहजीब  की जीत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Auraiya: काउंटिंग के दौरान आपस में भिड़े भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी, दोनों के बीच हुई हाथापाई 

हर किसी का करेंगे विकास 
जीत दर्ज करने के बाद डॉ.अजय कुमार ने यह जीत सभी की जीत बताई है. उन्हिओने कहा कि हमारी सरकार हर किसी का विकास करेगी. उनकी प्राथमिकता लोगों के जीवन में सकारात्मक गुणात्मक बदलाव लाने की रहेगी चाहे वह गांव में रहते हो या शहर में या बस्ती में. सभी का विकास किया जाएगा. 


Farrukhabad Nagar Palika Chunav Result: मतगणना के दौरान भारी बवाल, मोबाइल फोन को लेकर भिड़े पार्टियों के एजेंट


 


जीत से पहले मंदिर में टेका था माथा
आपको बताते चले कि डॉ.अजय कुमारअपने घर से मतगणना स्थल के लिए जीत की उम्मीद लगाए हुए रवाना हुए थे. डॉ.अजय कुमार की  धर्म पत्नी रीटा सिंह ने चीनी और दही खिलाकर और तिलक लगाकर घर से रवाना किया था. इसके बाद 


WATCH: फूट-फूटकर रोते दिखे पार्षद प्रत्याशी अकील शानू, चुनाव हारे नहीं जीते हैं