Bulandshahr Nagar Palika Chunav Result 2023: यूपी निकाय चुनाव की बात करें तो बुलंदशहर जिले में बीजेपी की बल्ले-बल्ले है. बीजेपी तीन नगर पंचायतों में आगे दिख रही है. बुलंदशहर नगरपालिका में भी बीजेपी बढ़त बनाए हैं. यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए हुए दो चरणों में मतदान के बाद अब परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. बुलंदशहर जिले की बात करें तो इस बार दूसरे चरण में यहां मतदान कराए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला बुलंदशहर नगर निकाय चुनाव परिणाम 2023


नगर पालिका का नाम  जहांगीराबाद


(पार्टी) आगे   बीएसपी
(पार्टी) पीछे  सपा


नगर पंचायत नाम 


(पार्टी) आगे   


(पार्टी) पीछे



नगर पालिका का नाम  स्याना


(पार्टी) आगे   निर्दलीय


(पार्टी) पीछे निर्दलीय


नगर पंचायत नाम  औरंगाबाद


(पार्टी) आगे   निर्दलीय


(पार्टी) पीछे  निर्दलीय


नगर पंचायत नाम  खानपुर


(पार्टी) आगे   बीएसपी


(पार्टी) पीछे बीजेपी


नगर पंचायत नाम  बुगरासी


(पार्टी) आगे   बीजेपी


(पार्टी) पीछे बीएसपी


नगर पंचायत नाम   बीबी नगर


(पार्टी) आगे   निर्दलीय


(पार्टी) पीछे  निर्दलीय


नगर पालिका का नाम खुर्जा
(पार्टी) आगे   बीजेपी
(पार्टी) पीछे  बसपा


जिला - बुलंदशहर


नगर पंचायत नाम ककोड़
(पार्टी) आगे   बीजेपी
(पार्टी) पीछे  कांग्रेस


जिला - बुलंदशहर


नगर पंचायत का नाम बुगरासी
(पार्टी) आगे   बीजेपी
(पार्टी) पीछे बीएसपी


नगर पंचायत नाम बीबी नगर
(पार्टी) आगे   बीजेपी
(पार्टी) पीछे निर्दलीय


कौन कौन है प्रत्याशी
बुलंदशहर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने यहां पर दीप्ति मित्तल को प्रत्याशी घोषित किया था जोकि पूर्व जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल की पत्नी हैं. 


बीजेपी के प्रत्याशी
खुर्जा से बीजेपी प्रत्याशी- भगवानदास की पत्नी अंजना सिंघल
जहांगीराबाद से बीजेपी प्रत्याशी- किशनपाल सिंह
शिकारपुर से बीजेपी प्रत्याशी- पूर्व पालिकाध्यक्ष राजबाला सैनी
स्याना से बीजेपी प्रत्याशी- सुधीर अग्रवाल
गुलावठी से बीजेपी प्रत्याशी- शैलेष तेवतिया
अनूपशहर से बीजेपी प्रत्याशी- ब्रिजेश शर्मा
डिबाई से बीजेपी प्रत्याशी- अरुण कुमार 
सिकंदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी- डॉ. प्रदीप दीक्षित
अनूपशहर नगर पालिका में निवर्तमान अध्यक्ष ब्रिजेश शर्मा बीजेपी के प्रत्याशी हैं जो 2017 में बसपा से चुनाव लड़े थे और करीब दो साल वे बीजेपी के हो गए. 


बीजेपी के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी 
नगर पंचायत खानपुर से प्रत्याशी -ब्रजकिशोर सैनी
पहासू से प्रत्याशी - पदम सिंह तोमर
औरंगाबाद से प्रत्याशी - जोगेंद्री देवी
नरौरा से प्रत्याशी - सीमा चौधरी
छतारी से प्रत्याशी - मंगल सेन गुप्ता
बीबीनगर से प्रत्याशी- महेश रुड़कीवाल
बुगरासी से प्रत्याशी - ओमदत्त 
ककोड़ से प्रत्याशी - मोहित सिंघल 


बसपा के प्रत्याशी
बसपा ने बुलंदशहर नगर पालिका से शबाना को प्रत्याशी बनाया जोकि के लिए रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष आसिफ गाजी की पत्नी हैं. शिकारपुर नगर पालिका के लिए बसपा ने ईदरीश की पत्नी नगमा को उतारा. वहीं रालोद ने रजिया गाजी को प्रत्याशी के तौर पर बुलंदशहर नगर पालिका से उतारा है जोकि पूर्व सपा नेता माजिद गाजी की पत्नी है. सिकंदराबाद से इंदिरा सैनी उतारी गई और शिकारपुर से तालिव नकवी. इसी तरह स्याना से राफेउल इस्लाम को उतारा गया और शेख रेहान को अनूपशहर से प्रत्याशी बनाया. 


आरक्षण की स्थिति
बुलंदशहर और खुर्जा- महिला आरक्षित सीट
सिकंदराबाद, अनूपशहर और डिबाई के साथ ही शिकारपुर व स्याना नगर पालिका- अनारक्षित
गुलावठी और जहांगीराबाद नगर पालिका - पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित
नगर पालिका बुलंदशहर की सीट- महिला आरक्षित (पिछले 25 सालों में दूसरी बार)