Ghaziabad Mayor Chunav Result : गाजियाबाद में बीजेपी की सुनीता दयाल ने 90 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की और 25 साल का रिकॉर्ड कायम रखा. गाजियाबाद में बीजेपी ने शुरुआती दौर से ही बढ़त बना रखी थी औऱ जीत का दायरा लगातार बढ़ता गया. बीजेपी की सुनीता दयाल के मुकाबले बसपा की निसारा खान और सपा की पूनम यादव काफी पीछे छूट गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 )  मेयर पद 


गाजियाबाद नगर निगम में मेयर पद के लिए प्रत्याशी सुनीता दयाल , बीजेपी को डेढ़ लाख से अधिक की अजेय बढ़त


(2)  नगर पालिका अध्यक्ष पद -


नगरपालिका खोड़ा मकनपुर में निर्दलीय प्रत्याशी मोहनी शर्मा बीजेपी प्रत्याशी रीना भाटी से 4000 वोटों से आगे।


नगर पालिका लोनी में गठबंधन प्रत्याशी रंजीत धामा करीब 18000 वोट से जीती


नगर पालिका मुरादनगर में बसपा प्रत्याशी छम्मी चौधरी 1400 वोट से जीती


( 3 ) नगर पंचायत अध्यक्ष पद -


डासना नगर पंचायत से बीएसपी प्रत्याशी बाबू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी से 500  वोटों से आगे


फरीद नगर  - आजाद समाज पार्टी से जुबैर आगे । 


पतला - लोकदल रीता चौधरी जीती


निवाड़ी - अनिल त्यागी सपा आगे


--------------------------------


गाजियाबाद
23 राउंड 
लोनी नगर पालिका 


आप - 7073


आरएलडी - 103754


 भाजपा - 85124


बसपा - 22099


एआईएमआईएम - 8147


कांग्रेस - 5879


नोटा - 1679


मोदी नगर नगर पालिका का रिजल्ट
मोदीनगर नगर पालिका से बीजेपी के प्रत्याशी विनोद वैशाली 9040 वोट से बीएसपी से आगे।
मोदी नगर पालिका अध्यक्ष मतगणना


विनोद भाजपा 11079
जगमोहन सिंह बसपा 2039
विनोद कुमार रालोद 1808
जयभगवान जीनवाल आप 473
रक्षपाल सिंह सपा 434


उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में गाजियाबाद नगर निगम में सुबह से सुनीता दयाल शुरुआती रुझानों में आगे दिख रही है. जबकि सपा दूसरे स्थान पर है. बीजेपी की सुनीता दयाल का मुकाबला सपा की पूनम यादव से है. 


उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 के लिए मतदान संपन्न हो गए. दो चरणों में मतदान हुए जिसमें से पहले चरण का मतदान 4 मई को और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को कराए गए. दूसरे चरण में गाजियाबाद में मतदान कराए गए. अब चुनाव के रिजल्ट जारी हो रहे हैं. 


गाजियाबाद समेत मेरठ मंडल में दूसरे में ही चुनाव कराए गए. 
गाजियाबाद जनपद की जानकारी
कुल 9 नगर निकाय
1 नगर निगम
4 नगर पालिका 
4 ही नगर पंचायत


यहां के सभी नगर निकायों को 26 जोन में रखा गया है. गाजियाबाद जनपद कुल मतदाताओं की संख्या क्या रही.
कुल मतदाता 2580225
पुरुष मतदाता 1401056 
महिला मतदाता 1179169


गाजियाबाद नगर निगम का विस्तार
गाजियाबाद नगर निगम का विस्तार साल 1995 में हुआ था. तब से अब तक इस सीट के मेयर पद पर हमेशा बीजेपी का कब्जा रहा. इस तरह समझा जा सकता है कि इस सीट पर बीजेपी बहुत मजबूत स्थिति में है. सबसे पहले दिनेश चंद्र गर्ग ने इस सीट पर मेयर पद का चुनाव जीता था. फिर दमयंती गोयल, उसके बाद तेलु राम कंबोज फिर आशु कुमार वर्मा और आशा शर्मा ने यहां के मेयर पर को संभाला. इस बार मेयर की बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दयाल को बनाया गया है जिनके पास प्रदेश उपाध्यक्ष का पद भी है. विधानसभा उपचुनाव में भी उन्हें टिकट दिया जा चुका है. लेकिन वो हार गईं. मौजूदा मेयर आशा शर्मा का इस बार टिकट काटा गया. 


UP Nikay Chunav Results 2023: मेयर की 17 में से 14 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर सपा आगे, यहां देखें पल-पल का अपडेट ....


गाजियाबाद नगर निगम सीट से प्रत्याशी


गाजियाबाद नगर निगम सीट से इस बार पूनम यादव को समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, निसारा खान को बसपा ने टिकट दिया. कांग्रेस ने पुष्पा रावत को मौका दिया तो वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से जानकी जगत बिष्ट को उम्मीदवार घोषित किया गया था.


 


WATCH:कौशांबी में मतगणना केंद्र से पुलिस द्वारा मतपेटिका बाहर ले जाने पर हंगामा, प्रत्याशियों ने प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे