Kaushambi Nikay Chunav Result 2023: कौशांबी में नगर पंचायत जीत आप ने यूपी में खोला खाता, टैक्स माफी का किया था वादा
Kaushambi Nikay Chunav Result 2023: निकाय चुनाव में आखिरकार आम आदमी पार्टी का यूपी में खाता खुल ही गया. पार्टी ने कौशांबी की एक नगर पंचायत में जीत दर्ज की है.
Kaushambi Nikay Chunav Result 2023: कौशांबी ब्रेकिंग कौशाम्बी में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की. नगर पंचायत सरायअकिल से आप प्रत्याशी की जीत हुई है. आप प्रत्याशी 1628 वोट से विजयी हुए. आप प्रत्याशी को 3918 वोट मिले सपा प्रत्याशी को 2290 वोट मिले. यहां पर नगर पंचायत सराय अकिल के वार्ड नंबर 6 पर आम आदमी पार्टी के रोशन लाल ने 420 वोटों से जीत दर्ज की है. इसी के साथ दो और नगर पंचायत सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं जिले मे मंझनपुर व भरवारी नगर पालिका, 8 नगर पंचायत सहित 153 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाया.
यहां से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रोशन लाल को जीत मिली है. रोशन लाल ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 से जीत दर्ज की है. रोशन ने कुल 420 वोट पाकर जीत अपने नाम की है. नगर पंचायत सरायअकिल के वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के प्रत्याशी राम नरेश दूसरे नंबर पर रहे. राम नरेश को कुल 192 वोट मिले. इस तरह से आम आदमी पार्टी के रोशनल लाल ने 228 वोटों के बड़े आंकड़े से जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर थी, लेकिन अंत में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में यह AAP की पहली जीत है. आम आदमी पार्टी ने यूपी के निकाय चुनाव में पैर पसारने शुरू कर दिए. पार्टी ने यूपी में अपने 'टैक्स माफी' वाले मास्टर प्लान से वोटर्स को लुभाने की कोशिश किया था.
कौशांबी जिले में कुल 56.95 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिसमें मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र में 56.88 फीसदी, भरवारी नगर पालिका क्षेत्र में 54.83 फीसदी, नगर पंचायत चायल में 61.31 फीसदी, सराय अकिल में 54.43 फीसदी, करारी में 60.27 फीसदी, अझुआ में 68.36 दारानगर कड़ा धाम में 54.71, चरवा में 56.71, पूरब पश्चिम शरीरा में 52.40 फीसदी मतदान हुआ था. जनपद में निकायवार 276592 मतदाता हैं.मंझनपुर भरवारी नगर पालिका समेत 8 नगर पंचायत क्षेत्र में पहले चरण के तहत मतदान हुआ था.