Lakhimpur kheri Nikay Chunav 2023 Result: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं. चुनाव के पहले चरण में 9 मंडल के कुल 37 जिलों में वोट डाले गए थे. लखीमपुर खीरी में भी पहले चरण में वोटिंग हुई थी. नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में जिले की चार नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था. मतदान की स्थिति पिछले चुनावों के मुकाबले काफी ढीली रही. जिले में कुल मतदान का प्रतिशत 55.34 फीसदी रहा. आज सुबह से मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में 17 में से 13 मेयर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. बात करें लखीमपुर की तो यहां भी बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर है. लखीमपुर सदर सीट पर दो राउंड में लगभग 1136 वोटों से निर्दलीय डॉक्टर इरा श्रीवास्तव आगे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस पद पर कितने प्रत्याशी 
लखीमपुर खीरी में चार नगर पालिका और आठ नगर पंचायत हैं. इन सभी में 215 वार्ड हैं. निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 100 और सदस्य पद पर 1263 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लखीमपुर नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद के लिए सात कैंडिडेट्स मैदान में हैं. नगर पालिका पलिया और नगर पालिका मोहम्मदी से अध्यक्ष पद के लिए सात-सात उम्मीदवार आमने-सामने हैं. गोला नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.  


2017 चुनाव में पालिका अध्यक्ष पद पर जीते थे ये उम्मीदवार


निकाय का नाम पद का आरक्षण उम्मीदवार  पार्टी का नाम  प्राप्त वैध मत  प्राप्त मत % मतदान %
मोहम्मदी अनारक्षित संदीप मेहरोत्रा भारतीय जनता पार्टी  10272 46.03  68.37
पलिया कलां अनारक्षित महमूद हुसैन  समाजवादी पार्टी  7246,  35.51 61.67
लखीमपुर  महिला  निरूपमा भारतीय जनता पार्टी 22663  35.81  46.85
गोला गोकर्ण नाथ अनारक्षित मीनाक्षी अग्रवाल  निर्दलीय 12789 42.57 59.53 

2017 चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीते थे ये उम्मीदवार


निकाय का नाम  पद का आरक्षण  उम्मीदवार  पार्टी का नाम  प्राप्त वैध मत  प्राप्त मत % 
ओयल ढखवा  अनारक्षित  प्रदीप कुमार गुप्ता निर्दलीय 3626  51.38
मैलानी  अनुसूचित जाति  सत्यवती निर्दलीय 2115  31.37
बरबर  अनारक्षित  नसरीन बानो निर्दलीय  2154  26.46
सिंगाही भेडौरा  अनारक्षित उत्तम कुमार मिश्र भारतीय जनता पार्टी 5400 51.39
धौरहरा महिला सना खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 4962  40.67
खीरी अन्य पिछड़ा वर्ग महिला सुधा  भारतीय जनता पार्टी  3002 18.04

बता दें कि इस बार दो नई नगर पंचायत गठित हुई है, निघासन और भीरा. 


UP Nikay Chunav Results 2023: किसके सिर सजेगा जीत का ताज फैसला आज, शुरू हुई मतगणना 


UP Nikay Result 2023 LIVE Update : लखनऊ, आगरा, अयोध्‍या और मेरठ समेत इन मंडलों में मतगणना शुरू, थोड़ी देर में पहला रुझान आएगा


WATCH: यूपी निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पर सबसे सटीक नतीजे