UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: ललितपुर। ललितपुर के नगर पालिका चुनाव औऱ नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी को जीत मिली. नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी सरला जैन ने बसपा की क्रांति कुशवाहा को 9810 वोटों से हराया. नगर पंचायत तालबेहट में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी पुनीत सिंह परिहार ने निर्दलीय अवधेश अड़जरिया को 4436 वोटों से हराया. नगर पंचायत महरौनी में सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बड़ौनियां ने भाजपा की कृष्णा सिंह को हराया.पाली नगर पंचायत में निर्दलीय उम्मीदवार मनीष तिवारी ने बीजेपी के कमलेश चौरसिया को 253 मतों से हराया.नगरपालिका के ज्यादातर वार्ड सभासद निर्दलीय चुने गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ललितपुर में वोटों की गिनती सुबह शुरू हुई थी. ललितपुर जनपद में 1 पालिका परिषद और 26 वार्ड हैं. यहां 3 नगर पंचायतें भी हैं. ललितपुर में पहले चरण 4 मई को मतदान हुआ था. नगरपालिका अध्यक्ष के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे. सभी प्रमुख पार्टियां यहां से चुनाव लड़ रही हैं.  
नगर पालिका ललितपुर में इस बार 1.29 लाख मतदाता चार मई को शहर की सरकार चुनी. 


ललितपुर जनपद के नगर निकायों में 16358 मतदाता बढ़ गए. सबसे अधिक 12441 मतदाता ललितपुर नगर पालिका परिषद और सबसे कम 679 नए मतदाताओं के नाम नगर पंचायत पाली में बढ़े थे.  जनपद में 1.64 लाख मतदाता अध्यक्ष व वार्ड पार्षद को चुनने के लिए मतदान करेंगे. नगर पालिका ललितपुर में 55.34 फीसदी, नगर पंचायत महरौनी में 67.92 फीसदी, नगर पंचायत तालबेहट में 72 फीसदी और नगर पंचायत पाली में 76.58 फीसदी मतदान हुआ. 


लाइव मतगणना देखें-  UP Nikay Result 2023 LIVE Update: बरेली मंडल, मुरादाबाद मंडल और सहारनपुर मंडल में मतगणना शुरू, देखें पल- पल की अपडेट


यह हैं निकायों में मतदाता
निकाय - मतदाता 2017 - पुरुष - महिला - कुल मतदाता
नगर पालिका ललितपुर में पुरुष मतदाताओं का संख्या 67638 है यहां महिला वोटरों की संख्या 6224 कुल मतदाता- 129862
नगर पंचायत महरौनी में पुरुष  मतदाताओं की संख्या 7023 और महिला वोटरों की संख्या 6947 है. कुल मतदाता- 13970
नगर पंचायत तालबेहट में पुरुष मतदाताओं की संख्या  6385 और महिला वोटरों की संख्या 5938 है. कुल मतदाता  - 12323
नगर पंचायत पाली में पुरुष मतदाताओं  की संख्या 4214 है और महिला वोटरों की संख्या 3856 है. कुल मतदाता - 8070
पुरुष  85260, महिला - 78965, कुल मतदाता- 164225


नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिए तो 11 प्रत्याशी मैदान में हैं.
भाजपा - सरला जैन
सपा- अरुणा कुमारी शर्मा
कांग्रेस- निधि दुबे
बसपा - क्रांति कुशवाहा
आप- मीना राजा
जन अधिकार पार्टी - वंदना सेन
निर्दलीय - राबिया बानो
निर्दलीय - सरोज
निर्दलीय - रूबी चंदेल
निर्दलीय - प्रभा देवी
निर्दलीय - हेमलता
साल 2017 में हुए नगर निकाय चुनाव में जिले में 64.9 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि इस बार केवल 58.68 फीसदी वोट ही पड़े. पिछले चुनाव में नगर पालिका ललितपुर में 61.55 फीसदी, नगर पंचायत तालबेहट में 79.3 फीसदी और नगर पंचायत महरौनी में 74.58 और नगर पंचायत पाली में 80.95 फीसदी मतदान हुआ था