Bilaspur के जिला अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ के साथ रोगी महिला ने किया दुर्व्यवहार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2530805

Bilaspur के जिला अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ के साथ रोगी महिला ने किया दुर्व्यवहार

Himachal Pradesh News: जिला अस्पताल बिलासपुर में रोगी महिला द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. आरोपी महिला के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही भी की गई. इसके बाद ही ओपीडी शुरू की गई. 

Bilaspur के जिला अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ के साथ रोगी महिला ने किया दुर्व्यवहार

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला अस्पताल बिलासपुर में रोगी महिला द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञ के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ एक रोगी महिला ने झगड़ा किया और कुर्सी के ऊपर से गिराने का प्रयास किया, जिसके बाद ओपीडी के बाहर सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर का बचाव किया. 

वहीं इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना बिलासपुर पुलिस को दी और पुलिस टीम ने आरोपी महिला को मौके पर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में हुई इस घटना के बाद सभी डॉक्टर घटनास्थल पर इकट्ठा हुए और करीब आधा घंटा अस्पताल के सभी ओपीडी बंद कर दिए गए. वहीं, पुलिस द्वारा आरोपी महिला को गिरफ्तार करने और मामला दर्ज करने के बाद ही सभी डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर लौटे और तब जाकर ओपीडी शुरू हुई. 

Himachal Pradesh के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के साई मार्ग पर हटाए गए अवैध कब्जे

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सतीश शर्मा ने बताया कि गाईनी ओपीडी में एक महिला आई थी जो गायनी स्पेशलिस्ट को उसे पहले देखने को कहने लगी, जब डॉक्टर ने उसे अपने नंबर का इंतजार करने को कहा तो उसके साथ बतमीजी करने लगी, जिससे ओपीडी के बाहर खड़े मरीजों और उनके तीमारदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

इसके साथ ही कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस प्रशासन द्वारा महिला के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही के बाद सभी डॉक्टर्स ने अपनी ओपीडी शुरू कर दी है.

WATCH LIVE TV

Trending news