UP Nikay Chunav Result 2023 LIVE Update: प्रयागराज में मेयर प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत, 1.5 लाख से ज्यादा मतों से विजयी
UP Nikay Result 2023 Live Update: उत्तर प्रदेश के 760 नगर निकायों के नतीजे थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना शुरू होने के बाद 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत के चुनावी नतीजे आने लगेंगे.
Prayagraj Varanasi vindhyachal Nikay Chunav Live Update: यूपी में निकाय चुनाव के दोनों चरणों की की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू होगी. लखनऊ, आगरा, अयोध्या, मेरठ अलीगढ़, आजमगढ़ मंडल से जुड़े पल-पल की खबरें देखें. इन मंडलों में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. सभी मंडलों के मतगणना स्थलों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.
नवीनतम अद्यतन
UP Nagar Nigam Chunav Result 2023: शाम 5 बजे बीजेपी दफ्तर में मनेगा जश्न सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम होंगे शामिल
Prayagraj Nagar Nigam Chunav Result 2023: प्रयागराज नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. गणेश केसरवानी 43 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.
Varanasi Nikay Chunav Result 2023: मंत्री दया शंकर मिश्र के वार्ड में सपा की सेंधमारी, बीजेपी प्रत्याशी 154 वोट से हारे
यूपी सरकार के मंत्री दया शंकर मिश्र 'दयालू' के वार्ड में सपा ने सेंधमारी की. वाराणसी के मध्यमेश्वर वार्ड से समाजवादी पार्टी के भईया लाल यादव ने बीजेपी प्रत्याशी को 154 वोट से हराया. इसी वार्ड के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु रहने वाले हैं.Kaushambi Nikay Chunav Result 2023: सिराथू भाजपा प्रत्याशी ने सपा जिलाध्यक्ष को हराया
कौशांबी: सिराथू से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र कुमार यादव उर्फ भोला यादव तीसरी बार अध्यक्ष बने. भोला यादव 1906 वोट से जीत दर्ज की. बीजेपी प्रत्याशी को 4606 वोट मिले. सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर को 2706 मिले.UP Nikay Chunav Result 2023 Live Update: केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव- 2023 के अंतर्गत प्रदेश के नगर निगमों में नवनिर्वाचित महापौर गण एवं सभी पार्षदों को शानदार विजय की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं, भाजपा की नीतियों एवं कार्यशैली पर विश्वास करके ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए देवतुल्य जनता का हृदय से आभार तथा सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन.Auraiya Nagar Palika Chunav Result 2023: नगर पालिका परिषद औरैया
एसपी अनूप गुप्ता आगे
बीजेपी राजकुमार पीछेदिबियापुर नगर पंचायत
बीजेपी राघव मिश्रा आगे
सपा विपिन पीछेबिधूना नगर पंचायत
निर्दलीय आदर्श मिश्रा
भाजपा वैभव गुप्ता पीछेअछल्दा नगर पंचायत
एसपी अरुण दुबे जीते
बीजेपी राजेश पोरवाल हारेफफूंद नगर पंचायत
निर्दलीय अनवर आगे
बीजेपी पीछेबाबरपुर अजीतमल पंचायत
भाजपा आशा चक आगे
सपा नीतू चौधरी पीछेअतसु नगर पंचायत
निर्दलीय रीना गुप्ता
भाजपा ऋचा राजपूत पीछेPrayagraj Nagar Nikay Chunav 2023: माफिया अतीक के इलाके में सपा की जीत
प्रयागराज नगर निगम वार्ड नंबर 44 चकिया से सपा ने जीत दर्ज की. बीजेपी प्रत्याशी को सपा ने हराया.Kaushambi Nikay Chunav Result 2023: कौशांबी में मतगणना केंद्र से पुलिस द्वारा मतपेटिका बाहर ले जाने पर हंगामा, प्रत्याशियों ने प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे
Prayagraj Mayor Chunav Result 2023: प्रयागराज नगर निगम चुनाव रिजल्ट अपडेट
महापौर पद बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी की निर्णायक बढ़त, बीजेपी प्रत्याशी 18427 वोट से आगे चल रहे हैं.
बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी 33976 वोट पाकर पहले स्थान पर.
सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव 15549 वोट पाकर दूसरे स्थान पर.Chitrakoot Nikay Chunav Result 2023: चित्रकूट नगर निकाय चुनाव अपडेट
बसपा 1362, भाजपा 1092, सपा 617, निर्दलीय प्रत्याशी 936 वोटों से आगे, बसपा 470 वोटों से आगेPrayagraj Nikay Chunav Result 2023: प्रयागराज की सिविल लाइंस प्रथम से बीजेपी जीती
प्रयागराज नगर निगम चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. वार्ड नंबर 26 सिविल लाइंस प्रथम से बीजेपी के अमित कुमार सिंह ने 1250 वोटों से जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी अमित कुमार सिंह ने सपा के राजेश सोनकर को हराया है. अमित कुमार सिंह ने अपनी जीत का श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों को दिया है. निर्वाचित बीजेपी पार्षद ने जी मीडिया से बातचीत में कहा है कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का सर्वांगीण विकास रहेगा.Varanasi Mayor Chunav 2023: वाराणसी में अशोक तिवारी 16 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
Prayagraj Nikay Chunav Result 2023: प्रयागराज में वार्ड 87 से बीजेपी के साहिल अरोड़ा जीते
UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का दावा- 17 मेयर सीटें जीतेगी बीजेपी
UP Nagar Nikay Chunav 2023: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने चुनाव को लेकर कहा कि अखिलेश यादव को हार का डर है इसीलिए उन्होंने शुरुआत से ही ईवीएम पर दोष कसना शुरू कर दिया है. जब वो जीतते हैं तब ईवीएम ठीक होती है जब वह हारते हैं तो ईवीएम में बेईमानी शुरू हो जाती है. यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर माफियाओं के खात्मे को लेकर सरकार का भरोसा जनता के बीच बढ़ रहा है. योगी जी पर जनता का भरोसा बढ़ता है.UP Nikay Chunav Result 2023: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
UP Nikay Chunav Result 2023 : निकाय चुनाव की रोचक जंग जारी, यहां देखें हर सीट का हाल
- Prayagraj Mayor Chunav Result 2023: प्रयागराज नगर निगम में बीजेपी आगेप्रयागराज नगर निगम (महापौर) बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी 1200 वोटों से आगे, सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर.1- नगर पंचायत हंडिया बीजेपी आगे, सपा पीछे,2- नगर पंचायत फूलपुर सपा आगे, बीजेपी पीछे3- नगर पंचायत कोरांव बीजेपी आगे सपा पीछे4- नगर पंचायत भारतगंज बीजेपी आगे निर्दलीय पीछे5- नगर पंचायत सिरसा बीजेपी आगे सपा पीछे6- नगर पंचायत लालगोपालगंज बीजेपी आगे बीएसपी पीछे7- नगर पंचायत मऊआइमा सपा आगे बीजेपी पीछे 8- नगर पंचायत शंकरगढ़ बीजेपी आगे सपा पीछे
Ghazipur Nagar Nikay Chunav Result 2023: गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने मतगणना को लेकर दी जानकारी
Varanasi Mayor Chunav Result 2023: वाराणसी में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी आगे
वाराणसी नगर निगम चुनाव की मतगणना में पोस्टल बैलट में लगभग 60 वोट से भाजपा मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी आगे. कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर.Prayagraj Mahapaur Result 2023: प्रयागराज महापौर पद के पांच प्रमुख प्रत्याशी
1. प्रयागराज में बीजेपी ने महापौर पद पर गणेश केसरवानी को बनाया है.
2. सपा ने प्रयागराज में महापौर के लिए अजय श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है.
3. बीएसपी ने सईद अहमद को प्रयागराज से महापौर प्रत्याशी बनाया है.
4. कांग्रेस पार्टी ने प्रभा शंकर मिश्रा को प्रयागराज में महापौर प्रत्याशी बनाया है.
5. आम आदमी पार्टी ने मोहम्मद कादिर को प्रयागराज से महापौर का प्रत्याशी बनाया है.Prayagraj Mayor Chunav Result 2023: शुरुआती रुझान प्रयागराज में मेयर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.
प्रयागराज नगर निगम (महापौर) (बीजेपी) आगे (सपा)पीछे
1- नगर पंचायत हंडिया बीजेपी आगे, सपा पीछे,
2- नगर पंचायत फूलपुर बीजेपी आगे, सपा पीछे
3- नगर पंचायत कोरांव सपा आगे, बीजेपी पीछे
4- नगर पंचायत भारतगंज बीजेपी आगे, निर्दलीय पीछे
5- नगर पंचायत सिरसा बीजेपी आगे, सपा पीछे
6- नगर पंचायत लालगोपालगंज बीएसपी आगे, बीजेपी पीछे
7- नगर पंचायत मऊआइमा सपा आगे, बीजेपी पीछे
8- नगर पंचायत शंकरगढ़ बीजेपी आगे, सपा पीछे
Kanpur Nikay Chunav Result 2023: कानपुर में सपा प्रत्याशी वंदना वाजपेयी आगे
Firozabad Nagar Nikay Chunav Result 2023: फिरोजाबाद में काउंटिंग में विलंब
फिरोजाबाद मेयर पद की मतगणना के लिए ईवीएम मतगणना टेबल पर आधा घंटा लेट पहुंची.UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: किस सीट पर कौन सा प्रत्याशी आगे
UP Nikay Result 2023 LIVE Update: मतगणना शुरू, नगर निगम के शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे
UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: अखिलेश यादव ने सवाल उठाए
मतणना शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि आशा है कि चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा, जिससे जन विश्वास बना रहे.Prayagraj Nikay Chunav Result 2023: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी मतों की गिनती
प्रयागराज में दोपहर 12 बजे तक महापौर पद पर तस्वीर साफ हो जाएगी. 3 बजे तक महापौर पद पर नतीजे भी आने की पूरी संभावना है. पार्षद पद पर दोपहर 12 बजे तक नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. महापौर पद पर 21 और पार्षद पद पर 909 प्रत्याशी मैदान में हैं. आठ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर 64 और सदस्य के लिए 516 प्रत्याशी मैदान में हैं. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतों की गिनती होगी. कोई भी प्रत्याशी व एजेंट मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों के विजय जुलूस पर रोक भी रहेगी.Prayagraj Nagar Nikay Chunav Reslut 2023: प्रयागराज नगर निकाय चुनाव की मतगणना 8 बजे से होगी शुरू
प्रयागराज नगर निकाय चुनाव के आज नतीजे आएंगे. मुंडेरा मंडी में सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी. प्रयागराज में महापौर व 100 पार्षद पद के नतीजे आएंगे. आठ नगर पंचायत अध्यक्ष पद व सदस्यों के भी नतीजे आएंगे. महापौर के लिए 56 और पार्षद पद के लिए भी 56 काउंटिंग टेबल लगाए गए हैं. ईवीएम और पोस्टल बैलेट की गिनती एक साथ शुरू होगी. सुबह 9 बजे तक पहले राउंड का रुझान आने की उम्मीद है.