IPL 2025: आईपीएल-2025 का मेगा ऑक्शन पूरा हो गया है. युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले एमपी के खिलाड़ी पर भी पैसों की बरसात हुई है.
Trending Photos
IPL Auction 2025: आईपीएल-2025 के लिए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर इस बार बड़ी बोलियां लगी हैं. मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का भी इस बार के मेगा ऑक्शन में जलवा रहा है. रतलाम के युवा क्रिकेटर आशुतोष शर्मा को भी दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी खासी रकम खर्च करके खरीदा है. आशुतोष शर्मा नेशनल लेवल पर लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं, जिसका इनामउन्हें इस बार के मेगा ऑक्शन में मिला है.
दिल्ली से खेलेंगे आशुतोष
आशुतोष शर्मा आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से खेलेंगे आशुतोष और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले साल आशुतोष शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की तरफ से खेले थे. किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें पिछले सीजन में बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा था. लेकिन पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी नीलामी इस बार 11 गुना तक बढ़ गई. दिल्ली ने उन्हें 3.80 करोड़ रुपए दिए हैं. आशुतोष के घर में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ेंः IPL में जलवा दिखाएंगे MP के 11 खिलाड़ी, एक 11 गुना प्राइज पर बिका
धाकड़ बल्लेबाज हैं आशुतोष शर्मा
आशुतोष शर्मा आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही बड़े ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ माने जाते है. उन्होंने मध्यक्रम में आकर पिछले सीजन के मैचों में कई आकर्षक शाट लगाए थे. उनके शॉट्स देखकर लोग भी उनके कायल हो गए. आक्रामक और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने ही उन्हें फेमस किया है. जिसके कारण वे इस साल अच्छे पैसों में खरीदे गए.
तोड़ा था युवराज सिंह का रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के आशुतोष शर्मा तब सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे, जब उन्होंने एक साल पहले टी-20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने रांची में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में समूह सी में 17 अक्टूबर 2023 को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में रेलवे की टीम से खेलते हुए 11 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 12 गेंदों में आठ चौके व एक छक्के की मदद से कुल 53 रन बनाए थे और युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. इसी के बाद वह सबसे ज्यादा चर्चा में आ गए थे.
ये भी पढ़ेंः कौन है क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर की लकी चार्म, जिनसे शादी के बाद चमकी किस्मत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!