UP Nagar Nikay Chunav 2023 Live: बीजेपी ने विरोधियों को मतदान से पहले दिया झटका, पाले में आए कई बड़े नेता
UP Nagar Nikay Chunav 2023 LIVE : उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है. कल यानी 4 मई को पहले चरण के लिए मतदान होने हैं जिसके लिए सुरक्षा साधनों को तैनात कर लिया गया. आइए मतदान से जुड़े कुछ आपडेट लेते हैं.
UP Nagar Nikay Chunav 2023 LIVE : उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कल यानी 4 मई को मतदान होने हैं. इस दौरान उम्मीदवारों की किस्मत को EVM में मतदाताओं के द्वारा कैद कर दिया जाएगा. वहीं चुनाव मैदान में उतरे तमाम पार्टियों के प्रत्याशियों की असल परीक्षा 4 मई को होनी है. ऐसे में आइए मतदान से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों का अपडेट लेते हैं.
नवीनतम अद्यतन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बस्ती में चुनाव प्रचार करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बस्ती दौरा कल। दिन में 12.15 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री। चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम। 1 नगर पालिका और 9 नगर पंचायत प्रत्याशियों के लिए करेंगे जनसभा। 1.10 बजे सुलतानपुर के लिए रवाना होंगे सीएम। बस्ती में दूसरे चरण में 11 मई को होगा मतदान।
Yogi Adityanath : मऊ में मुख्यमंत्री के निशाने पर मुख्तार अंसारी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ की जनसभा में कहा, जिन लोगों ने कानून को व्हीलचेयर पर ले कर चलते थे उन लोगों को व्हीलचेयर पर हमने बैठा दिया. नगर क्षेत्र के सोनिधापा मैदान में चुनावी जनसभा आयोजित थी.
Saharanpur Fake Aadhar Card : सहारनपुर में फर्जी आधार कार्ड मिले
सहारनपुर पुलिस द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाने और उसके वितरण के बाद गिरोह के दो सदस्यों के पकड़े जाने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखन पाल ने सहारनपुर सिटी में भी फर्जी मतदान होने की आशंका जाहिर की है पूर्व सांसद राघव लखन पाल ने कहा कि उन्हें सहारनपुर जनपद के देवबंद क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाने और वितरण करने की सूचना मिली
- Sambhal Nikay Chunav 2023 : संभल नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी
प्रथम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवाना । 442 मतदान केंद्रों पर 1768 मतदान कर्मी कराएंगे मतदान । मतदान ड्यूटी पर न पहुंचने पर चार मतदान कर्मीयो के खिलाफ FIR कराई गई । जनपद में कल प्रथम चरण के निकाय चुनाव में 418422 मतदाता करेंगे मतदान ।
Mau Nagar Nikay Chunav : मऊ में योगी आदित्यनाथ की रैली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मऊ में रैली करेंगे. वो नगर कोतवाली के जीवन राम छात्रावास के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. दिन में 1.45 बजे पहुंचेंगे जनसभा स्थल पर और 1.45 से 2.30 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. मऊ नगर क्षेत्र के जीवन राम छात्रावास के मैदान में हो रही है रैली.
Azamgarh Nagarpalika : आजमगढ़ में 3 नगरपालिका और 13 नगर पंचायतों में मतदान
आजमगढ़ जिले में वर्तमान समय में 3 नगर पालिका परिषद और 13 नगर पंचायतें हैं। अगर 2017 की बात करें तो 2017 में 2 नगरपालिका ही थी और 11 नगर पंचायतें थी। 2017 में आजमगढ़ नगर पालिका पर निर्दलीय उम्मीदवार शीला श्रीवास्तव ने बाजी मारी। वहीं मुबारकपुर नगरपालिका परिषद पर सपा के उम्मीदवार करीमुन निशा ने बाज़ी मारी। आजमगढ़ नगर पालिका परिषद में 25 वार्ड हैं। आजमगढ़ जिले में इस बार नगर निकाय चुनाव में कुल 4,58,627 वोटर हैं।
UP Nagar Nikay Chunav 2023 : कंपनियों की तैनाती
निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा पुख्ता की गई है. इसके लिए 86 कंपनी, 2 प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है. वहीं 35 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही 7500 ट्रेनी दरोगा भी सुरक्षा कार्य में लगाए गए हैं. चुनाव ड्यूटी में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिए घुड़सवार पुलिस की व्यवस्था तो की ही गई है, साथ ही पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई. है.UP Nagar Nikay Chunav 2023 : सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
37 जिलों में 19880 इंस्पेक्टर के साथ ही सब इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है. 101777 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और 47986 होमगार्ड्स को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैनात किया गया है.UP Nagar Nikay Chunav 2023 : सुरक्षा व्यवस्था के बारे में
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया है. प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. 4 मई को होने वाले मतदान को लेकर पहले ही डीजीपी मुख्यालय से निर्देश दे दिए गए है.UP Nagar Nikay Chunav 2023 : कुल 7678 पद
प्रथम चरण में 390 निकायों में मतदान होने हैं और ये मतदान कुल 7678 पदों के लिए होना है. कुल 7368 मतदान केंद्र होंगे.UP Nagar Nikay Chunav 2023 : 5713 मतदान स्थल
276 नगर पंचायतों और 3682 वार्ड में मतदान होना हैं. प्रदेश के नगर पंचायतों में 2144 मतदान केंद्र तैयार करवाए गए हैं. तो वहीं 5713 मतदान स्थल होंगे. नगर पंचायतों की बात करें तो 2554765 पुरुष की संख्या है तो वहीं 2324458 महिला मतदाता की संख्या है.यह भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: बरेली निकय चुनाव से पहले दो प्रत्याशी आपस में भिड़े, समर्थकों में फायरिंग और पथराव
WATCH: कौन बनेगा संभल का सरताज, देखें निकाय चुनाव को लेकर जनता की राय
UP Nagar Nikay Chunav 2023 : नगर पालिका परिषद के बारे में
नगर पालिका परिषद में 2566 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा 8214 मतदान स्थल भी तैयार कर लिए गए हैं. नगर पालिका परिषद की बात करें तो यहां 3912656 पुरुष और 3550071 महिला वोटर्स की संख्या बताई जा रही है.UP Nagar Nikay Chunav 2023 : 2776 वार्डों में भी डाले जाएंगे वोट
नगर निगम में कुल पुरुष मतदाता की संख्या 6303542 है. महिला मतदाता की संख्या 5362151 है. 104 नगर पालिका परिषद और उनके 2776 वार्डों में भी वोट डाले जाएंगे.UP Nagar Nikay Chunav 2023 : 37 जिलों में मतदान
प्रथम चरण में 37 जिले और 10 नगर निगमों में डाले वोट जाएंगे. 10 नगर निगमों के 830 वार्डो में मतदान होंगे . नगर निगमों में 9699 मतदान स्थल तैयार किए गए हैं.
इसके साथ ही 2658 मतदान केंद्र तैयार कर लिए गए हैं.