Nagar Nikay Chunav 2023:गाजियाबाद से नीलम गर्ग होंगी सपा की मेयर प्रत्याशी, वाराणसी में ओपी सिंह को टिकट
Nagar Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने मेयर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी जाति समीकरण को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों के नाम का चयन कर रही है.
लखनऊ : समाजवादी पार्टी मेयर पद के प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में बीजेपी से आगे निकल गई है. शनिवार को पार्टी ने बरेली, मथुरा, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद, अलीगढ़ नगर निगम के लिए सपा ने मेयर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.
बरेली : संजीव सक्सेना
मथुरा : पं. तुलसी राम शर्मा
वाराणसी : ओपी सिंह
आगरा : श्रीमती ललिता जाटव
अलीगढ़ : जमीर उल्ला खां (पूर्व विधायक)
गाजियाबाद : श्नीमती लम गर्ग
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने लखनऊ नगर निगम के लिए जारी की पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
पहली लिस्ट
लखनऊ :वंदना मिश्रा
गोरखपुर : काजल निषाद
इलाहाबाद : अजय श्रीवास्तव
झांसी : रघुवीर चौधरी
मेरठ : सीमा प्रधान
शाहजहांपुर : अर्चना वर्मा
फिरोजाबाद : मशरुर फातिमा
अयोध्या : आलोक पांडेय
इस बार प्रदेश में दो फेज में नगरीय निकाय चुनाव हो रहा है. ऐसे में पहले फेज के अंतर्गत लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में चार मई को मतदान होगा. जबकि दूसरे फेज के अंतर्गत मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित 9 मंडलों में 11 मई को मतदान होगा. 11 अप्रैल से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है. पहले चरण के लिए नामांकन 17 अप्रैल तक होगा.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में क्या बीजेपी लगा पाएगी सेंध, जानिए क्या हैं मुद्दे और सियासी समीकरण
इसके बाद 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और फिर 20 अप्रैल नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. वहीं चार मई को पहले चरण के तहत वोटिंग होगी और 13 मई को वोटों की गिनती एक साथ होगी. सपा की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद अब सबकी नजरें बीजेपी प्रत्याशियों पर टिकी हैं.
WATCH:'जब से ये सरकार आई करा रही है फेक एनकाउंटर'- सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना