Nagar Nikay Chunav 2023:कांग्रेस ने लखनऊ नगर निगम के लिए जारी की पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1653684

Nagar Nikay Chunav 2023:कांग्रेस ने लखनऊ नगर निगम के लिए जारी की पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

Nagar Nikay Chunav 2023:इस बार लखनऊ नगर निगम में भले ही मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच हो, लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह अपनी जमीन पर सक्रिय दिख रही है, उससे यह मुकाबला त्रिकोणीय होगा.

Nagar Nikay Chunav 2023:कांग्रेस ने लखनऊ नगर निगम के लिए जारी की पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

लखनऊ: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस भी ग्राउंड जीरो पर काफी सक्रिय दिख रही है. शनिवार को कांग्रेस ने लखनऊ नगर निगम के लिए 95 पार्षद प्रत्याशियों की की सूची जारी की. पार्टी 15 पार्षद प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. वार्ड एक से श्रीमती आशा रावत को टिकट दिया गया है. वार्ड 4 से देवानंद लोधी, वार्ड 7 से रीमा वाल्मीकि, वार्ड 23 से पुष्पेंद्र श्रीवास्तव और वार्ड 27 से रीना यादव को टिकट दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाख खाबरी की सहमति के बाद यह लिस्ट जारी की गई है.

इन्हें भी पार्टी ने दिया मौका

वार्ड 54  महिमा हिंस

वार्ड 57 विजय गुप्ता

वार्ड 64 रेखा ठाकुर

वार्ड 68 श्रीमती किरण शर्मा

वार्ड 75 प्रदीप गुप्ता

वार्ड 78 दिनेश कुमार दुबे

वार्ड 88 नीरज श्रीवास्तव

वार्ड 106 इमरान अंसारी

 

पार्टी ने लखनऊ जनपद में नगरीय निकाय चुनाव हेतु जांच पड़ताल कमेटी का भी गठन किया है. प्रांतीय अध्यक्ष अवध प्रांत नकुल दुबे की अध्यक्षता में 13 सदस्यों की टीम गठित की गई है. वहं 6 पदेन सदस्य भी शामिल किए गए हैं. कमेटी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शिव पांडे, उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मध्य जोन श्रीमती ममता चौधरी को टीम में जगह दी गई है. माना जा रहा है कि बीजेपी रविवार को वार्ड प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.बताया जा रहा है कि बीजेपी ने नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद में सभासद व अध्यक्ष, नगर निगम में पार्षद और महापौर पद के प्रत्याशियों की पहली सूची तैयार कर ली है. 

WATCH:'जब से ये सरकार आई करा रही है फेक एनकाउंटर'- सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

Trending news