Pilibhit nagar Palika Result 2023: पीलीभीत नगर पालिका परिषद पर बीजेपी ने जमाया कब्जा
Pilibhit nagar Palika Result 2023: पीलीभीत नगरपालिका परिषद चुनाव में सपा बीजेपी में टक्कर दिख रही है. तीन नगर पालिकाओं और सात नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के 113 प्रत्याशियों का भाग्य आज सामने आएगा.
Pilibhit nagar Palika Result 2023: उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव का दूसरे व अंतिम चरण के लिए आज गुरुवार 11 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला. गुरुवार को जिले की तीन नगर पालिकाओं और सात नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के 113 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आना है. पीलीभीत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर भाजपा से आस्था अग्रवाल 798 मतों से विजई घोषित, सपा की नसरीन अंसारी दूसरे नंबर पर रहीं.
पीलीभीत में तीन नगर पालिका
जिले में तीन नगर पालिका हैं. तीनों जगह बागी प्रत्याशी बड़े दलों का खेल बिगाड़ सकते हैं. हालांकि भाजपा और सपा ने जीत के लिए हर दांव खेला है। बड़े नेताओं ने भी आकर माहौल बनाया, लेकिन अब मतदाता तय करेंगे कि जीत किसकी होगी। चुनाव नतीजे 13 मई को आएंगे.
पीलीभीत नगर पालिका सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है. भाजपा प्रत्याशी आस्था की राह तभी साफ होगी जब वो बागी प्रत्याशी प्रियंका कौशिक से पार पा सकेंगी. प्रियंका कौशिक के पति अवनेश ने बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा खड़ा कर भाजपा की राह में कांटे बिछा दिए। सपा प्रत्याशी नसरीन अंसारी मुस्लिम मतदाताओं को अपना मान रही हैं। अब देखना यह है कि मुस्लिम वोटबैंक उनके पक्ष में कितना जाता है।
प्रत्याशियों के नाम वर्तमान
बीजेपी प्रत्याशी-आस्था
सपा प्रत्याशी-नसरीन अंसारी
बसपा प्रत्याशी-उर्मिला गौतम
10 नगर निगम , 3 नगर पालिका समेत 7 नगर पंचायत
यहां 10 नगर निकाय में से तीन नगर पालिकाओं सहित 7 नगर पंचायतों पर अध्यक्ष और 158 वार्ड सभासद पदों पर चुनाव
वर्ष 2017 में हुए मतदान
नगर पालिका पूरनपुर 69.71
पीलीभीत 57.3
बीसलपुर 60.67
वर्ष 2023 में मतदाता
कुल मतदाता- 292618
पुरुष -153336
महिला- 139282
नगर पालिका पूरनपुर- 33060
पीलीभीत- 105876
बीसलपुर- 62382
नगर पंचायत
जहानाबाद 12124
न्यूरिया 18971
गुलरिया भिंडारा 4768
कलीनगर 8762
बरखेड़ा 12272
बिलसंडा 14816
आंकड़ों पर एक नजर डालें
नगर निकायों की संख्या- 10
नगर पालिकाओं की संख्या- 3
नगर पंचायतों की संख्या- 7
कुल वार्डो की संख्या- 158
कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 110
कुल मतदान स्थलों की संख्या- 415
कुल वोटर्स - 2,92,619
पुरुष मतदाता- 1,53,337
महिला मतदाता- 1,39,282
वर्ष 2017 में स्थिति
बीते 2017 के निकाय चुनाव में सत्ता पक्ष के होते हुए भी जिले की कुल दो सीटों नगर पालिका पूरनपुर व जहानाबाद नगर पंचायत पर बीजेपी को जीत मिली.