Pratapgarh Nagar Palika Chunav Result 2023: प्रतापगढ़ नगर पालिका चुनाव में कांटे की टक्कर रही, जबकि नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी की सपा, जनसत्ता दल और अन्य दलों से उसकी टक्कर दिखाई दीनगर पंचायत कुंडा से जनसत्ता दल की उषा त्रिपाठी 3037 वोटों से विजई घोषित, उषा को कुल मिले वोट 7,994 तो वही निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव  वोट 4,957 मत मिले. ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का दम भरने वाली भाजपा को महज 1,575 मतों से सन्तोष करना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतापगढ़ में विजेता प्रत्याशियों की जीत


नगर पालिका बेला से भाजपा प्रत्याशी हरी प्रताप सिंह आगे,


ढकवा नगर पंचायत में सपा के अशोक त्यागी आगे,


रामगंज नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह आगे,


पट्टी नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी अशोक जायसवाल आगे,


कोहड़ौर नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी शीतला प्रसाद आगे,


गड़वारा नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा सिंह आगे,


लालागंज नगर पंचायत से अनिता द्रिवेदी कांग्रेस आगे,


अंतु नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी संजय सोनी आगे,


नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार,


रानीगंज नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी मीरा गुप्ता आगे,


पृथ्वीगंज नगर पंचायत से निर्दलीय नीलम आगे,


मानिकपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी चंद्रलता आगे,


कुंडा नगर पंचायत से जनसत्ता दल से उषा त्रिपाठी आगे,


नगर पंचायत हीरागंज से भाजपा प्रत्याशी आगे,


-------------------------


यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में 4 मई और 11 मई को मतदान कराए गए. प्रतापगढ़ जिले में निकाय चुनाव के लिए 4 मई को वोट डाले गए. अब परिणाम जारी किए जा रहे हैं. उम्मीदवारों ने यहां के 19 निकायों में अपना दांव लगाया है और अपने भविष्य को मतदाताओं के हाथों में सौंप दिया. 


25 वर्षों से हरि प्रताप का कब्जा
नगर पालिका प्रतापगढ़ से बीजेपी ने हरि प्रताप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था. 25 वर्षों से हरि प्रताप का यहां के नगर पालिका पर कब्जा रहा है और फिर से यानी 6वीं बार बीजेपी ने उन पर विश्वास जताते हुए नगर पालिका के चुनाव के लिए टिकट दिया.


हॉट सीट कुंडा 
यूपी नगर निकाय चुनाव में प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप यानी राजा भैया की पार्टी भी उतरी है. उनकी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने 3 नगर पंचायतों पर अपना दांव लगाया है. इसके लिए प्रत्याशी भी उतारे. 3 सीटों पर तयउम्मीदवार इस तरह है. कुंडा नगर पंचायत पर पार्टी ने ऊषा त्रिपाठी को उतारा है. डेरवा नगर पंचायत से कुंवर बहादुर पटेल तो वहीं हीरागंज नगर पंचायत से पार्टी ने निर्मला देवी को उतारा है. 


वोटर्स की संख्या
जानकारी दे दें कि यहां कि एक नगर पालिका परिषद और 18 नगर पंचायत में वोटर्स की संख्या 4,57,814 है. जिन्होंने मतदान में अपने मत डालने के अधिकार का इस्तेमाल किया. नगर निकाय चुनाव में जमकर वोट डाले गए. जिले में 57.89 प्रतिशत वोट डाले गए. हालांकि पिछली बार हुए साल 2017 के चुनाव में मतदान प्रतिशत से 4.54 प्रतिशत कम है. वर्ष 2017 के नगर निकाय चुवान में वोट डालने का प्रतिशत 62.43 रहा था.


प्रतापगढ़ में इस बार के चुनाव में जिले के 19 अध्यक्ष पदों के लिए कुल उम्मीदवार 267 रहे, सभासद के 279 पदों पर 1548 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई. 


मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता- 2,38,190 
महिला मतदाता- 2,19,624
कुल की संख्या 4,57,814


निकायवार मतदाता की संख्या 
नगर निकाय मतदाता संख्या
बेल्हा नगर पालिका- 1,11,119
पट्टी- 9,297, कुंडा- 24,508
मानिकपुर- 26,447
प्रतापगढ़ सिटी- 13,334
अतू- 10,771
कटरामेदनीगंज- 10,303
लालगंज- 25,1170
रानीगंज- 27,808
ढकवा- 16,066
रामगंज- 16,066
कोहड़ौर- 15,347
सुवंसा बाजार- 20,482
पृथ्वी गंज बाजार- 21,774
डेरवा बाजार- 26,945
हीरागंज बाजार- 20,249
कटरा गुलाब सिंह- 22,698
गड़वारा बाजार- 18,192
मांधाता बाजार- 20,604
कुल मतदाता- 4,57,814