CM Yogi Adityanth in Nagar Nikay Chunav 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ  नगर निकाय चुनाव को लेकर रण में उतरे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी शनिवार यानी आज गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में विजय शंखनाद किया. गौरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि देश की सुरक्षा और शांति महत्वपूर्ण हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के साथ आगे बढ़ा है. आज के 20 साल पहले गुंडा टैक्स की वसूली होती थी. पहले गरीबों की सम्पत्ति और उनकी जमीनों पर कोई भी गुंडा, माफिया, सत्ताधारी दल का व्यक्ति जबरन कब्जा कर लेता था. आज उत्तर प्रदेश अराजकता से मुक्त हुआ है, प्रदेश में अब कानून का राज है, सुरक्षा की गारंटी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अच्छे बोर्ड के गठन के बाद अच्छे ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था बढ़ती हैं. आज गोरखपुर के विभिन्न मार्गो में इलेट्रिक की 40 बसे चल रहीं हैं. पहले गोरखपुर में सकरी रोड होने से समस्या होती थीं. आज दो से चार लेन तक सड़कें बन गई हैं. जाम की समस्या समाप्त हो गई हैं. गोरखपुर में जल जमाव की बहुत बड़ी समस्या थी. पिछले दिनो मैं गोरखपुर में था चार दिन बारिश हुई कही जल जमाव नहीं हुई. 



निकाय चुनाव को लेकर जनता से अपील करते हुए कहा कि चार मई को नेपाल जाने की मत सोचिएगा. बॉर्डर सील रहेगा. चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होना चाहिए. जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी लोग अपने बूथ पर जाएं और मतदान करें. कोई निर्दल या किसी और पार्टी का उम्मीदवार जीत के क्या करेगा, जब केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. 


कुशीनगर हमारी शीर्ष प्राथमिकता में है: सीएम योगी 
कुशीनगर में चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि यूपी में आज हाइवे बन रहे हैं. मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, एयरपोर्ट बन रहे हैं. शीघ्र ही कुशीनगर से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, सिंगापुर और बैंकॉक के लिए वायु सेवा प्रारम्भ करने की तैयारी हो रही है. कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का सपना हकीकत बन गया है. महात्मा बुद्ध के नाम पर कृषि विश्वविद्यालय कुशीनगर को प्राप्त हो रहा है. 6 वर्ष पहले जनरेटर लगाकर पानी की सप्लाई की जाती थी. अब 'हर घर नल' की योजना से काम हो रहा है, कुशीनगर हमारी शीर्ष प्राथमिकता में है. 



महराजगंज को जल्द मिलेगा मेडिकल कॉलेज 
महराजगंज पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही जिले को मेडिकल कॉलेज मिलने वाला है. अब कोई मासूम बच्चा इंसेफ्लाइटिस की चपेट में आकर असमय काल कल्पित नहीं होगा. डबल इंजन की सरकार ने इंसेफ्लाइटिस को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया है.वहीं, देवरिया में उन्होंने कहा कि कोई सोचता नहीं था कि जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा. भाजपा सरकार में 'देवरहा बाबा' के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो चुका है.


देवरिया को फिर से 'चीनी का कटोरा' बनाकर किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ाने का काम करेंगे. उत्तर प्रदेश की पहली चीनी मिल 120 साल पहले देवरिया में ही लगी थी. देवरिया को पिछली सरकारों ने कुत्सित राजनीति से कड़वाहट में बदलने का काम किया. देवरिया में 'फाइन शुगर' बनेगी। यहां की चीनी दुनिया के बाजारों में बिकेगी। अमेरिका और ब्रिटेन में बैठे लोग देवरिया की चीनी का आनन्द उठाएंगे. 


 



WATCH: मैंने बहुत कोशिश की...अपने आखिरी वीडियो में बोली फैशन डिजाइनर, और अगले दिन बेडरूम में मिला शव