शाहजहांपुर में पहली बार हो रहा मेयर पद पर चुनाव, दौड़ेगी साइकिल या खिलेगा कमल, तय करेगी जनता
Shahjahanpur Nikay Chunav Voting: यूपी नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के 38 जिलों में आज 11 मई को वोट डालें जाएंगे. आज वोटिंग वाले सात नगर निगम हैं-बरेली, गाजियाबाद, अलीगढ़,कानपुर नगर, अयोध्या,मेरठ और शाहजहांपुर.. बुधवार शाम तक पोलिंग पार्टियां निर्वाजन सामग्रियों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं.
Shahjahanpur Nikay Chunav Voting: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आज पहली बार महापौर के लिए चुनाव हो रहा है. आज शाहजहांपुर जिले में नगर निगम, तीन नगर पालिका और आठ नगर पंचायत के लिए मतदान होगा. 6,13,221 मतदाता 242 मतदान केंद्र के 654 पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालेंगे. मतदाता अपने मतदान केंद्र पर सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे. जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 13 मई को ईवीएम और बैलट बॉक्स में बंद जनप्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला होगा.
शाहजहांपुर में पहली बार महापौर का चुनाव हो रहा है. यहां सीधा मुकाबला सपा और BJP का माना जा रहा है. यहां मेयर पद के लिए 3.20 लाख से ज्यादा वोटर हैं. बीजेपी ने अर्चना वर्मा को और सपा ने माला राठौर को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है. यहां आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
मेयर पद के लिए प्रत्याशी
बीजेपी-अर्चना वर्मा
सपा-माला राठौर
पूरे राज्य की निगाह यहां के चुनाव परिणाम पर टिकी है. भाजपा ने समाजवादी पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार अर्चना वर्मा को 23 अप्रैल रविवार को अपनी पार्टी में शामिल करा निकाय चुनाव के समीकरण बदलकर रख दिए. जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं अर्चना वर्मा का ताल्लुक राजनीतिक परिवार से है.वह पूर्व मंत्री और सपा नेता राममूर्ति वर्मा की बहू हैं.
शाहजहांपुर में पहली बार महापौर का चुनाव
शाहजहांपुर में 60 वार्डों में पार्षद चुने जाएंगे. इससे पहले नगर पालिका में 44 वार्ड थे. तब से नगर निगम का क्षेत्र भी काफी बढ़ गया. नगर पंचायत रोजा अब नगर निगम का हिस्सा बन चुकी है. यहां से भी पार्षद चुने जाएंगे.
बनाए गए पिंक बूथ
मतदान केंद्रों में भी वोटर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए काफी इंतजाम किए गए हैं. महिला वोटर्स के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं. इसके अलावा बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है.
होगी 70 बूथों की वीडियोग्राफी
यूपी नगर निकाय चुनाव के 70 बूथों की वीडियोग्राफी होगी इसके साथ ही वेबकास्टिंग भी होगी. लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करने को लेकर प्रशासन ने लगातार बैनर-पोस्टर के जरिए अभियान चलाए.
कितने हैं मैदान में उम्मीदवार
चुनावी मैदान में नगर निगम में महापौर पद के लिए आठ प्रत्याशी हैं. नगर निगम के 60 वार्डों के लिए 408 प्रत्याशी हैं. तीन नगर पालिकाओं के अध्यक्ष के लिए 34 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में हैं. 381 सभासद प्रत्याशियों के लिए आज मतदान होगा. वहीं आठ नगर पंचायत के लिए 116 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा. सदस्य पद के लिए 769 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
आंकड़ों में निकाय चुनाव
नगर निगम- 01
नगर पालिका- 03
नगर पंचायत- 08
कुल वार्ड- 247
कुल मतदाता- 6,13,221
महिला मतदाता- 2,82,722
पुरुष मतदाता- 3,25799
मतदान केंद्र- 242
मतदान स्थल- 654
संवेदनशील मतदान केंद्र -136
संवेदनशील मतदेय स्थल- 333
अति संवेदनशील केंद्र- 67
अति संवेदनशील मतदेय स्थल- 192
मतदानकर्मियों की संख्या- 3254
जोनल मजिस्ट्रेट- 18
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट- 5
सेक्टर मजिस्ट्रेट- 62
2017 के चुनाव में वोट प्रतिशत
नगर निगम- मतदान प्रतिशत
बरेली 45.00
अलीगढ़ 49.51
गाजियाबाद 41.74
अयोध्या 49.98
कानपुर नगर 44.28
मेरठ 47.88
सपा ने 2017 में भाजपा को लगातार चौथी बार हराया
शाहजहांपुर नगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 2017 में बीजेपी को लगातार चौथी बार हराया था. रिजल्ट आने के कुछ दिनों बाद शाहजहांपुर नगर पालिका से नगर निगम में तब्दील हो गया. शाहजहांपुर का पहला मेयर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला होगी. यहां बहुजन समाज पार्टी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
UP Nikay Chunav Live Update: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग
WATCH: सपा विधायक की गुंडई, भाजपा नगरपालिका प्रत्याशी के पति को कोतवाली में गिरा-गिरा कर पीटा, वीडियो वायरल