UP Nikay Chunav Live Update: निकाय चुनाव में 6 बजे तक इतने फीसदी पड़े मतदान, ग्रामीण इलाकों में तेजी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1689600

UP Nikay Chunav Live Update: निकाय चुनाव में 6 बजे तक इतने फीसदी पड़े मतदान, ग्रामीण इलाकों में तेजी

UP Nikay Chunav second phase Live: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के आखिरी चरण के लिए गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया है. राज्य की सात नगर निगम, 95 नगर पालिका और 267 नगर पंचायत सीटों पर मुकाबला है. मतदान सुबह 11 मई को सुबह सात बजे से  शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा. निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. 13 तारीख को चुनाव परिणामों की घोषणा होगी.

UP Nagar Nikay Chunav 2023 Voting
LIVE Blog

UP Nikay Chunav second phase Voting Live Update: उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव का दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज गुरुवार 11 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. वोटर्स शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं.  दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. दूसरे चरण में 39,146 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनके भाग्य का फैसला 1.92 करोड़ वोटर्स करेंगे. मतदान केंद्रों पर पीएसी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 111 कंपनियां तैनात की गई हैं. मतदान समाप्त होने के बाद 13 मई शनिवार को मतगणना होगी.

 

11 May 2023
20:13 PM

UP Nikay Chunav Live Update: गाजियाबाद में 45.52 फीसदी मतदान 

नगर निगम गाजियाबाद में शाम 6 बजे तक 41.43 फीसदी मतदान डाले गए. वहीं, नगर पालिका परिषद लोनी में 47.16 फीसदी, नगर पालिका परिषद मुरादनगर में 66.35 फीसदी, नगर पालिका परिषद मोदीनगर में 55.00 फीसदी, नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर में 44.00 फीसदी, नगर पंचायत फरीदनगर में 72.19 फीसदी, नगर पंचायत पतला में 73.10 फीसदी और नगर पंचायत निवाड़ी में 72.34 फीसदी और नगर पंचायत डासना में 66.80 फीसदी मतदान डाले गए. 

19:37 PM

अलीगढ़ में कम मतदान हुआ, बागपत में बंपर

अलीगढ़ में 45.25 प्रतिशत हुआ मतदान. मेरठ में शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत 45.60 रहा है. बांदा-बांदा जिले में 5:00 बजे तक कुल मतदान हुआ 56.29%. नगर निकाय चुनाव में बागपत में 5 बजे तक मतदान 65.77% हुआ

 

19:36 PM

जनपद बाराबंकी में कुल मत प्रतिशत-53.40%

नगर पालिका परिषद नवाबगंज - 39.78%
नगर पंचायत  बंकी- 51.13 %
नगर पंचायत जैदपुर- 60.91 %
नगर पंचायत देवा- 65.20%
नगर पंचायत दरियाबाद- 60.66%
नगर पंचायत फतेहपुर- 57.34%
नगर पंचायत टिकैतनगर- 69.69%
नगर पंचायत बेलहरा- 75.94%
नगर पंचायत रामनगर  - 68.52 %
नगर पंचायत रामसनेहीघाट- 75.86%
नगर पंचायत सतरिख-60.85%
नगर पंचायत सुबेहा- 62.96%
नगर पंचायत सिद्धौर- 68.17%
नगर पंचायत हैदरगढ़- 65.53%

18:24 PM

चित्रकूट में मतदान का कुल प्रतिशत लगभग 60.47% 

नगरपालिका कर्वी :- 50.9%
राजापुर नगरपंचायत:- 62.2%
मऊ नगर पंचायत :- 69.7% 
मानिकपुर नगरपंचायत:- 59.1%
लगभग कुल प्रतिशत :- 60.47 हुआ।

18:09 PM

UP Nikay Chunav Live Update: इटावा में शाम 6 बजे तक 53.76 फीसदी मतदान 

इटावा में 6 बजे तक नगर पालिका परिषद में 49.86 फीसदी मतदान डाले गए. वहीं, नगर पालिका परिषद भरथना में 59.77 फीसदी, नगर पालिका परिषद जसवन्त नगर में 58.52 फीसदी, नगर पंचायत इकदिल में 65.36 फीसदी, नगर पंचायत लखना में 67.15 फीसदी, नगर पंचायत बकेबर में 69.14 फीसदी मतदान डाले गए. 

18:06 PM

UP Nikay Chunav Live Update: आजमगढ़ में सपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े 

आजमगढ़ के महाराजगंज नगर पंचायत में मतदान के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. 

18:04 PM

UP Nikay Chunav Live Update: आजमगढ़ में 5 बजे तक 53.14% मतदान

आजमगढ़ में शाम 5 बजे तक 53.14% मतदान डाले गए. 

18:04 PM
UP Nagar Nikay Chunav Voting Percentage: जनपद वार 5 बजे तक मतदान प्रतिशत का विवरण 
जनपद,  5 बजे तक मतदान %
शाहजहांपुर 49.92
सन्त कबीर नगर 55.83
सुलतानपुर 54.61
सिद्धार्थ नगर 54.24
सोनभद्र 49.54
हमीरपुर 61.09
हाथरस 52.42
हापुड़ 46.76
18:02 PM

UP Nikay Chunav Live Update: अयोध्‍या में शाम होते ही लगी कतारें  

अयोध्या के भदरसा नगर पंचायत में शाम पांच बजे तक सर्वाधिक 63.23 फीसदी पड़े. वहीं, नगर निगम में सबसे कम 45.70 फीसदी मतदान पड़े.  बीकापुर में 62.55 फीसदी और कुमारगंज में 62.53 फीसदी मतदान पड़े. गोसाईगंज में 61.40 फीसदी मतदान पड़े. 

18:02 PM
UP Nagar Nikay Chunav Voting Percentage: जनपद वार 5 बजे तक मतदान प्रतिशत का विवरण 
जनपद 5 बजे तक मतदान %
बलिया 52.95
बस्ती 52.59
बागपत 62.72
बांदा 51.6
बाराबंकी 50.92
भदोही 54.84
मऊ 61.17
मेरठ 45.59
महोबा 58.41
मीरजापुर 48.94
18:01 PM

UP Nikay Chunav Live Update: सिद्धार्थनगर में पांच बजे तक 50 फीसदी से ज्‍यादा मतदान 

सिद्धार्थनगर में शाम 5 बजे तक 54.24 फीसदी मतदान डाले गए. 

17:59 PM
UP Nagar Nikay Chunav Voting Percentage: जनपद वार 5 बजे तक मतदान प्रतिशत का विवरण 
 
जनपद 5 बजे तक मतदान %
कानपुर नगर 39.7
कासगंज 57.31
गाजियाबाद 41.92
गौतमबुद्ध नगर 50.27
चित्रकूट 51.02
पीलीभीत 59.21
फ़र्रुखाबाद 49.98
बदायूं 54.89
बरेली 46.75
बुलंदशहर 58.41
17:58 PM
UP Nagar Nikay Chunav Voting Percentage: जनपद वार 5 बजे तक मतदान प्रतिशत का विवरण 
जनपद 5 बजे तक मतदान %
अमेठी 60.48  %
अम्बेडकर नगर 57.8  %
अयोध्या 49.98  %
अलीगढ़ 46.2  %
आजमगढ़ 53.14  %
इटावा 50.93  %
एटा 54.2  %
औरैया 58.01  %
कन्नौज 59.82  %
कानपुर देहात 62.28 %
17:26 PM

Kanpur : कानपुर में 5:00 बजे तक 39.70%मतदान हुआ 

कानपुर नगर निगम 39%
बिल्हौर नगर पालिका 68%
घाटमपुर नगर पालिका 58%
बिठूर पंचायत 67.11%
शिवराजपुर पंचायत 59.00%

17:21 PM

UP Nikay Chunav Live Update: कानपुर देहात में 62 फीसदी मतदान 

कानपुर देहात में शाम 5 बजे तक 11 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका में कुल 62 फीसदी मतदान हुआ. 

16:55 PM

Kanpur : कानपुर में फर्जी मतदान में दो महिला गिरफ्तार

कानपुर देहात में फर्जी मतदान के मामले में दो महिला गिरफ्तार.फर्जी महिला मतदाताओं को एंटी फर्जी मतदान स्क्वायड टीम ने पकड़ा.तमाम मतदाताओं व मौजूद एजेंटों ने फर्जी मतदान करने आई महिलाओं का किया था विरोध.

 

16:28 PM

UP Nikay Chunav Live Update: शाहजहांपुर में फर्जी वोट डालते 3 गिरफ्तार 

शाहजहांपुर में फर्जी आधार कार्ड से वोट डलवाते 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 55 फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया. इसके अलावा 44 असली आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. 

 

16:09 PM

Mau Nagar Palika Chunav : मऊ नगरपालिका चेयरमैन प्रत्याशी समर्थकों के बीच मारपीट

चेयरमैन पद के प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर हुई मारपीट.मारपीट में तीन लोग हुए घायल.पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती.समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हेलाल अंसारी और निर्दलीय प्रत्याशी अरशद अंसारी के समर्थकों के बीच हुई मारपीट.

15:59 PM
Baghpat Chunav :बागपत में वोट डालने को लेकर भिड़े सभासद प्रत्याशी
 
बागपत नगरपालिका चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों के गुटों में मारपीट हो गई.पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा.लाठीचार्ज कर लोगों को भगाया. कई समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. बड़ौत के ठाकुरद्वारा बूथ का मामला .
15:57 PM

Sonbhadra : सोनभद्र नगर निकाय चुनाव में 3 बजे तक अच्छा मतदान

1- नगर पालिका सोनभद्र 46.91%
2 - नगर पंचायत घोरावल  61.00%
3 - चुर्क घुरमा नगर पंचायत 63.04%
4- नगर पंचायत चोपन 40.80%
5 - नगर पंचायत डाला 61.32%
6- नगर पंचायत ओबरा 35.04%
7- नगर पंचायत दुद्धी 51.00%
8- नगर पंचायत रेनुकूट 45.77%
9- नगर पंचायत अनपरा 30.08%
10- नगर पंचायत पिपरी 46.00%
कुल जनपद सोनभद्र में 48.24% मतदान हुआ।

15:46 PM

Meerut : सपा विधायक ने लगाया पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप

मेरठ-सपा विधायक अतुल प्रधान ने लगाया पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप.शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर रहे लोगो के साथ पुलिस की बर्बरता- अतुल प्रधान. अतुल प्रधान ने ट्विटर पर शेयर की वीडियो, अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान सपा से मेयर प्रत्याशी.

15:40 PM

Mahoba Nikay Chunav : महोबा निकाय चुनाव में भी अच्छा मतदान

महोबा नगर पालिका- 43.09 प्रतिशत
चरखारी नगर पालिका -52.07 प्रतिशत
खरेला नगर पंचायत- 56 प्रतिशत
कबरई नगर पंचायत-49.26 प्रतिशत
कुलपहाड़ नगर पंचायत-54 प्रतिशत
जनपद में कुल मतदान प्रतिशत-50.88

15:34 PM

Ayodhya Nikay Chunav Polling : अयोध्या और बस्ती में 40 फीसदी से ज्यादा वोट
अयोध्या में 3 बजे तक बस्ती जनपद में एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायतों में पड़े कुल 118741 वोट. 42.21% रहा कुल मतदान.अयोध्या जनपद में नगर निकाय 3 बजे तक 46.75% वोटिंग हुई. अयोध्या नगर निगम 36.96% मतदान हुआ. 

15:30 PM

Sultanpur Nagar Nikay Chunav 2023 : सुल्तानपुर में नगर निकाय चुनाव में मतदान में दिखी रफ्तार

सुल्तानपुर नगर पालिका (42.22%)

कादीपुर नगर पंचायत (56.77%)

दोस्तपुर नगर पंचायत (42.84%)

कोइरीपुर नगर पंचायत (51.92%)

लंभुआ नगर पंचायत (48.77%)

टोटल प्रतिशत 44.49%

15:29 PM

Nikay Chunav Polling : बदायूं से बागपत तक 3 बजे तक बंपर मतदान 

बदायूं में 3 बजे तक 46.73 प्रतिशत मतदान. कासगंज में 3:00 बजे तक का मतदान 49.60 फीसदी. बागपत :: जनपद में 3 बजे तक 53.96% मतदान. शाहजहांपुर में 3 बजे तक नगर निकाय चुनाव में 43.30% मतदान. 

15:00 PM

UP Nagar Nikay Chunav 2023: सुभासपा चीफ ओपी राजभर बोले- 'पूर्वांचल में हम मजबूती के साथ लड़ रहे हैं'

14:49 PM

Farrukhabad Nikay Chunav Voting: कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद मेराजुद्दीन पर गंभीर आरोप
फर्रुखाबाद: चीनी ग्राम में वार्ड नंबर 17 से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद मेराजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगा है. चीनी ग्राम मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी पर बूथ के अंदर घुसकर वोट डलवाने का आरोप है. अन्य प्रत्याशी व उनके एजेंट्स ने जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी को पुलिस ने बूथ के अंदर से  बाहर निकाला. कांग्रेस प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशियों के बीच काफी देर तक जमकर हंगामा होता रहा. मामला फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के चीनी ग्राम का है. 

14:40 PM

Barabanki Nikay Chunav Voting: बाराबंकी में मुस्लिम वोटरों का दावा, वह छिप-छिपकर खिला रहे कमल
बाराबंकी जनपद में निकाय चुनाव की वोटिंग के लिए काफी उत्साह है. सुबह 7 बजे से ही जिले के अधिकतर पोलिंग बूथों पर लोग पूरे उत्साह के साथ वोट कर रहे हैं. बाराबंकी शहर के भीतरी पीरबटावन पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे मुस्लिम वोटरों ने कहा कि ज्यादातर मुसलमान छुप-छुप कर भाजपा को वोट कर रहे हैं. एक दिन ऐसा आएगा कि सभी मुसलमान खुलकर भाजपा को वोट देंगे, क्योंकि अब लोग जागरूक हो रहे हैं. उनको पता है कि उनका विकास किससे होगा क्योंकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. 

14:20 PM

Ghaziabad Nikay Chunav Voting: गाजियाबाद में फर्जी आधार कार्ड बना रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
गाजियाबाद लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की विकास कुंज कालोनी में एक मकान में फर्जी आधार कार्ड बना रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके पास से बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड और वोटर पर्ची बरामद की गई है. 

 

14:15 PM

Barabanki Nikay Chunav 2023 Voting: पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने डाला वोट, बोले- सपा सब को साफ कर देगी
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान चल रहा है. बाराबंकी जिले में एक नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है. जिले के तमाम नेता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने भी अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार गरीबों और युवाओं की साइकिल तेजी से दौड़ रही है. समाजवादी पार्टी सब को साफ कर देगी और 2024 में दिल्ली में बिना अखिलेश यादव के कोई सरकार नहीं बनेगी. जनता में समाजवादी पार्टी को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है. 

14:10 PM

Hapur Nikay Chunav Voting Live: हापुड़ में पुलिस ने पकड़े 20 फर्जी वोटर
हापुड़ में पुलिस ने 20 ऐसे मतदाताओं को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी आधार कार्ड के आधार पर वोट डालने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने ऐसे फर्जी वोटरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पूरे हापुड़ जनपद से 20 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी आधार कार्ड के साथ वोट डालने की कोशिश कर रहे थे. सभी से पूछताछ की जा रही है. 

 

14:07 PM
UP Nagar Nikay Chunav Voting Percentage: जनपद वार 1 बजे तक मतदान प्रतिशत का विवरण 
सन्त कबीर नगर 32.85
सुलतानपुर 33.81
सिद्धार्थ नगर 34.59
सोनभद्र 32.3
हमीरपुर 37.81
हाथरस 33.61
हापुड़ 35.45
14:07 PM
UP Nagar Nikay Chunav Voting Percentage: जनपद वार 1 बजे तक मतदान प्रतिशत का विवरण 
बस्ती 44.14
बागपत 38.79
बांदा 34.38
बाराबंकी 36.86
भदोही 34.52
मऊ 39.43
मेरठ 28.34
महोबा 40.16
मीरजापुर 30.63
शाहजहांपुर 32.23
14:02 PM
UP Nagar Nikay Chunav Voting Percentage: जनपद वार 1 बजे तक मतदान प्रतिशत का विवरण 
कासगंज 40.31
गाजियाबाद 27.23
गौतमबुद्ध नगर 34.31
चित्रकूट 32.83
पीलीभीत 37.87
फ़र्रुखाबाद
बदायूं 35.58
बरेली 30.78
बुलंदशहर 38.42
बलिया 36.31
13:52 PM
UP Nagar Nikay Chunav Voting Percentage: जनपद वार 1 बजे तक मतदान प्रतिशत का विवरण 
अमेठी 37.35
अम्बेडकर नगर 37.62
अयोध्या 31.41
अलीगढ़ 28.89
आजमगढ़ 32.87
इटावा 33.79
एटा 37.73
औरैया 36.72
कन्नौज 38.21
कानपुर देहात 40.05
13:48 PM

Mahoba Nagar Nikay Chunav Voting: महोबा के पिंक बूथ पर वोटर्स का फूल बरसा कर किया जा रहा स्वागत
नगर निकाय के दूसरे चरण में महोबा जनपद में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह से ही बूथों पर लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. पिंक बूथ पर मतदाताओं का फूल बरसा कर स्वागत किया जा रहा है. खास तौर पर नौजवानों में पहली बार मतदान को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं. महोबा जनपद में कुल 2 नगर पालिका 3 नगर पंचायत हैं, जिसमें कुल 148198 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 

 

13:30 PM

Barabanki Nikay Chunav Voting: बाराबंकी में कई पोलिंग बूथों पर दिखी अव्यवस्था,प्रशासन पर उठे सवाल
बाराबंकी जनपद में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है. मतदान के दौरान जनपद से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसने प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए. जिले में कई ऐसे पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जहां पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर तक नहीं मौजूद थी. दिव्यांग और बीमार लोगों को परिवार वाले गोद में उठाकर पोलिंग बूथ पर ले जाकर वोट करा रहे थे. 

13:20 PM

Hapur Nagar Nikay Chunav Voting: हापुड़ में 5 फर्जी वोटर गिरफ्तार 
हापुड़ निकाय चुनाव में 5 फर्जी वोटर गिरफ्तार हुए हैं. जिनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए. पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है. 

 

13:15 PM

Bulandshahr Nagar Nikay Chunav: बुलंदशहर में अब तक पकड़े गए 100 से अधिक फर्जी वोटर्स
बुलंदशहर के 17 निकायों में अब तक फर्जी वोट करने पहुंचे 100 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं.  फर्जी आधार कार्ड समेत अन्य फेक दस्तावेजों के जरिए वोटिंग करने पहुंचे थे. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सभी फर्जी मतदाता जेल भेजे जाएंगे. डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. 

13:03 PM

Barabanki Nikay Chunav Voting: बाराबंकी में कांग्रेस के दिग्गज नेता पीएल पुनिया ने किया निकाय चुनाव में मतदान
बाराबंकी जनपद में कांग्रेस के दिग्गज नेता पीएल पुनिया ने निकाय चुनाव में अपने परिवार के साथ ओवरी पोलिंग बूथ पर अपना मतदान किया. इस दौरान पीएल पूनिया ने कहा कि नगर पालिका परिषद का चुनाव है, इसमें जो भी व्यवस्था होगी वह सीधे-सीधे आम व्यक्ति से जुड़ी होती है. लोगों को सोच समझकर वोट करना चाहिए, क्योंकि जो सीधे लोगों से जुड़ा हो और सब के काम आ सके उसे वोट करना चाहिए. 

 

12:53 PM

Ayodhya Nikay Chunav Voting: अयोध्या मंडल के सभी जिलों में शांतिपूर्ण मतदान जारी 
लखनऊ जोन के एडीजी पीयूष मोडिया ने आज सुल्तानपुर जिले में नगर निकाय के हो रहे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में अयोध्या मंडल के अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी सहित पांचों जिलों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. 

 

12:45 PM

Aligarh Nagar Nikay Chunav Voting: अलीगढ़ में सब इंस्पेक्टर पर फर्जी मतदान कराने का आरोप
अलीगढ़: सब इंस्पेक्टर पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों ने सब इंस्पेक्टर से तीखी नोकझोंक भी की है. आरोप है सब इंस्पेक्टर फर्जी तरीके से मतदान करा रहे थे. हंगामा होने के बाद सब इंस्पेक्टर बूथ स्थल से बाहर निकल आए हैं. हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग सब इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. मामला विजयगढ़ के सबिलियन विद्यालय का है. 

12:42 PM

Bhadohi Nagar Nikay Chunav 2023: भदोही में मतदान जारी, डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
भदोही जनपद की दो नगर पालिका और 5 नगर पंचायतों में मतदान सुचारू रूप से जारी है बड़ी संख्या में पोलिंग बूथों पर पहुंचकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं डीएम और एसपी ने भी कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है. 

 

12:40 PM

Meerut Nagar Nikay Chunav Voting: मेरठ वार्ड 58 के भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस ने हिरासत में लिया 
मेरठ वार्ड 58 के भाजपा प्रत्याशी अंशुल गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया. निर्दलीय प्रत्याशी सुमित को भी हिरासत में लिया. प्रत्याशी एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगा रहे थे. हंगामे की आशंका के चलते थाना सिविल लाइन पुलिस ने यह एक्शन लिया है. भाजपा प्रत्याशी को हिरासत में लेने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. 

 

12:32 PM

Bareilly Nikay Chunav 2023: भाजपा की मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम ने डाला वोट
भाजपा की मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम ने अपना वोट कास्ट किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी टक्कर में कोई भी नहीं है. हर तरफ सिर्फ लोग कमल के फूल के निशान के बटन को दबाकर भाजपा को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल का कार्यकाल उनका पूरी तरह से विकास पर समर्पित रहा है. जिसको लेकर मतदाता अब एक बार फिर कमल के फूल पर ही भरोसा जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि 13 तारीख को जो नतीजे आएंगे वह भाजपा के पक्ष में होंगे. 

12:25 PM

Meerut Nikay Chunav Voting: मेरठ में ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कास्ट किया वोट
ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने पत्नी संग वोट कास्ट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग वर्ग विशेष तक सीमित हैं. अखिलेश ने केवल युवाओ को भड़काने का काम किया है. प्रदेश का युवा अब मोदी जी और योगी जी के साथ है. मेरठ में अब ट्रिपल इंजन की सरकार ट्रिपल स्पीड से काम करेगी. 

12:20 PM

Mirzapur Nikay Chunav Voting Live: मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट 
मिर्जापुर केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शुक्लहा स्थित पंडित गुप्त राम विद्यालय में पहुंची केंद्रीय मंत्री ने कतार में लगकर अपना वोट डाला. इसके पहले उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाकर अपने पार्टी और गठबंधन की जीत का इशारा किया. वोट के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव और नगर निकाय चुनाव में भाजपा और सहयोगियों की जीत सुनिश्चित है. 

12:18 PM

Basti Nagar Nikay Chunav 2023 Voting: बस्ती विधायक और  सपा प्रत्याशी के बीच झड़प 
बीजेपी विधायक अजय सिंह और सपा प्रत्याशी कोशलेंद्र प्रताप सिंह में तू-तू मैं-मैं हो गई. सपा प्रत्याशी ने चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है.  विधायक पर वोटरों को लुभाने का आरोप लगाया है. मामला हर्रया नगर पंचायत का है. 

 

12:11 PM

Badaun Nikay Chunav Voting Live: बदायूं में फर्जी आधार कार्ड से फर्जी वोटिंग
बदायूं में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग जारी है. सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है, लेकिन कुछ जगह फर्जी वोटिंग की भी सूचना है. दातागंज में बुर्के में तीन महिलाएं वोट डालने पहुंची जिनको पकड़ा गया है. 

 

12:10 PM

Mirzapur Nagar Nikay Chunav Voting Live: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 
कुल जनपद मिर्जापुर मतदान प्रतिशत अपराहन 11:00 बजे तक 19.17%
नगर पालिका परिषद मीरजापुर 16.96 %
नगर पालिका परिषद चुनार 27.25%
नगरपालिका परिषद अहरौरा मतदान प्रतिशत 28.03%
नगर पंचायत कछवा 20.33%

 

11:55 AM

Kanpur Nikay Chunav second phase Voting Live Update : मतदाता सूची से नाम कटा
कानपुर में BJP विधायक राहुल सोनकर का नाम मतदाता सूची से कटा. राहुल सोनकर की पत्नी का नाम भी सूची से कटा. वोटिंग लिस्ट में नाम न होने की वजह से मतदान से वंचित रहे. बिल्हौर विधानसभा से BJP विधायक हैं राहुल सोनकर बच्चा.

11:52 AM

Mahoba Nikay Chunav second phase Voting Live Update : महोबा में वोट प्रतिशत 
महोबा में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत. महोबा नगर पालिका में 22 प्रतिशत, चरखारी नगर पालिका में 26 प्रतिशत, खरेला नगर पंचायत में 26 प्रतिशत, कबरई नगर पंचायत में 35 प्रतिशत, कुलपहाड़ नगर पंचायत में 30 प्रतिशत वोट डाले गए. अभी तक कुल मतदान प्रतिशत- 27.87 है.

11:44 AM

Ghaziabad Nikay Chunav second phase Voting Live Update : इन जिलों में वोट प्रतिशत 
गाजियाबाद 20.33%, हाथरस 21.21%, अमेठी 23.66%, बलिया 23.7%, सिद्धार्थनगर 22.95%, फर्रूखाबाद 24.24%, महोबा 27.87%.

11:37 AM

Kanpur Nikay Chunav second phase Voting Live Update: मतदान केंद्र पर हंगामा 
कानपुर में वार्ड नंबर 9 रविदासपुरम मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ. सपा और बीजेपी पार्षद प्रत्याशी के पतियों में विवाद शुरू हो गया. बीएलओ पर सपा वोटर्स को भगाने का आरोप लगाया गया. BJP प्रत्याशी के पति ने सपा समर्थकों पर लगाया आरोप. सपा समर्थकों पर गुंडई करने का लगाया आरोप.

11:25 AM

Banda Nikay Chunav Live Update: बांदा में मतदाताओं में उत्साह
बांदा में मतदान को लेकर के सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिल रही है वही जहां एक तरफ मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. एक 80 वर्षीय महिला अपने पोते के साथ मतदान करने पहुंची. नवविवाहिता जोड़ा भी वोट करने पहुंचा. जहां दुल्हन विदाई के पहले वोटिंग हमने अपने दूल्हे और अपनी मां के साथ पहुंची. लोग अपने नगर के विकास स्वच्छता को लेकर वोटिंग करने निकले हैं. वहीं जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं.

11:21 AM

Hapur Nikay Chunav second phase Voting Live Update : हापुड़ में मतदान के बाद क्या बोली मुस्लिम महिलाएं
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. खासकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाताओं की भीड़ अधिक देखी जा रही है। जिलाधिकारी हापुड़ जिले के जिलाधिकारी प्रेरणा सिंह और एसपी अभिषेक वर्मा लगातार बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. एडीजी मेरठ ने भी जैन कन्या इंटर कॉलेज में बूथ का निरीक्षण किया. बीजेपी की हापुर नगर पालिका परिषद से प्रत्याशी सोमती केन ने जहां पुलिंग सही होने पर मतदाताओं का आभार जताया वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी मानवी सिंह ने धीरे वोटिंग होने का आरोप लगाया। वोटिंग के बाद मुस्लिम महिला मतदाताओं ने कहा कि प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जो क्षेत्र का विकास करें और जनता की मदद करें. वहीं कुछ मुस्लिम मतदाताओं ने वोट काटने पर भी अपनी नाराजगी जताई.

11:16 AM

Shahjahanpur Nikay Chunav second phase Voting Live Update : मंत्री जितिन प्रसाद ने डाला वोट 
उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद में शाहजहांपुर में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर नगर निगम चुनाव में बीजेपी को जीताना चाह रही है. उन्होंने कहा कि जनता विकास के नाम पर बीजेपी को वोट देगी और पूरे उत्तर प्रदेश में एक बड़ी जीत हासिल करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बेहतर सड़कें हैं जिससे जनता बहुत खुश है. इस दौरान उन्होंने कहा कि चर्चा चारों ओर है बीजेपी जीत की ओर है. उनका यह भी कहना है कि यूपी में ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी. 

11:08 AM

Kanpur Nikay Chunav second phase Voting Live Update : कानपुर में मतदान केंद्र पर हंगामा
कानपुर में वार्ड नंबर 9 रविदासपुरम मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ. सपा और बीजेपी पार्षद प्रत्याशी के पतियों में विवाद हुआ. बीएलओ पर सपा वोटर्स को भगाने का लगा आरोप. BJP प्रत्याशी के पति ने सपा समर्थकों पर लगाया आरोप. सपा समर्थकों पर गुंडई करने का लगाया आरोप.

10:59 AM

yodhya Nikay Chunav second phase Voting Live Update : अयोध्या में एसएसपी का बयान
अयोध्या में एसएसपी के मुनिराज अयोध्या ने कहा कि जिलाधिकारी नीतीश कुमार का बयान पूरे जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. एक दो जगह के ईवीएम खराब होने की सूचना आई थी जिसे ठीक करा दिया गया है. लोगों से अपील है कि घरों से निकले और मतदान का प्रयोग करें. एसएसपी के मुनिराज ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में है. कहीं किसी प्रकार की अव्यवस्था नजर नहीं आई है. हम 50 से अधिक जगह का निरीक्षण कर चुके हैं लगातार हमारा भ्रमण जारी है लोगों से अपील है कि वह घर से निकले अपने मतों का शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करें.

10:50 AM

UP Nikay Chunav second phase Voting Live Update : फर्जी मतदान को लेकर सपा का ट्वीट 
ट्वीटकर कहा कन्नौज की गुरसहायगंज नगर पालिका परिषद के बूथ संख्या 24, 25 पर सत्तापक्ष के लोग.

10:41 AM

Auraiya Nikay Chunav second phase Voting Live Update : बीजेपी विधायक ने डाला वोट 
औरैया सदर से बीजेपी विधायक गुड़िया कठेरिया वोट डालने पहुंचीं. ज़ी मीडिया पर उन्होंने दावा किया कि ट्रिपल इंजन सरकार बनेगी.

10:35 AM

Badaun Nikay Chunav second phase Voting Live Update : बदायूं में फर्जी मतदान 
बुर्के में फर्जी मतदान करने आई तीन महिलाओं को पकड़ा गया है. दातागंज के जूनियर हाईस्कूल के बूथ 6,7,8 का मामला बताया जा रहा है.

10:31 AM

Kanpur Nikay Chunav second phase Voting Live Update : कैबिनेट मंत्री ने डाला वोट
कानपुर में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान वोट डालने पहुंचे. परिवार के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मतदान किया. देखें वीडियो.

10:27 AM

Mirzapur Nikay Chunav second phase Voting Live Update : मिर्जापुर में  वोटिंग
मिर्जापुर में चल रहा है मतदान. वोट डालने पहुंची दुल्हन, शादी के ठीक बाद दिया वोट. देखें वीडियो.

10:15 AM

Pilibhit Nikay Chunav second phase Voting Live Update : पीलीभीत में जारी
पीलीभीत में निकाय चुनाव का मतदान जारी है. भारी संख्या में वोट डालने मुस्लिम महिलाएं पहुंच रहीं.

10:07 AM

Baeilly Nikay Chunav second phase Voting Live Update : बुजुर्गों में खास उत्साह 
बरेली में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. मतदान को लेकर बुजुर्गों में खास उत्साह देखने को मिला. कोई व्हीलचेयर से आ रहा था, किसी को उसका बेटा गोद में लेकर पोलिंग बूथ तक पहुंचा रहा था. युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी नगर निकाय चुनाव में अपनी भागीदारी देने में कोई कोताही नहीं बरती उनका उत्साह और जुनून देखते ही बन रहा था यह उन लोगों के लिए एक सबक है जो मतदान के दिन को छुट्टी के रूप में मनाते हैं.

09:52 AM

UP Nikay Chunav second phase Voting Live Update : मेरठ, बागपत और शाहजहांपुर में मतदान प्रतिशत 
मेरठ में सुबह 9:00बजे तक का मतदान प्रतिशत 9:8 रहा है. बागपत का नगर निकाय का 9:00 बजे तक 13.81 प्रतिशत मतदान हुआ. शाहजहांपुर में 9:00 बजे तक 9.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

09:50 AM
UP Nikay Chunav second phase Voting Live Update : मतदान प्रतिशत 
अयोध्या अयोध्या नगर निगम 9 बजे तक 8.75% मतदान हुआ. शाहजहांपुर। 9:00 बजे तक 9.42 प्रतिशत मतदान हुआ. 9.61आज़मगढ़ 9 बजे तक हुए.
09:46 AM

Sultanpur Nikay Chunav second phase Voting Live Update : सुल्तानपुर जिले का वोट प्रतिशत
सुल्तानपुर जिले में 9:00 बजे तक कुल 10.48 प्रतिशत मतदान हुए. नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर में 9. 86, कादीपुर नगर पंचायत में 13. 86, दोस्तपुर में 11.11, कोइरीपुर में 11.88 और लंभुआ नगर पंचायत में 11.26 प्रतिशत वोट डाले गए.

09:39 AM

Ghaziabad Nikay Chunav second phase Voting Live Update : गाजियाबाद में फर्जी मतदान का आरोप
लोनी इंटर कॉलेज पर फर्जी मतदान को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी असद अली मुखिया में भिड़ंत की खबर है. बुर्के की आढ़ में फर्जी वोट डालने की सूचना पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि लोनी में 1 भी फर्जी वोट वोट नहीं डलने देंगे. प्रशासन से उन्होंने कहा सख्त चेकिंग और मुस्तैदी हो. फिलहाल घटना के बाद भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है.

09:31 AM

Baghpat Nikay Chunav second phase Voting Live Update : बागपत में हंगामा
बड़ौत के वीर स्मारक इंटर कॉलिज का मामला है. जहां चुनाव ड्यूटी के दौरान एएसपी मनीष मिश्रा मर्यादा ही भूल गए. मतदान स्थल पर ही भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं. प्रत्याशी और एजेंटों को दी अश्लील गालियां.  विरोध करने पर निर्दलीय प्रत्याशी को हिरासत में लिया.

09:15 AM

UP Nikay Chunav second phase Voting Live Update : अम्बेडकरनगर में मतदान की स्थिति
अकबरपुर नगर पालिका से बसपा प्रत्याशी सुरेश वर्मा को मतदान केन्द्र परिसर में घुसने से रोका गया. एडीएम ने बसपा प्रत्याशी सुरेश वर्मा को लौटाया गया. एडीएम सदानन्द गुप्ता का सुरेश वर्मा को हड़काते हुए वीडियो आया सामने. एडीएम ने कहा वापस जाओ नहीं तो दूसरा तरीका अपनाना पड़ेगा.

09:03 AM

UP Nikay Chunav Live Update: मऊ में मतदान

मऊ नगर पालिका क्षेत्र के फैजेआम मदरसा के मतदान केंद्र से फर्जी मतदाता पकड़े गए. डीएम और एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. आधार कार्ड और निर्वाचन में नाम अलग अलग पाए जाने पर कार्रवाई की गई. डीएम ने बताया कि पीठासीन अधिकारी को अंगुली पर ठीक से निशान नहीं लगाने के कारण रिप्लेश किया. कुछ फर्जी आधार कार्ड पाए जाने पर भी कार्रवाई की गई. मऊ नगर पालिका क्षेत्र के फैजेआम मदरसे के मतदान केंद्र का मामला बताया जा रहा है.

09:01 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: मऊ-पकड़े गए फर्जी मतदाता
मऊ नगर पालिका क्षेत्र के फैजे आम मदरसा के मतदान केंद्र से पकड़े गए फर्जी मतदाता.
डीएम और एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ किया केंद्र का निरीक्षण.
आधार कार्ड और निर्वाचन में नाम अलग अलग पाए जाने पर हुई कार्यवाही.
डीएम ने बताया पीठासीन अधिकारी को अंगुली पर ठीक से निशान नही लगाने के कारण किया रिप्लेश
कुछ फर्जी आधार कार्ड पाए जाने पर हुई कार्यवाही.
मऊ नगर पालिका क्षेत्र के फैजेआम मदरसे के मतदान केंद्र का मामला

08:59 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: शाहजहांपुर-जेपीएस राठौर ने अपना वोट कास्ट किया
उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने शाहजहांपुर में अपना वोट कास्ट किया.  इस दौरान उन्होंने कहां कि पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी भारी जीत हासिल करेगी. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि साइकिल पंचर हो चुकी है.  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अच्छी सड़कें बना दी हैं लेकिन पंचर साइकिल पर सड़क पर दौड़ नहीं पा रही है. साइकिल पर सवार गुंडे अपराधी साइकिल में सूजा घोप देते हैं और उसे पंचर कर देते हैं. नकाब में वोट डालने का उन्होंने विरोध किया.उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए नकाब में वोट डालने पर पाबंदी लगाई है. ऐसे में उन्होंने कहा कि नकाब में जमकर फर्जी वोटिंग होती है.  उन्होंने यह भी कहा कि 13 मई को सभी नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे.

08:58 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: घरों से निकल मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे लोग
बस्ती जिले में शहर की सरकार के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से लोग घरों से निकल कर मतदान के लिए अपने अपने बूथों पर पहुंच रहे हैं. बस्ती जिले में एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है. 2.8 लाख मतदाता प्रत्याशियोंके भाग्य का फैसला करेंगे. जनपद में कुल 305 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर मतदान हो रहा है.मतदाताओं का कहना है कि हमारे लिए इस चुनाव में लोकल मुद्दे अहम हैं. हम अपने शहर की साफ सफाई, शहर और मोहल्ले की सड़क अच्छी हो , जल निकासी की अच्छी व्यवस्था हो इन मुद्दों को ध्यान में रख कर वोट कर रहे हैं.

वहीं एसपी गोपाल चौधरी ने मतदाताओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से निकल कर वोट डालें और लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी बनें. पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बिना किसी भय के मतदान करें, उन्होंने कहा की जो भी लोग मतदान के दौरान अराजकता फैलाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए गए हैं, मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में चल रहा है.

08:56 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: बुलंदशहर-शारीरिक रूप से अक्षम बुजुर्गों को परेशानी
बुलंदशहर में बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए घर पर वोट डलवाने की व्यवस्था नहीं कि गई.शारीरिक रूप से अक्षम बुजुर्गों को बूथ तक आने में परेशानी हो रही है. डायट स्कूल स्थित बूथ नम्बर -26 पर वोट डालने पहुंचे शिक्षा विभाग से रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि मैं पिछले 9 साल से डायलिसिस पर हूँ, खड़ा नही हो सकता. पिछले चुनाव में तो घर पर वोट डलवाने के लिए आ गए थे. लेकिन इस बार नहीं आये तो मैं खुद सहारा लेकर अपना वोट डालने आ गया, वोट डालना हमारा संवैधानिक अधिकार है.

08:51 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: योगी का बुलडोजर चलेगा अपराधियों पर-सांसद सतीश गौतम
भारतीय जनता पार्टी से सांसद सतीश गौतम ने वोट कास्ट करने के बाद कहा कि बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत सिंहल एक लाख से ज्यादा वोट से जीतेंगे, पिछली बार बसपा का मेयर था इसलिए शहर का विकास नहीं हो पाया है. योगी जी का बुलडोजर अपराधियों पर चलता रहेगा.

 

08:43 AM
UP Nikay Chunav second phase Live: पोलिंग बूथ की ईवीएम मशीन खराब
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. मेरठ साबुन गोदाम पोलिंग बूथ की ईवीएम मशीन खराब

 

08:43 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: निकाय चुनाव को लेकर हो रहे मतदान
जनपद आजमगढ़ में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले में 3 नगर पालिका व 11 नगर पंचायतों समेत कुल वार्ड 238 के चुनाव हो रहे हैं. सभी 16 नगर निकाय सीट पर अध्यक्ष पद 170 की दावेदारी और वार्ड सदस्य 1146 सहित कुल 1316 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जहां चुनाव को लेकर मतदान केंद्र 160, इसमें कुल 532 बूथों पर पोलिंग टीमें मतदान प्रक्रिया चल रही हैं. सभी नगर निकाय में 1-1 पिंक बूथ भी बनाये गये. वहीं चुनाव को संपन्न कराने के लिए लगभग 2344 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.  सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस फोर्स बाहर से भी बुलाई गई हैं.आज चुनाव को लेकर रूटों का डायवर्जन भी किया गया है. आज़मगढ़ नगर निकाय चुनाव में कुल 4,57,725 मतदाता जो मतों का प्रयोग करेंगे.  बात करें नगर पालिका परिषद आजमगढ़ की तो अध्यक्ष समेत यहां कुल 25 वार्ड हैं. मतदाता में पुरुष 54,181, महिला 46,325 कुल मतदाताओं की संख्या 1,00,506 है. जहां मतदान केंद्र 26 व मतदान स्थलों की संख्या 133 है.

 

 

08:43 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: पप्पू कलोनी कम्पोजिट विद्यालय के बूथ नम्बर 118 पर 7.20 पर वोटिंग चालू 
गाजियाबाद- साहिबाबाद के वार्ड न0 10 पप्पू कलोनी कम्पोजिट विद्यालय के बूथ नम्बर 118 पर 7.20 पर वोटिंग चालू हो सकी हैं .यहां पर पीठाधीश अधिकारी की लापरवाही रही इन लोगों ने मशीन को सील करने में 20 मिनट लगा दिया. जिसके कारण 20 मिनट लेट वोटिंग शुरू हुई.

 

08:42 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: बूथ संख्या 200 पर नहीं शुरू हो सका मतदान
अयोध्या के हनुमानगढ़ी संस्कृत पाठशाला एक और ईवीएम मशीन खराब होने की  जानकारी आई है. बूथ संख्या 200 पर नहीं शुरू हो सका मतदान, इसके पहले बूथ संख्या 203 पर भी खराब होने की भी जानकारी आई. मशीन बदलने के बाद मतदान शुरू किया गया.

 

08:41 AM
UP Nikay Chunav second phase Live: गाजियाबाद मकनपुर के बूथ संख्या 1038 पर ईवीएम खराब
यूपी निकाय चुनाव के मतदान के बीच गाजियाबाद के  मकनपुर के बूथ संख्या 1038 पर ईवीएम खराब हो गई है.
08:40 AM
UP Nikay Chunav second phase Live: मेरठ-नंगलाताशी पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब
मेरठ-नंगलाताशी पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो गई है. मलियाना के पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब, ईवीएम बदलने की कवायद जारी
08:39 AM
UP Nikay Chunav second phase Live: अधिकारियों ने बदला ईवीएम मशीन
अयोध्या नगर निगम रामकोट वार्ड के हनुमानगढ़ी संस्कृत पाठशाला मतदान केंद्र पर एक ही ईबीएम खराब होने की सूचना आनन-फानन में अधिकारियों ने बदला ईवीएम मशीन.
08:31 AM
UP Nikay Chunav second phase Live: जौनपुर-ब्रेकिंग सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित डहडी गांव में मिट्टी की ढुलाई में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से घर के बाहर खेल रहे 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया. करीब दो घंटे के बाद पुलिस के समझाने पर परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
08:31 AM
UP Nikay Chunav second phase Live: जौनपुर-ब्रेकिंग सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित डहडी गांव में मिट्टी की ढुलाई में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से घर के बाहर खेल रहे 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया. करीब दो घंटे के बाद पुलिस के समझाने पर परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
08:28 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: फर्रुखाबाद-मतदान शुरू 
फर्रुखाबाद में दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बूथों पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. जिला प्रशासन ने कोई भी कमी ना रह जाए इसको लेकर पूरी रात छापेमारी और भ्रमण जारी रखा था. जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सुबह से ही बूथ पर जाकर मतदान केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं. बुजुर्ग सबसे पहले बूत पर पहुंचकर अपना मतदान शुरू कर रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए 150 प्रत्याशी मैदान में हैं और सभासद पद के लिए 914 प्रत्याशी हैं.वहीं जोनल मजिस्ट्रेट 12 और सेक्टर मजिस्ट्रेट 42 लगाए गए हैं. कुल बूत 312 कुल कर्मचारियों की संख्या दिन की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है वह 1376 है.

फर्रुखाबाद में त्रिकोणीय मुकाबला महिलाओं में देखा जाएगा. भाजपा से सुषमा गुप्ता पर दांव लगाया गया है तो वहीं सपा एकता सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं पिछले 10 सालों से बसपा कर नगरपालिका फर्रुखाबाद पर राज कर रही बसला अग्रवाल भी इस बार फिर मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस से मुमताज बेगम पर दांव लगाया गया है. वहीं अगर दूसरी नगरपालिका कानून की बात की जाए तो बसपा से अभिषेक सपा से देवकीनंदन और कांग्रेस से सरवर हुसैन तथा भाजपा से सुभाष गुप्ता को मैदान में लाया गया है. फर्रुखाबाद की दो नगर पालिकाओं में कांटे की टक्कर देखी जाएगी. अभी तक फर्रुखाबाद नगरपालिका पर भाजपा एक बार भी नहीं जीत पाई है. सपा बसपा और कांग्रेस के बीच फर्रुखाबाद की कुर्सी हमेशा रही है. अगर हम जिले के कुल मतदाताओं की बात करें तो 399510 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष 212473 तो महिला 187037 अपने मतों का प्रयोग करेंगे क्योंकि महिलाओं के वोट कितने महिला प्रत्याशियों को मिलते हैं यह भी देखा जाएगा.

08:22 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: गौतमबुद्धनगर: दूसरे चरण का मतदान जारी

गौतमबुद्धनगर में उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. तस्वीरें मिहिर भोज इंटर कॉलेज मतदान केंद्र की हैं.

08:20 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: निकाय चुनाव में मतदान शुरू..... 92 वर्ष के मतदाता ने किया अपने मतधिकार का प्रयोग
दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं और अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मतदाता अपने मत के लिए पूरी तरीके से जागरुक है और अपने शहर की सरकार बनाने के लिए समर्पित नजर आ रहे हैं. कानपुर देहात 13 निकायों में अपने चुनिंदा प्रत्याशी को मत कर मतदाता अपने शहर की सरकार बनाने की भूमिका निभाने का किरदार अदा कर रहे. वहीं 92 वर्षीय मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और युवाओं से कहा कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें मताधिकार का प्रयोग ना करना सही नहीं है एक बार मौका मिलता है अपने मताधिकार का प्रयोग करने का.

08:15 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग जारी
कानपुर में निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो गयी है. महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने दिगम्बर जैन धर्मशाला बूथ पर पहला वोट डाला और मुद्दे गिनाए. आपको बता दें कि कानपुर के बूथ संख्या 1447 पर मतदान में देरी से वोटरों में नाराजगी देखने को मिली अभी मतदान जारी है.

 

08:06 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: मेरठ-सरधना विधायक अतुल प्रधान ने किया वोट कास्ट
समाजवादी महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने  वोट कास्ट किया

08:04 AM
UP Nikay Chunav second phase Live: अयोध्या-बूथ संख्या 200 पर नहीं शुरू हो सका मतदान
अयोध्या के हनुमानगढ़ी संस्कृत पाठशाला एक और ईवीएम मशीन खराब होने की आई जानकारी बूथ संख्या 200 पर नहीं शुरू हो सका मतदान, इसके पहले बूथ संख्या 203 पर भी खराब होने की भी जानकारी मशीन बदलने के बाद शुरू किया मतदान.
07:55 AM
UP Nikay Chunav second phase Live: गाजियाबाद मकनपुर के बूथ संख्या 1038 पर ईवीएम खराब
गाजियाबाद मकनपुर के बूथ संख्या 1038 पर ईवीएम खराब
07:49 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: बागपत में भी मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे
मतदान शुरू होने पर मेरठ में मतदाताओं का बूथों पर पहुंचना शुरू हो गया. कई जगह वर्क पर निकले मतदाता पहले मतदान करने के बाद पार्क पहुंचे और योगा व व्यायाम में जुट गए.

 

07:44 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: सिद्धार्थनगर जिले में शुरू हुआ मतदान
सिद्धार्थनगर जिले की 186 वार्डो के लिए मतदान शुरू हो गया है. दो नगर पालिका 9 नगर पंचायत के मतदान के लिए 156 मतदान केंद्र , 341 मतदान स्थल बनाए गए हैं.. यहां निकाय चुनाव में 303129 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सुरक्षा के किए गए हैं व्यापक इंतजाम किये गए है।.

 

07:42 AM

UP Nikay Chunav second phase Live:भदोही जनपद की दो नगरपालिका और पांच नगर पंचायतों में मतदान जारी 
भदोही जनपद की दो नगरपालिका और पांच नगर पंचायतों में मतदान जारी है. मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 236184 मतदाता निकाय चुनाव में है . वहीं सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. अति संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त है.

 

07:40 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: संतकबीरनगर-निकाय चुनाव मतदान
संतकबीरनगर जिले में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज मतदान हो रहा है. मतदाता मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लाइन में लगकर वोट डालने के उत्सुक दिखाई दिए.  जिले में एक नगर पालिका और सात नगर पंचायतों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं. जिले के 8 निकायों के कुल 228632 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए 109 मतदान केंद्र व 238 बूथ बनाए गए है. चुनाव को शान्ति पूर्ण ढंग से संम्पन कराने के लिए 9 जोनल और 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 2200 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

07:37 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: दूसरे चरण का मतदान जारी
गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. तस्वीरें राजनगर के पिंक बूथ से है.

07:37 AM

UP Nikay Chunav second phase Live: कानपुर शहर के 530 केंद्रों पर मतदान शुरू
सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है. पहला मतदान प्रतिशत सुबह 9 बजे आएगा.  जिले के 1834 बूथों पर 1168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम, मतपेटी में कैद हो जाएगा.

Trending news