Ayodhya Nagar Nikay Chunav 2023: अयोध्या और अंबेडकरनगर के चुनावी नतीजे बीजेपी के लिए थोड़ी खुशी थोड़े गम वाले हैं. अयोध्या मेयर का चुनाव जीत गई, लेकिन कई नगरपालिका में उसे हार का मुंह देखा पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या के चुनावी नतीजे


नगर निगम अयोध्या में मेयर - भाजपा गिरीश पति त्रिपाठी 34 हजार वोट से जीते


नगर पालिका रुदौली अध्यक्ष - जब्बार अली सपा 486 वोट से आगे 


गोसाईंगंज नगर पंचायत अध्यक्ष - भाजपा  विजय लक्ष्मी 464 वोट से जीत 


बीकापुर  नगर पंचायत अध्यक्ष - लालमणि बसपा 51 वोट से आगे 


भरत कुंड भदरसा नगर पंचायत अध्यक्ष - राशिद सपा 1099 वोट से आगे


कुमारगंज नगर पंचायत अध्यक्ष - विकास सिंह सपा आगे


मां कामाख्या धाम नगर पंचायत अध्यक्ष - भाजपा शीतल प्रसाद शुक्ला 350 वोट से आगे


खिरौनी सुचितागंज नगर पंचायत अध्यक्ष - सपा रेशमा भारती आगे


अंबेडकरनगर (Ambedkarnagar Nagar Palika Chunav Results) - का परिणाम


भाजपा को अशरफपुर किछौछा में पहली बार मिली जीत,,,


अशरफपुर किछौछा से ओमकार गुप्ता जीते,,


टाण्डा से निर्दल प्रत्याशी शबाना नाज जीती,, 


जलालपुर से सपा की खुर्शीद जहां व इल्तिफ़ातगंज से सपा की समा परवीन जीती,,


जहांगीरगंज से बसपा की सुनीता देवी ने की जीत दर्ज,,


अकबरपुर से निर्दल प्रत्याशी चंद्र प्रकाश वर्मा को मिली जीत,,


राजेसुलतानपुर से निर्दल प्रत्याशी विनोद प्रजापति की हुई जीत,, 


 सपा को 2 सीटों पर मिली जीत,, बसपा महज एक सीट पर सिमटी,, 3 सीट पर निर्दल प्रत्याशियों ने जीत की दर्ज,,,


जिले के कई नेता नहीं बचा पाए अपनी प्रतिष्ठा,, 


जीते प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर,, मना रहे जश्न।


-------------------------------------------


यूपी नगर निकाय के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ था. दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी. दूसरे फेस की वोटिंग से पहले नेताओं का पारा बदलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बीजेपी के सामने भी चुनौतियां हैं. यहां पर निर्दलीय मेयर प्रत्याशी अनिता पाठक के समर्थन में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल आ गया है.


बीजेपी मेयर प्रत्याशी-गिरीश पति त्रिपाठी
सपा के मेयर प्रत्याशी -आशीष पांडे


मौजूदा मेयर का काटा टिकट
बता दें कि अयोध्या में बीजेपी ने अपने मौजूदा मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का टिकट काटकर उनकी जगह गिरीश पति त्रिपाठी को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी के बागी नेता शरद पाठक की बगावत की चर्चा तेज है और इसी बीच सपा के मेयर प्रत्याशी आशीष पांडे ने दावा किया है कि जो तमाम पुराने कार्यकर्ता थे उनको टिकट नहीं मिला जिसकी वजह से नाराजगी है.


पिछली बार बीजेपी कैंडीडेट ने सपा प्रत्याशी को दी थी मात
अयोध्‍या नगर निगम का यहां दूसरा चुनाव है. पिछले चुनाव में बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्‍याय को समाजवादी पार्टी  की किन्‍नर उम्‍मीदवार गुलशन बिदु ने कड़ी टक्‍कर दी थी. उपाध्‍याय मात्र लगभग 3 हजार वोटों से ही चुनाव जीते थे.


निर्दलीय मेयर प्रत्याशी अनिता पाठक के समर्थन में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल 
अयोध्या निकाय चुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. यहां पर निर्दलीय मेयर प्रत्याशी अनिता पाठक के समर्थन में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल आ गया है. व्यापार मंडल ने निर्दलीय प्रत्याशी अनीता पाठक के चुनाव निशान शंख के समर्थन का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने  प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर समर्थन का ऐलान किया है. यूपी युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी का कहना है कि ने कहा कि हम लोगों की कोशिश है कि अनीता पाठक यहां की मेयर बनें. अगर ये मेयर बन गई तो  इनके जीतने से  वाटर टैक्स-हाउस टैक्स माफ होगा और सड़कें भी साफ सुथरा होंगी. राजेश तिवारी ने कहा कि अनीता पाठक का चुनाव निशान शंख है और उनको जिताएं. राजेश तिवारी ने कहा कि श्रीमती पाठक हर तरह से एक कुशल नेतृत्व प्रदान करेंगी.


और पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023 : बदायूं में BSP को लगा जोर का झटका, नगर पालिका प्रत्याशी कमलेश कुमारी BJP शामिल


कौन है अनीता पाठक?


निर्दलीय मेयर प्रत्याशी बीजेपी के बागी नेता शरद पाठक बाबा (Sharad Pathak Baba) की पत्नी हैं. शरद पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने हमारी पत्नी अनीता पाठक को समर्थन दिया है. अनीता पाठक ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा है कि चौड़ीकरण से प्रभावित व्यापारियों के पुनर्वास और उनके प्रतिष्ठानों की व्यवस्था कराई जाएगी.  शुक्रवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की ओर से समर्थन पत्र दिए जाने के बात कही.


और पढ़ें-  Etawah: इटावा में जमकर बरसे मंत्री नंद गोपाल नंदी, सपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना


WATCH: आए दिन पैसे की तंगी की वजह से रुक जाते हैं काम, तो करें ये ज्योतिषीय उपाय



.