UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं, जहां बीजेपी का दबदबा दिखाई दिया है. सभी 17 नगर निगमों में बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा नगर पंचायत से लेकर नगर पालिका तक में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. पार्षद की 1429 में से बीजेपी के खाते में 813 सीटें गई हैं. इसके अलावा नगरपालिका अध्यक्ष, सदस्य के 1360 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. चुनाव में बीजेपी ने मुस्लिम चेहरों पर भी दांव 
लगाया. जिनमें कई सीटों पर उसे जीत मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 भाजपा के मुस्लिम विजयी प्रत्याशी
1 - संभल के सिरसी नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार कौसर अब्बास जी ने हासिल की जीत ,
2- बरेली के धौरा टांडा नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार नदीमुल हसन जी ने हासिल की जीत ,
3 - मुरादाबाद के भोजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार फ़र्ख़न्दा ज़बी जी ने हासिल की जीत ,
4 - सहारनपुर के चिलकाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी फूल बानो अंसारी जी ने हासिल की जीत ,
5 - हरदोई गोपामऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी वली मोहम्मद जी ने हासिल की जीत ,
6 - अयोध्या के भरतकुंड भदरसा वार्ड नम्बर 4 से सभासद भाजपा प्रत्याशी शोएब अब्बास जी ने हासिल की जीत ,
7 - पैंतेपुर से जैनब जहां जी ने हासिल की जीत ,
8 - लहरपुर से जावेद अहमद जी ने हासिल की जीत ,
9 - नगर पंचायत गोपामऊ/हरदोई के वार्ड नं.1-कन्नौजी पक्षिमी से सभासद के प्रत्याशी नाजिश हसन जी ने हासिल की जीत ,
10 - हरदोई के नगर पंचायत गोपामऊ से सभासद प्रत्याशी फूलबानो जी ने हासिल की जीत ,
11 - नगर पंचायत गोपामऊ/हरदोई के वार्ड नं 4 फ़र्राश उत्तरी से सभासद के प्रत्याशी इस्लामुद्दीन जी ने हासिल की जीत ,
12 - वार्ड नं.6 कन्नौजी पूर्वी से नईमुल्ला जी ने हासिल की जीत.
13 - अमेठी नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 से सभासद प्रत्याशी जेबा खान जी ने हासिल की जीत.
14 - गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी हक़ीकून निशा जी ने हासिल की जीत .
15 - लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी लुबना ख़ान जी ने हासिल की जीत.
16 - मेरठ के सिवालखास नगर पंचायत के वार्ड 5 से भाजपा प्रत्याशी शहजाद जी ने हासिल की जीत.
17 - मेरठ के सिवालखास नगर पंचायत के वार्ड 3 से भाजपा प्रत्याशी रुखसाना जी ने हासिल की जीत .
18 - भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कानपुर देहात के पूर्व जिला महामंत्री रवीश नकवी जी ने हासिल की जीत .
19 - कानपुर देहात के नगर पुखराया के वार्ड नंबर 22 अब्दुल कलाम नगर से भाजपा उम्मीदवार शकील अहमद जी ने हासिल की जीत .
20 - संत कबीर नगर जनपद के नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के वार्ड नंबर 13 से सभासद पद के भाजपा उम्मीदवार राबिया अंसारी जी ने हासिल की जीत.
21 - बुलन्दशहर जनपद के नगर पालिका परिषद शिकारपुर के वार्ड संख्या 15 से भाजपा प्रत्याशी फ़हमीदा जी ने हासिल की जीत.
22 - बुलन्दशहर जनपद के नगर पालिका परिषद डिबाई वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी सांबरा बेगम जी ने हासिल की जीत.
23 - कानपुर देहात के नगर झींझक वार्ड नंबर 4 अब्दुल कलाम नगर से सभासद उम्मीदवार सहवाल अंसारी जी ने हासिल की जीत.
24 - कानपुर नगर पंचायत सिकंदरा वार्ड नंबर 9 से भाजपा उम्मीदवार आले रज़ा नकवी जी ने हासिल की जीत.
25 - बेहट नगर पंचायत में वार्ड नम्बर 6 से मो यूसुफ जी ने हासिल की जीत.
26 - चिलकाना नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 13 से अमजद जी ने हासिल की जीत.
27 - चिलकाना नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 से आतिफरा जी ने हासिल की जीत.
28 - चिलकाना नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 7 से तोकीर जी ने हासिल की जीत.
29 - चिलकाना नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 12 से इनाम जी ने हासिल की जीत .
30 - शामली जनपद के नगर पालिका वार्ड 6 से सलमान जी ने हासिल की जीत .
31 - एटा के मघसरा के वार्ड 12 से रानी जी ने हासिल की जीत .
32 - एटा के वार्ड 16 से जमील अहमद जी ने हासिल की जीत .
33 - एटा के वार्ड 1 से दानिश अल्वी जी ने हासिल की जीत .
34 - एटा के वार्ड 10 से वकील अहमद जी ने हासिल की जीत.
35 - गोंडा जनपद से सभासद प्रत्याशी मोo सई जी ने हासिल की जीत.
36 - बिलासपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 23 से शाहीन जहां जी ने हासिल की जीत.
37 - बिलासपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 25 से अनम खा जी ने हासिल की जीत.
38 - सेफनी नगर पंचायत वार्ड नंबर 14 से आमना जी ने हासिल की जीत.
39 - केमरी नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 से रेशमा बेगम जी ने हासिल की जीत.
40 - गोरखपुर महानगर के वार्ड नंबर 5 से हकीकुन निशा जी ने हासिल की जीत.
41 - बलिया नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 3 से साबिया जी ने हासिल की जीत.
42 - बलिया नगर पंचायत सिकंदरपुर के वार्ड नंबर 13 से मोहम्मद शोएब खान जी ने हासिल की जीत.
43 - सन्तकबीरनगर नगर पंचायत हेसर के वार्ड नंबर 13 से राबिया खातून जी ने हासिल की जीत.
44 - लालगंज नगर पंचायत निजामाबाद के वार्ड नंबर 3 से शारिक खान आजमी जी ने हासिल की जीत.
45 - देवरिया नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 22 से नवाब हुसैन जी ने हासिल की जीत.
46 - बस्ती नगर पंचायत बनकटी के वार्ड नंबर 9 से शबनम बानो जी ने हासिल की जीत.
47 - बस्ती नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 8 से मोहम्मद इदरीश जी ने हासिल की जीत.
48 - बीसलपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 9 से तबस्सुम बेगम जी ने हासिल की जीत.
49 - शाहजहांपुर नगर पंचायत बण्डा के वार्ड नंबर 14 मुरादपुर प्रथम से इदरीशा जी ने हासिल की जीत.
50 - शाहजहांपुर नगर पंचायत निगोही वार्ड नम्बर 11 अब्दुल कलाम नगर से समसुल निशा जी ने हासिल की जीत.
51 - धौरा टांडा वार्ड नंबर 4 से रूबी जी ने हासिल की जीत.
52 - धौरा टांडा वार्ड नंबर 6 गोटिया से मुकर मीन जी ने हासिल की जीत.
53 - शीशगढ़ वार्ड नंबर 9 कुरेशी नगर से उजैर अहमद जी ने हासिल की जीत.
54 - शीशगढ़ वार्ड नंबर 12 से शमशा बेगम जी ने हासिल की जीत.
55 - बदायूं के नगर पंचायत सैदपुर के वार्ड नंबर 8 से रिजवान जी ने हासिल की जीत.
56 - बदायूं के सरवनू वार्ड नंबर 10 से रोशमीन जी ने हासिल की जीत.
57 - बदायूं के वार्ड नंबर 16 से कनीज फातमा जी ने हासिल की जीत.
58 - बदायूं नगरपालिका ककराला वार्ड नंबर 13 से सुगरा बेगम जी ने हासिल की जीत.
59 - नोगावा सादात से नजफ़ अली जी ने हासिल की जीत.
60 - अमरोहा के वार्ड नम्बर 34 से मोहम्मद दानिश अंसारी जी ने हासिल की जीत.
61 - अमरोहा के सराय कोहना वार्ड नम्बर 14 से फहीम अंसारी जी ने हासिल की जीत.