बदायूं  : नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है लेकिन उससे पहले बदायूं में सियासी फेरबदल देखने को मिला है. यहां पर बसपा की नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी भाजपा में शामिल हो गई हैं. प्रत्याशी कमलेश कुमारी भाजपा में शामिल हो गई. दीपक चौहान समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. बिल्सी से भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. 7 मई यानी कल बदायूं में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच सकते हैं लेकिन उससे पहले ही बीएसपी के लोग बीजेपी का रुख कर रहे हैं. नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में यानी 11 मई को बदायूं में मतदान होना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Etawah: इटावा में जमकर बरसे मंत्री नंद गोपाल नंदी, सपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना


यह भी पढ़ें- Ghazipur: गैंगस्टर मामले पर आज मुख्तार अंसारी पर आ सकता है फैसला, कपिलदेव सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी