UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, योगी-अखिलेश ने झोंकी ताकत
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय निकाय चुनाव के पहले चरण का 4 मई को मतदान होना है. मंगलवार शाम 6 बजे चुनाव के प्रचार का शोर थम गया.
UP Nikay Chunav 2023 : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दल के उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी है. निकाय चुनाव में नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार को खत्म हो गया.आगामी गुरुवार यानी 4 मई 2023 को पहले चरण का मतदान होगा. वोटिंग के दिन सार्वजिनक अवकाश घोषित किया गया है. इस तरह 4 मई को मतदान वाले जिलों के सरकारी व निजी संस्थान बंद रहेंगे.
पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान
सूबे में दो चरणों में चुनाव होंगे. चार मई को पहले और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. इस बार 4.32 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में मतदान होंगे. इसके लिए सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक दल इस निकाय चुनाव में एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं.
पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान
सहारनपुर मंडल के शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर
मुरादाबाद मंडल के बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल
आगरा मंडल में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी
झांसी मंडल में झांसी, जालौन और ललितपुर
प्रयागराज मंडल में कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर और प्रतापगढ़
लखनऊ मंडल के उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर खीरी
देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइट, बलरामपुर और श्रावस्ती
गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर
वाराणसी मंडल के गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर
बता दें कि नगर निगम के 10 महापौर, 830 पार्षद तथा 104 नगर पालिका परिषदों में 104 अध्यक्ष तथा 2776 सदस्य एवं 276 नगर पंचायतों में 276 अध्यक्ष तथा 3682 सदस्यों का निर्वाचन होगा. इस प्रकार सूबे के 37 जिलों में प्रथम चरण में कुल 390 निकायों और 7288 वार्डो में निर्वाचन कराने के लिए 23617 मतदान स्थल तथा 7362 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने की मुक्कमल तैयारी की है. चुनाव में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
WATCH: बीजेपी सांसद मेनका गांधी फिसल कर कीचड़ में गिरीं, वीडियो आया सामने