Haldwani Violence Timeline: हल्द्वानी में कैसे भड़की हिंसा की आग? टाइमलाइन में देखें अब तक क्या हुआ
Haldwani Violence Timeline: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को नगर निगम ने ‘अवैध’ रूप से निर्मित मदरसा एवं मस्जिद को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया है.
Haldwani Violence Timeline: उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को हिंसा हुई है. अवैध तरीके से बने मदरसे और मस्जिद के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में उपद्रवियों ने पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की. इस हिंसा में सैकड़ों पुलिसकर्मियों समेत 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने दो लोगों के मौत की पुष्टि की है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन का आदेश दिया है. जानें हल्द्वानी हिंसा में कब-क्या हुआ?
8 फरवरी को क्या-क्या हुआ?
3:00 बजे: अतिक्रमण हटाने के लिए बनभूलपुरा थाने के पास टीमें जुटने लगी.
4:23 बजे: टीम पुलिस फोर्स के साथ रवाना हुई.
4:30 बजे टीम मलिक के बगीचे पर पहुंची.
4:40 बजे: धीरे-धीरे लोग अतिक्रमण स्थल पर जुटने लगे.
4:42 बजे: लोगों ने टीम को लेकर विरोध शुरू किया.
4:44 बजे: उपद्रवियों ने पुलिस द्वारा लगाए बैरिकेड हटाना शुरू कर दिया.
4:51 बजे: ध्वस्तीकरण करने गई जेसीबी रोकी. हंगामा शुरू हुआ और पत्थरबाजी हुई.
5:17 बजे: अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शरू की. इसके साथ ही उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला किया.
5:24 बजे: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आसू गैस के गोले दागे.
5:35 बजे: उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगाई.
6:30 बजे: उपद्रवियों ने थाने का घेराव कर आग लगाई.
7:00 बजे: घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा.
7:30 बजे: सीएम ने बैठक की. दंगाइयों के साथ सख्ती से निपटने के आदेश दिए.
7:48 बजे: शहर में कर्फ्यू
7:55 बजे: उधमसिंह नगर से और फोर्स हल्द्वानी पहुंची.
8:00 बजे: इंटरनेट सेवा बंद.
9 फरवरी को क्या-क्या हुआ?
राज्य में हाई अलर्ट जारी हुआ.
डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
पुलिस थाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के संबंध में चार आरोपियों की गिरफ्तार हुई.
बनभूलपुरा में हिंसा के बाद हालात का जायजा लेने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमन हल्द्वानी पहुंचे.
शाम 4.40 बजे मुख्यमंत्री धामी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे.
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा, "मुख्य सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के साथ मैंने यहां पर सबसे पहले बैठक की और उसके बाद हिंसा में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की. फिर हमने घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया. जिला प्रशासन से मिले फीडबैक के बाद हमारी दो प्राथमिकताएं हैं. 24 घंटे के भीतर हल्द्वानी शहर में सामान्य स्थिति बहाल करना और दूसरा- सभी उपद्रवियों की पहचान करना और उनके खिलाफ कार्रवाई करना है.''