Uttarakhand News: देवभूमि उत्तराखंड में एक शख्स को मछली पकड़ना भारी पड़ गया. दरअसल शख्स ने उत्तराखंड की राज्य मछली गोल्डन महाशीर का शिकार किया. अब शख्स के खिलाफ परमिट का गलत इस्तेमाल करने का मामला दर्ज हुआ है. यूं तो मछली पकड़ने पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होती लेकिन यहां बात गोल्ड महाशीर की है. विदित हो कि सरकार द्वारा गोल्डन महाशीर का संरक्षण किया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनहरी दिखने वाली यह मछली उत्तराखंड में पाई जाने वाली मछली है. जिस मामले में कार्रवाई हुई है ये कुछ दिन पुराना है जिसकी जानकारी बाद में सामने आई. मामला चंपावत का है जहां बीते 9 नवंबर को यह घटना हुई. महिला मंगल दल की शिकायत पर एसडीएम द्वारा यह कार्रवाई की गई. मामले में जांच जारी है. पुलिस ने शख्स की पहचान आसिफ रजा खान के रूप में की है.


आपको बता दें कि इंटरनेशनल यूनियन फोर कंजर्वेटिव आफ नेचुरल ने वर्ष 2010 में उत्तराखंड राज्य मछली गोल्डेन महाशीर के प्रदेश में विलुप्तप्राय होने की घोषणा की थी. इस मछली की लंबाई लगभग नौ फिट एवं वजन 54 किलोग्राम होता है. राज्य में इसके शिकार पर प्रतिबंध है.


यह भी पढ़ें-
Almora News: मनोज बाजपेयी को जमीन का सौदा पड़ा महंगा, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया नोटिस


Haldwani News: हल्द्वानी में प्रशासन की कार्रवाई का लोगों ने किया विरोध, अधिकारियों से हुई नोंकझोक