Pithoragarh Army Bharti: पिथौरागढ़ में आर्मी भर्ती में मची भगदड़, कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Agniveer Army Bharti: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार को सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई. लेकिन इस दौरान 20 हजार से ज्यादा युवाओं की भीड़ भर्ती स्थल का गेट तोड़कर अंदर आने की कोशिश करने लगी. पढ़िए पूरी खबर ...
Pithoragarh News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार को सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई. यहां बुधवार को सेना भर्ती प्रक्रिया के दौरान 20 हजार से ज्यादा युवाओं ने गेट तोड़कर भर्ती स्थल में घुसने की कोशिश की. जब पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चलाईं. पुलिस के लाठी चलाने के बाद ही वहां पर भगदड़ मच गई. जिसमें दो युवक घायल हो गए.
घायलों को लेकर गए अस्पताल
दोनों घायल युवकों को एंबुलेंस से पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल लाया गया. गंभीर रूप से घायल युवक बुलंदशहर के मेहताबनगर का 17 साल का युवराज है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया. तो वहीं दूसरे घायल युवक मनीष के सिर में चोट आई थी. जिसके बाद उसे टांके लगाने के साथ मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी गई. भगदड़ के दौरान सेना का गेट भी टूट गया. जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से सहारा देकर रोका गया. घटना स्थल पर युवाओं के जूते और फटे बैग बिखरे हुए थे.
चार जिलों से भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया
पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए कुमाऊं के चार जिलों से भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. जिससे क्षेत्र की परिवहन व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गईं. पिथौरागढ़ पहुंचने के लिए युवाओं को ढाई सौ किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ा. जिससे सभी व्यवस्थाएं विफल हो गईं.
अधिकारियों को हुई मुश्किल
कानून-व्यवस्था को संभालने में प्रशासन के अधिकारी मुश्किल में पड़ गए. पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून जाने वाली बसों में यात्रियों को बैठने का स्थान नहीं मिल पा रहा था. जिसके बाद पिथौरागढ़ नगर के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश भी घोषित करना पड़ा.
और पढ़ें - हल्द्वानी में प्रशासन की कार्रवाई का लोगों ने किया विरोध, अधिकारियों से हुई नोंकझोक
और पढ़ें - मनोज बाजपेयी को जमीन का सौदा पड़ा महंगा, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया नोटिस
उत्तराखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं Latest Nainital News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!