वाराणसी: वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे के पहले कुछ शरारती तत्वों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोत दी. आसामाजिक तत्वों की इस हरकत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने ऐसे शरारती तत्वों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, वाराणसी के मैदागिन चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा लगी हुई है. रात में कुछ शरारती तत्वों ने प्रतिमा पर कालिख पोत दी. सुबह जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसका पता चला तो वह आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग की. 


Video: लेजर शो के साथ पीएम मोदी पहली बार ऐसी कलाकृतियां भी देखेंगे


अजय कुमार लल्लू ने की कार्रवाई की मांग 
इस मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान तक गवां दी. बनारस में उनकी प्रतिमा के साथ यह कृत्य दुःखद एवं निंदनीय है. सरकार से अपील है ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई कर लगाम लगायें. उन्होंने यह भी लिखा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगा. 



दूध से किया गया अभिषेक 
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूर्ति की कालिख साफ की. इसके बाद दूध से नहलाकर शुद्धिकरण किया गया. कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया. वहीं कांग्रेस नेता राघवेंद्र चौबे ने 48 घंटे के अंदर मामले की जांच कर दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इतने समय में अराजक तत्वों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी धरना-प्रदर्शन करेगी. 


Video: 2:30 मिनट के लेजर शो में ऐसी खासियत दिखेगी बाबा विश्वनाथ की नगरी की


WATCH LIVE TV