BHU में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स पढ़ेंगे वैदिक विज्ञान, नए सत्र से शुरू होगा कोर्स
आधुनिकता की शिक्षा लेने के साथ ही काशी हिन्दू विश्विद्यालय के वैदिक विज्ञान संकाय में आईआईटी के छात्रों को संस्कृति की भी शिक्षा दी जाएगी, जिससे आने वाले दिनों में न सिर्फ छात्र टेक्नोलॉजी के बारे में जान सकेंगे बल्कि ऋषि परपंरा के बारे में भी उन्हें जानकारी मिल सकेगी.
वाराणसी: वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अब इंजीनियरिंग के प्रोफेसर छात्रों को वेद पढ़ाएंगे. बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र में नए सत्र से 'वैदिक इंजीनियरिंग और इंस्ट्रूमेंटेशन' कोर्स की शुरुआत होगी. इसमें इंजीनियरिंग के प्रफेसर छात्रों को नौका शास्त्र, धातु विज्ञान, विमान विद्या, सूर्य विज्ञान के साथ ही जल शोधन जैसे विषयों पर रिसर्च कराएंगे. इसके साथ ही छात्रों को वेद और संस्कृत की शिक्षा भी देंगे.
'विराट की अन्वी, धोनी की जीवा' कई स्टार क्रिकेटर हैं क्यूट बेटियों के पिता, देखिए PHOTOS
अगले सत्र से शुरू होगा डिप्लोमा एवं पीजी प्रोग्राम
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैदिक विज्ञान केंद्र में आईआईटी के छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की शिक्षा दी जाएगी, जिसके लिए एक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है. वहीं डिप्लोमा एवं पीजी अगले सत्र से शुरू किया जाएगा. इन कोर्स में साइंस के स्टूडेंट अब वेद शिक्षा के माध्यम से संस्कृति से जुड़ेंगे. बता दें कि केंद्र में नए सत्र से शुरू होने वाले नए कोर्स को पढ़ाने के लिए असिस्टेंट प्रफेसर के पदों पर नियुक्ति भी की जाएगी.
Video: भैंसे को दिखा रहा था काला कपड़ा, जो हाल किया हुआ, खुद देख लीजिए
वैदिक विज्ञान केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि," इसमें तीन और पीजी के पाठ्यक्रम तैयार हो रहे हैं. एक यूजी का कोर्स तैयार हो चुका है. एक विषय वैदिक साइंस प्रौद्योगिकी और वैदिक योग विज्ञान में मूलत: पीजी और शोध के कार्य होंगे. केंद्र में नए सत्र से नए कोर्स चलाए जाएंगे. इसके लिए असिस्टेंट प्रफेसर के पदों पर नियुक्ति भी की जाएगी."
Video: दुकान का ताला तोड़ने के लिए चोर लेकर आए थे गैस कटर और फिर...
वेदों से होगी मौसम की गणना
बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र में वेदों के आधार पर मौसम की गणना भी की जाएगी. प्रोफेसर उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हमारे सनातन धर्म में ज्योतिष, अंक शास्त्र के साथ वेदों के आधार पर पुराने समय में ऋषिगण मौसम की सटीक गणना करते थे. उन्हीं पद्धतियों के आधार पर नवनिर्मित भवन में वेदों के आधार पर मौसम की सटीक गणना भी की जाएगी.
ये शख्स रखेगा विराट-अनुष्का की बेटी का नाम!
पीएम मोदी ने दी है सौगात
काशी हिंदू विश्वविद्यालय को पीएम मोदी ने वैदिक विज्ञान केंद्र की सौगात दी है. बता दें कि पीएम मोदी ने ही इस भवन का शिलान्यास किया और फिर भवन निर्माण के बाद उसका लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद भवन में शोध कार्यों के लिए हाईटेक लैब बनाने का काम जारी है.
आप MLA सोमनाथ भारती गिरफ्तार, कहा था- 'UP के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं'
वैसे तो धार्मिक नगरी काशी वेद और संस्कृति को अपने मे समेटे हुए है, पर बीएचयू में छात्रों को वेद की शिक्षा दिए जाने से न सिर्फ स्टूडेंट्स हमारी संस्कृति को विज्ञान के साथ जान सकेंगे बल्कि महामना के सपने को भी साकार कर सकेंगे.
WATCH LIVE TV