Noida News: दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही यहां के रहने वाले लोगों को एक और एक्सप्रेस वे का की सौगात मिल सकती है. नोएडा प्राधिकरण यमुना पुस्ते पर सेक्टर-94 कालिंदी कुंज से ग्रेटर नोएडा तक एक्सप्रेसवे बनाने जा रहा है. इसके लिए प्राधिकरण ने फिजिबलिटी रिपोर्ट तैयार कर ली कर ली है. इस सप्ताह इस रिपोर्ट को  एनएचएआई भेंज दिया जाएगा. बताते चलें कि यमुना पुस्ते को चौड़ा करके इसके ऊपर एलिवेटिड रोड भी बनाया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि यह रिपोर्ट इस सप्ताह एनएचएआई को भेज दी जाएगी. यहां एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा या यमुना पुस्ते को चौड़ा किया जाएगा, यह फैसला एनचएआई को लेना है. इस योजना के तहत यमुना पुस्ते को ग्रेटर नोएडा और  यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम किया जाएगा. जल्द ही इसका काम भी शुरू हो सकता है. इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है. नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ की अध्यक्षता में गठित समिति ने पिछले महीने मौके पर जाकर सर्वे किया था. इसके बाद एसीईओ ने इस प्रस्तावित परियोजना को लेकर व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे. 


यह भी पढ़े- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर का ये मॉडल ताजमहल से भी खूबसूरत, सोने-चांदी और हीरों से करोड़ों में हुआ तैयार