देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन के पांचवें चरण के लिए नई गाइडलान्स जारी कर दी हैं. एक ओर जहां राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार पहुंच गया है, तो वहीं रेड और ऑरेंज जोन वाले इलाकों में दुकानों के खुलने का नया वक्त तय कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, उत्तराखंड के रेड जोन वाले इलाकों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुलेंगे. वहीं, ऑरेंज व ग्रीन जोन में अब सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. रेड जोन वाले इलाकों में वाहनों के लिए पास जरूरी होगा. वहीं, उत्तराखंड में आने-जाने वालों को भी ऑनलाइन पास बनवाना जरूरी होगा.


ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार में मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव, अब कई मंत्रियों को कराना पड़ेगा टेस्ट


 


कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 105 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 907 हो गया है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को नैनीताल में 31, देहरादून में 24, उधम सिंह नगर में 20, अल्मोड़ा में कोरोना के 18 केस सामने आए. जबकि चंपावत में 4, टिहरी में 3, हरिद्वार-चमोली में 2-2 और उत्तरकाशी में कोरोना का एक मरीज मिला.