त्रिवेंद्र सरकार में मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव, अब कई मंत्रियों को कराना पड़ेगा टेस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand689081

त्रिवेंद्र सरकार में मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव, अब कई मंत्रियों को कराना पड़ेगा टेस्ट

सतपाल महाराज में कोरोना की पुष्टि के बाद अब राज्य के कई दूसरे मंत्रियों को भी कोरोना टेस्ट करवाना पड़ेगा.

फाइल फोटो.

देहरादून: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पूरे मंत्रिमंडल में हड़कंप मच गया है. दरअसल, वो हाल ही 29 मई को हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पर्यटन मंत्री के सैंपल की जांच प्राइवेट लैब में करवाई गई. जिसके बाद आज सतपाल महाराज के साथ-साथ उनके स्टॉफ में शामिल कई लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले कोरोना संक्रमण के 53 नए मामले, राज्य में अब 692 एक्टिव केस

सतपाल महाराज में कोरोना की पुष्टि के बाद अब राज्य के कई दूसरे मंत्रियों को भी कोरोना टेस्ट करवाना पड़ेगा. दरअसल, सतपाल महाराज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. जिसमें कई मंत्री और अधिकारी मौजूद थे. कैबिनेट की बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री हरक सिंह रावत, मंत्री मदन कौशिक शामिल थे. साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी भी कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे थे. जिसमें सूबे के सबसे बड़े अधिकारी यानी मुख्य सचिव भी मौजूद थे.

मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने उनके सर्कुलर रोड स्थित आवास के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इस क्षेत्र में पूरी तरह से आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. केवल प्रशासन द्वारा चलाई जा रही मोबाइल वैन के जरिए जरूरी सामान की आपूर्ति की जाएगी.

Trending news