Principal Bharti 2023 : प्रदेश के सभी सहायता प्राप्‍त माध्‍यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की भर्ती होगी. यूपी सरकार ने खाली पड़े सभी प्रधानाचार्यों के पदों को भरने का निर्णय किया है. इसके बाद शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

60 फीसदी स्‍थायी पद खाली 
दरअसल, लंबे समय से प्रदेश के एडेड स्‍कूलों में करीब 60 फीसदी प्रधानाचार्यों का पद खाली पड़ा था. अब योगी सरकार ने सहायता प्राप्‍त स्‍कूलों में शिक्षकों के तबादले के बाद इन पदों को भरने का निर्णय लिया है. इसके बाद प्रदेश भर के 4512 एडेड स्‍कूलों में प्रधानाचार्यों की भर्ती की उम्‍मीद जगी है. 


जरूरी कामकाज हो रहा था प्रभावित 
बता दें कि इन प्रधानाचार्यों के पद खाली होने पर कार्यभार देकर प्रबंधन का कार्य किया जा रहा था, लेकिन स्‍थायी प्रधानाचार्य ना होने पर कई जरूरी फैसले लेने से वंचित रह जाते थे. इसके चलते कामकाज प्रभावित हो रहा था. पिछले साल ही सरकार ने इन पदों को भरने का निर्देश दिया था, लेकिन भर्ती के पहले ही मामला कोर्ट में चला गया था. अब नए सिरे से स्‍थायी प्रधानाचार्यों की भर्ती की जाएगी. 


कैसे बनेंगे प्रिंसिपल 
बता दें कि स्कूल में प्रिंसिपल बनने के लिए बीएड की डिग्री जरूरी होती है. इंटीग्रेटेड बीए करने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए पात्र होते हैं. वहीं जो उम्मीदवार डीएड करते हैं, वे प्राइमरी स्कूलों में प्रिंसिपल बनने के लिए पात्र होते हैं. इसके अलावा प्रिंसिपल की पोस्ट पाने के लिए 5-10 साल का एक्सपीरियंस होना भी जरूरी होता है. साथ ही एमएड करने पर भी स्कूल प्रिंसिपल की नौकरी मिल सकती है.


Krishna Janmashtami 2023: कारागार में बनी पोशाक पहनेंगे कन्हैया, जन्माष्टमी पर बांके बिहारी को निहारते रह जाएंगे