Agniveer recruitment rally, Indian Army Agniveer Bharti 2024: मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ द्वारा 24 जून से अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर अग्निवीर भर्ती रैली होगी जिसके लिए अलग-अलग श्रेणी के लिए दिन भी अलग-अलग ही तय किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 जून 2024-  
अग्निवीर ट्रेड्समैन(10वीं पास) के साथ ही अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) की श्रेणी के लिए ये हैं तय जिले--
अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या
बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर
महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली
प्रतापगढ़, सुल्तानपुर
संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर.


25 जून 2024-
अग्निवीर कार्यालय सहायक-एसकेटी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए जिन जिलों के लिए भर्ती रैली तय है- 
अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या
बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज
प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़
सुल्तानपुर, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर।


26 जून 2024
अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली जिन जिलों के लिए तय है-
अम्बेडकरनगर, बस्ती और महराजगंज
 
27 जून 2024--
अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती जिन जिलों के लिए भर्ती रैली तय है-
कुशीनगर, कौशांबी, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर 


और पढ़ें- Government Jobs: मेडिकल कॉलेज में 1017 टीचर के पदों पर बंपर भर्ती, 582 असिस्टेंट प्रोफेसरों की वैकेंसी
 
28 जून 2024--
जिन जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती रैली तय है--
सुल्तानपुर और प्रयागराज


29 जून 2024--
अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती जिन जिलों के लिए तय है- 
प्रतापगढ़ और अमेठी


30 जून 2024--
अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती रैली जिन जिलों के लिए तय है- 
अयोध्या व रायबरेली लिए 


एक व दो जुलाई 2024--
मेडिकल परीक्षण किया जाएगा.