CTET 2024 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का एडमिट कार्ड जारी होने वाला है. जुलाई 2024 सत्र के लिए 7 जुलाई को परीक्षा होनी है. आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. माना जा रहा है कि शुक्रवार शाम तक सीबीएससी सीटेट का प्रवेश पत्र जारी कर सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज जारी हो सकता है एडमिट कार्ड 
सीबीएसई परीक्षा से दो दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता आ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि पांच जुलाई तक एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. 7 जुलाई को होने वाली CTET Exam में दो पालियों में पेपर कराए जाएंगे. 
पहली पाली में पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक शिक्षण पात्रता के लिए और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाएगी. 


किस शहर में होगी परीक्षा 
बता दें कि इससे पहले सीबीएससी ने एग्‍जाम सिटी इंटीमेशन स्‍लिप जारी कर दिया था. इसमें अभ्‍यर्थियों के परीक्षा सेंटर किस शहर में जाएगा, उसकी जानकारी दी गई थी. अब अभ्‍यर्थियों को ए‍डमिट कार्ड का इंतजार है. एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्‍यर्थी अपने परीक्षा सेंटरों की ओर रवाना होने लगेंगे. 


ऐसे डाउनलोड करें CTET Admit Card 
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्‍यर्थी को सबसे पहलले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सीटीईटी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा. यहां सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक देखें. इसके बाद सीटीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. लॉगिन संबंधी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. सीटीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. 


यह भी पढ़ें : प्रिंटिंग प्रेस-प्रश्नपत्र से लेकर ओएमआर शीट तक बड़ा बदलाव, यूपी में पेपर लीक पर नई गाइडलाइन तैयार