Business At Small Level: घर से लेकर दुकान, मेट्रो से लेकर रेलवे स्टेशन तक पर लोग सुरक्षा के लिहाज से CCTV कैमरे लगाना चाहते हैं. लोग सुरक्षा के प्रति सजग हैं और इसी हिसाब से अनुमान लगाया जा सकता है कि सीसीटीवी मार्केट की ग्रोथ आने वाले समय में बढ़ने वाला है. ऐसे में CCTV कैमरे का बिजनेस पैसे कमाने का एक बेहद आकर्षक जरिया हो सकता है. इसकी खास बात ये है कि इस बिजनेस को महज 50,000 से 2 लाख रुपये के करीब निवेशकर खड़ा किया जा सकता है और लाखों की कमाई की जा सकती है. वैसे आपको इस बारे में पहले एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए. हालांकि ये जरूर है कि इस बिजनेस के लिए मार्केटिंग अच्छी की जाए. एक इंस्‍टॉलेशन के लिए कर्मचारी रखिए और दनादन CCTV कैमरे का बिजनेस चलाइए. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीसीटीवी कैमरों के प्रकार 
सीसीटीवी कैमरा एक क्‍लोज सर्किट सिस्‍टम है. सीसीटीवी कैमरे के कई प्रकार है जैसे 
डोम सीसीटीवी कैमरा- डोम सीसीटीवी कैमरा जो आमतौर पर घरों, कैसीनो से लेकर रिटेल स्‍टोर व रेस्तरां के भीतर निगरानी के लिए लगाया जाता. इस कैमरे की कीमत 1,500 से 2000 रुपये तक हो सकती है. 
पीटीजेड सीसीटीवी कैमरा- यह कैमरा पैन-टिल्ट-जूम स्टाइल के होते हैं जो सर्विलांस के वक्त दाएं-बाएं घुम सकते हैं और जूम भी किया जा सकता है. गोदाम या रक्षा प्रतिष्ठानों की निगरानी में इन कैमरों को लगाया जाता है जोकि 30,000-35000 रुपये में मिल सकते हैं. 
डे/नाइट कैमरा: डे/नाइट कैमरा दिन की अच्छी लाइट में कलर रेकॉर्डिंग कर पाते हैं और रात में ब्लैक एंड व्‍हाइट रिकॉर्डिंग करते हैं. 'इंफ्रारेड कट फिल्टर' वाले ये कैमरे 24 घंटे निगरानी के लिए अच्छे हैं. यह कैमरा आपको 2,500 से 3,500 में मिल जाएगा.
बुलेट कैमरा: बुलेट कैमरा धूल, मिट्टी, बारिश, ओले जैसी हालत में भी काम करता है और 1400 से 2400 रुपए के खर्च में इसे खरीदा जा सकता है. 


सीसीटीवी कैमरे इन कंपनियों में उपलब्ध 
सीसीटीवी कैमरे खरीदने का मन हो तो आप गैर आईपी सेगमेंट में सीपी प्लस, दहुआ से लेकर प्रामा हिक्विजन जैसे कंपनियों के कैमरे देख सकते हैं आईपी सेगेमेंट में आपके सामने एक्सिस कम्युनिकेशन, बॉश से लेकर पैनासोनिक, हनीवेल, जैसी कंपनियों का विकल्प है.


1. सही जमीन या स्थान का चुनाव करें
2. अपने बिजनेस के लिए यूनिक नाम चुने
3. सीसीटीवी कैमरे बिजनेस के लिए जरूरी मशीनों की व्यवस्था करे
4. कच्चे माल की व्यवस्था- ध्यान दें कि कच्चे माल (Raw materials) जैसे- हार्ड डिस्क, PCBs with electronics, मेटालिक केस विथ क्लैंपस, कनेक्टिंग केबल से लेकर कंपोनेंटस, डिस्प्ले कम कंट्रोल पैनल (Display less control panel), इलेक्ट्रॉनिक् कनेक्टर्स या स्विच के साथ ही सॉकेट, सोल्जर सॉफ्ट, स्क्रू, पैकिंग मटेरियल जैसी चीजों की जरूर पड़ती है. तो इसे रखने की भई व्यवस्था कर लें. 
5- अपने बिजनेस की मार्केटिंग करें- आप चाहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन जो तरीके से अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं.
6- जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन- Firm Registration, GST Registration, Trade License, MSME/SSI Registration


और पढ़ें- UP Police Bharti Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल एग्जाम में लड़कियां न करें ये गलतियां, 20 हजार सीटें हैं दांव पर 


और पढ़ें- UKSSSC Bharti 2024: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, सीएम धामी ने उत्‍तराखंड में खोला नौकरी का पिटारा