CTET january 2024: खुशखबरी! बढ़ गई सीटीईटी जनवरी परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जनवरी 2024 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. यहां जानिए इसके लिए आप कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
CTET January 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जनवरी 2024 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 3 नवंबर से हो चुकी है. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ctet.nic.in पर विजिट करना होगा.
CTET January 2024: कब होगी परीक्षा
सीबीएसई द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा. देशभर के 135 शहरों में एग्जाम के लिए सेंटर बनाए गए हैं, जहां दो शिफ्ट में करीब 20 भाषाओं में परीक्षा होगी. पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. जबकि पेपर 2 दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा.
बता दें कि क्लास 1 से लेकर 5 तक शिक्षक बनने वालों को पेपर-1 देना होगा. वहीं, पेपर-2 उन उम्मीदवारों को देना होगा जो कक्षा 6 से 8 तक शिक्षक बनना चाहते हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें.
CTET January 2024: एग्जाम फीस
सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के जो उम्मीदवारों केवल एक पेपर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको 1000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा जबकि दोनों पेपर देने के लिए यह शुल्क 1200 रुपये हैं. एससी/एसटी, PWD उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क है जबकि दोनों पेपर के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान आप क्रेडिट/डेबिट, नेटबैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.
CTET January 2024: नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से करें अप्लाई
- सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए सीटीईटी जनवरी 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरें और फीस का भुगतान करें.
- भविष्य की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.