IB ACIO Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2/एग्जीक्यूटिव  पदों पर भर्ती (IB ACIO Recruitment 2023) के आवेदन का आखिरी मौका है. 15 दिसंबर यानी आज इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है. बता दें कि इस भर्ती के लिए कुल 995 पदों को भरा जाएगा. नीचे देखें भर्ती से जुड़ी डिटेल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IB ACIO Recruitment 2023: कुल 995 पदों पर होगी भर्ती
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2/एग्जीक्यूटिव के कुल 995 पद भरे जाएंगे. ऑफिशियल  mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 995 पदों में 377 पद अनारक्षित हैं, ओबीसी-NCL के लिए 222, एससी के लिए 134, एसटी के लिए 133, EWS के लिए 129 पद आरक्षित हैं.


IB ACIO Recruitment 2023: 15 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट
आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. 25 नवंबर 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. बता दें कि 15 दिसंबर तक ऑनलाइन फीस का पेमेंट और 19 दिसंबर तक एसबीआई चालान मोड से फीस का भुगतान कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती से जुड़ी शर्तों को जरूर पढ़ लें. गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. 


IB ACIO Recruitment 2023: पात्रता से जुड़ी शर्तें
जो उम्मीदवार असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2/एग्जीक्यूटिव  पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनका किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 27 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान है.