Indian Navy Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में ड्रॉफ्ट्समैन, ट्रेड्समैन, चार्जमैन समेत कई पदों नौकरी निकली है. इंडियन नेवी द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख नजदीक है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नौसेना ने इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट  joinIndiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीचे आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट 
नोटिफिकेशन के मुताबिक 18 दिसंबर 2023 से आवेदन शुरू हो चुके हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinIndiannavy.gov.in पर विजिट करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए आखिरी तारीख बीतने से पहले ही अप्लाई कर लें. 


910 पदों पर होगी भर्ती
इंडियन नेवी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 910 पदों पर भर्ती की जानी है. इसमें ट्रेड्समैन मेट (पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी नौसेना कमान) के 610 पद, सीनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंस्ट्रक्शन, कार्टोग्राफिक और आर्मामेंट) - 258 पद, चार्जमैन (गोला बारूद कार्यशाला और फैक्टरी) के 42 पद शामिल हैं. 


एग्जाम फीस और पात्रता
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनको 295 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, इसे ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं. हालांकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक और महिलाओं को कोई एग्जाम फीस नहीं देनी होगी. बता दें कि उम्मीदवारों का सिलेक्शन अप्लीकेशन फॉर्म की स्क्रीनिंग के बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. यह भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी दी गई है. 


Indian Navy Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता 
ट्रेड्समैन मेट के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और आईटीआई है. चार्जमैन के लिए, संबंधित विषय में बी.एससी./डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए, जबकि वरिष्ठ ड्राफ्ट्समैन के पास संबंधित विषय में आईटीआई/डिप्लोमा होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.