लखनऊ : उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए  प्राइवेट कंपनियों में नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर है. हाईस्कूल पास इण्डटमीडिएट, कौशल विकास प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक या बीबीए, बीसीए, एमबीए और आईटीआई करने वालों प्रतिष्ठित प्राइवेट कंपनियों में नौकरियांं हासिल कर सकते हैं. लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 3 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इसमें 10 हजार से अधिक लोगो को नौकरियां देने के लिए टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प लि, एयरटेल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां आ रही हैं. रोजगार मेला में आने वाली 73 कंपनियां  8,000 से 45,000 रुपये तक की नौकरी देंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आठ हजार से 45 हजार रुपये प्रति माह का जॉब ऑफर'
प्रिंसिपल राजकुमार यादव के मुताबिक  इस जॉब फेयर में आने वाली कंपनियां अभ्यर्थियों को आठ हजार से लेकर 45 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन पर नौकरियों का ऑफर देंगी. इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 3 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से पहले अपने सभी सेक्टर डॉक्यूमेंट व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा. ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर एमए खां के मुताबिक  ''इस जॉब फेयर में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, कौशल विकास प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.


जॉब फेयर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.'' उन्होंने बताया कि ''अभ्यर्थी अपने योग्यता के अनुसार, जॉब फेयर में आई कंपनियों की लिस्ट बनाकर वहां पर अलग-अलग अप्लाई भी कर सकते हैं. इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों के पर्ची को लेकर उसे सभी कंपनियों के साथ शेयर भी किया जाएगा.'' उन्होंने बताया कि ''जॉब फेयर में कई कंपनियां ऑन द स्पॉट अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेकर उन्हें वहीं पर ऑफर लेटर भी देंगी.'' 


यह भी पढ़ें: नैमिष से लखनऊ के बीच चलेगी इलेक्ट्रिक बस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी सौगात


यह कंपनियां प्रमुख कंपनी ऑफर करेंगी जॉब्स
टाटा मोटर्स लि. लखनऊ, हीरो मोटोकॉर्प लि, फुरुकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्रा. लि., जय भारत मारुती, अहमदाबाद, लावा इंटरनेशनल लि., याजाकी इंडिया लि., हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., स्विगी जोमैटो, लखनऊ, सीएनएच इंडस्ट्रियल प्रा. लि., मिकी फोन प्रा. लि., अल्फासाइन टेक्नोलॉजी प्रा. लि., साई ऑटो कंपोनेंट्स प्रा. लि., ईपीएल लि., गुजरात, रॉकमैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लुधियाना, इंड-स्फिंक्स लिमिटेड, लुधियाना, माइक्रोमैक्स मोबाइल (भगवती प्रोडक्ट्स लि.), भिवाड़ी, एयरटेल लि., लखनऊ, सारथी मोटर्स लि., लखनऊ, आलसेक टेक्नोलॉजी लि., सहाना क्लोथिंग, तिरुपुर, पेटीएम प्रा. लि., रेडिएंट पॉलिमर्स प्रा. लि., अहमदाबाद, सम्वर्धन मोथरसन ऑटो कंपोनेंट्स, एलआरपी कैप्टिवेटर्स प्रा. लि., यूके.बी. इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि., अमेजन, अहमदाबाद, स्टाफ एवं टेक्नोलॉजी प्रा. लि., श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, लखनऊ, गोकुलदास एक्सपोर्ट्स लि., वेलस्पन इंडिया प्रा. लि.


PM Modi: 'राम राम भाईयों' वाले अंकित के साथ पीएम मोदी ने की सफाई, वीडियो हुआ वायरल